Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

महाराष्ट्र : पीने के पानी की किल्लत से जूझ रहे कई गांव!

“यहां सभी गांवों में पीने के पानी की समस्या है। सभी महिलाओं को समस्या हो रही है, उन्हें दूर-दूर से पानी लाना पड़ता है। हमारी विनती है कि पानी की इस समस्या को ख़त्म किया जाए।”
maharashtra
प्रतीकात्मक तस्वीर। PTI

गर्मी की शुरुआत होते ही देश के अलग-अलग हिस्सों से पानी की समस्या से जुड़ी ख़बरें अक्सर आती हैं। महाराष्ट्र के नासिक ज़िले के कई गांव भी पानी की समस्या से जूझ रहे हैं।

यूं तो नासिक ज़िले के कई गांवों में पानी की किल्लत है लेकिन लोगों का आरोप है कि वेलपाड़ा में समस्या बेहद ज़्यादा गंभीर है जिसकी वजह से गांव के लोगों विशेषतौर पर महिलाओं को पानी के लिए दूर-दूर तक जाना पड़ता है।

पानी से जुड़ी इस समस्या का ज़िक्र करते हुए वेलपाड़ा की सरपंच ने कहा, “यहां सभी गांवों में पानी की समस्या है मगर वेलपाड़ा गांव में समस्या ज़्यादा है। यहां पानी खराब है। सभी महिलाओं को समस्या हो रही है, उन्हें दूर-दूर से पानी लाना पड़ता है। हम लोगों की प्रशासन से विनती है कि पानी की इस समस्या को ख़त्म किया जाए।”

वहीं इसके अलावा पानी के संकट के कारण, नासिक के एक गांव की महिलाएं पुराने कुएं से पानी लाने को मजबूर हैं। नीचे दिए गए वीडियो में साफतौर पर देखा जा सकता है कि माहिलाएं रस्सी के माध्यम से कुएं से पानी निकाल रही हैं। कुएं का पानी भी गुणवत्ता की दृष्टि से ठीक नज़र नहीं आ रहा।

वहीं इस पूरी समस्या पर महाराष्ट्र के विधायी परिषद के सदस्य, श्रीकांत तारा पंडित का कहना है, “महाराष्ट्र पानी की समस्या सच में बड़ी है और पुरानी है मगर शासन और प्रशासन मिलकर इस समस्या का समाधान ढूंढ रही है...अगर आदिवासी बंधु और जनसामान्यों के कुछ विषयों को लेकर कुछ गड़बड़ी दिखती है तो इसमें 100% शासन की तरफ से कार्रवाई की जाएगी।”

आपको बता दें महाराष्ट्र में पीने के पानी की समस्या कोई नई नहीं है। महाराष्ट्र के कई हिस्सों से अक्सर पानी की समस्या और संकट की ख़बरें आती रहती हैं। पानी की उपलब्धता के साथ-साथ उपलब्ध पानी की गुणवत्ता पर भी अक्सर सवाल उठते हैं। पानी, ज़िंदगी की मूलभूत आवश्यकताओं में एक है। पानी की उचित उपलब्धता यकीनन एक बड़ा और महत्वपूर्व मुद्दा है जिसपर शासन-प्रशासन को ध्यान की ज़रुरत है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest