Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

‘न्यूज़क्लिक’ के पत्रकारों पर पुलिसिया कार्रवाई के ख़ि‍लाफ़ बनारस में खड़ा हुआ काशी पत्रकार संघ 

बनारस के पत्रकार 16 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय कार्यालय पर विरोध दर्ज कराएंगे। पुलिसिया उत्पीड़न के ख़ि‍लाफ़ बनारस के सभी पत्रकार संगठन लामबंद होकर पीएम दफ्तर में ज्ञापन देने जाएंगे।
Journalists

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस स्थित काशी पत्रकार संघ ने ‘न्यूजक्लिक’ के पत्रकारों पर पुलिसिया कार्रवाई की कड़ी आलोचना की है। देश भर में पत्रकारों के उत्पीड़न की बढ़ती घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए काशी पत्रकार संघ की आपात बैठक में पत्रकारों के उत्पीड़न की घटनाओं पर रोक लगाने और उनकी सुरक्षा की मांग की गई। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा, ''कलम की आजादी पर हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।''

बनारस के मैदागिन स्थित पराडकर स्मृति भवन के आरआर खाडिलकर कक्ष में काशी पत्रकार संघ के सदस्यों की आपात बैठक में समाचार पोर्टल ‘न्यूजक्लिक’ से जुड़े पत्रकारों पर पुलिसिया कार्रवाई और उनके इलेक्ट्रानिक उपकरणों को जब्त करने की कार्रवाई की निंदा की गई। बैठक में उपस्थित पत्रकारों ने कहा कि ‘न्यूजक्लिक’ के पत्रकारों पर कार्रवाई अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला है। पत्रकारों के जब्त लैपटाप, मोबाइल और पत्रकारिता के लिए उपयोग में लाए जाने वाले इलेक्ट्रानिक उपकरणों को तत्काल लौटाने की मांग की गई।

बैठक में कहा गया, ''पत्रकारों और न्यूज़क्लिक से जुड़े लोगों के घरों पर छापेमारी बेहद चिंताजनक है। ये छापे मीडिया पर लगाम लगाने की एक और कोशिश है। किसी भी मामले की जांच में डराने-धमकाने का माहौल नहीं बनना चाहिए। अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, असहमति और आलोचनात्मक आवाज़ों को उठाने पर रोक नहीं लगनी चाहिए। गैरकानूनी गिरफ़्तारियां और बाद में फ़र्जी आरोप लगाया जाना चिंताजनक है। काशी पत्रकार संघ वरिष्ठ पत्रकारों, वैज्ञानिकों, टिप्पणीकारों और स्तंभकारों के घरों और न्यूज़क्लिक पर छापेमारी की सख़्ती से आलोचना करता है।”

काशी पत्रकार संघ ने पत्रकारों का उत्पीड़न रोकने, न्यूजक्लिक के पत्रकारों के खिलाफ कार्रवाई पर विरोध दर्ज कराने और पत्रकारों के जब्त किए गए उपकरणों को लौटाने की मांग को लेकर आगामी 16 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे वाराणसी के पत्रकार, प्रधानमंत्री के संसदीय कार्यालय (जवाहर नगर कालोनी) पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को संबोधित ज्ञापन सौंपेगे। इस बाबत राष्ट्रपति और सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को अनुरोध-पत्र भेजकर इस मामले में हस्ताक्षेप करने की मांग की गई।

काशी पत्रकार संघ ने जिले के सभी पत्रकार संगठनों, स्वतंत्र पत्रकारों, स्तंभ लेखकों और विचारकों से अपील की है कि 16 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे गुरुधाम कालोनी चौराहा पर एकत्र होकर एकजुटता प्रदर्शित करें। काशी पत्रकार संघ की बैठक में काशी पत्रकार संघ के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप कुमार, विकास पाठक, राजनाथ तिवारी, सुभाष चद्र सिंह के अलावा एके लारी, राजेश राय, गोपाल मिश्र, आर संजय, कैलाश यादव, राकेश सिंह, अरूण कुमार सिंह, शंकर चतुर्वेदी, मनोज पासवान, विजय शंकर गुप्ता, आशुतोष पांडेय, देव कुमार केशरी, विमलेश चतुर्वेदी प्रमुख रूप से उपस्थित थे। बैठक की अध्यक्षता सुरेन्द्र नारायण तिवारी और संचालन महामंत्री अखिलेश मिश्र ने किया।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest