Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

केरल : वन्यजीवों से सुरक्षा के लिए इडुक्की के गांवों में लगाई जाएगी सौर बाड़

जंगली जानवरों, विशेष रूप से हाथियों के झुंड के बढ़ते खतरे को देखते हुए, राज्य वन्यजीव विभाग ने यहां के गांवों के आसपास 21 किलोमीटर तक सौर बाड़ लगाने का फैसला लिया है।
kerala
फ़ोटो साभार: Udayavani

केरल के इडुक्की जिले में जंगल से सटे कुछ गांवों को वन्यजीवों से सुरक्षा प्रदान करने लिए सौर बाड़ लगाने का फैसला लिया गया।

जंगली जानवरों, विशेष रूप से हाथियों के झुंड के बढ़ते खतरे को देखते हुए, राज्य वन्यजीव विभाग ने यहां के गांवों के आसपास 21 किलोमीटर तक सौर बाड़ लगाने का फैसला लिया है।

वन एवं जल संसाधन मंत्रियों की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई सर्वदलीय बैठक में यह निर्णय लिया गया।

वन मंत्री ए.के. ससींद्रन ने बताया कि जाने-माने पशु चिकित्सक अरुण जकारिया के नेतृत्व में एक विशेष दल, यहां घूमने वाले आक्रामक हाथियों की समस्या से निपटने के लिए अगले दो दिनों में यहां पहुंचेगा।

मंत्री ने कहा कि निगरानी को और मजबूत बनाने के लिए इलाके में हाई-मास्ट लाइट और कैमरे लगाए जाएंगें।

बैठक में वन्यजीवों के खतरे से निपटने के लिए मौजूदा दल के साथ-साथ अतिरिक्त ‘रैपिड रिस्पॉन्स टीम’ (आरआरटी) बनाने का भी निर्णय लिया गया।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि वन्यजीव हमले के पीड़ितों को दिए जाने वाले मुआवज़े में भी दो प्रतिशत की वृद्धि करने के निर्देश दिए गए हैं। 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest