Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

राष्ट्रीय प्रेस दिवस: कितना आज़ाद है आज मीडिया?

“...मेनस्ट्रीम मीडिया में पत्रकारिता के स्तर में लगातार गिरावट हो रही है, ऐसे में अब कुछ गिने-चुने कोने रह गए हैं जहां पत्रकारिता हो रही है बाक़ी जगह प्रोपेगेंडा हो रहा है।”
press freedom
प्रतीकात्मक तस्वीर।

भारत के चीफ़ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कुछ समय पहले एक कार्यक्रम में कहा था कि "एक राज्य की संकल्पना में मीडिया चौथा स्तंभ है और एक लोकतंत्र का अभिन्न अंग। एक स्वस्थ लोकतंत्र में हमेशा पत्रकारिता को ऐसे संस्थान के तौर पर बढ़ावा देना चाहिए जो सत्ता से कठिन सवाल कर सके। जब प्रेस को ठीक ऐसा करने से रोका जाता है तो, किसी भी लोकतंत्र की जीवंतता से समझौता किया जाता है। अगर किसी देश को लोकतंत्र बने रहना है तो प्रेस को आज़ाद रहना चाहिए।"

चीफ़ जस्टिस कहते हैं कि "प्रेस को आज़ाद रहना चाहिए" लेकिन क्या मौजूदा दौर में हम ऐसा मान सकते हैं? पत्रकारों ने हर दौर में अलग तरह की चुनौतियों का सामना किया है, लेकिन भारतीय मीडिया इस वक़्त जिस दौर से गुज़र रही है वो इतिहास के पन्नों में दर्ज हो रहा है। ये वो दौर है जब पत्रकार अपनी जान जोखिम में डालकर ख़बर कर रहे हैं, खोजी पत्रकारिता तो क़रीब-क़रीब ख़त्म ही हो गई है और जो गिने-चुने स्वतंत्र मीडिया संस्थान ख़बर को ख़बर के तौर पर पेश करने का 'जोखिम' उठा रहे हैं उन्हें UAPA ( Unlawful Activities ( Prevention) Act) जैसे कानून का सामना करना पड़ रहा है। (गौरतलब है कि UAPA एक आतंकवाद-विरोधी कानून है और इसके तहत गिरफ़्तारी होने पर ज़मानत मिलना बेहद मुश्किल होता है।)

साल 2023 में जब 'वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम इंडेक्स' की रैंकिंग जारी हुई तो भारत 11 पायदान फिसलकर 180 देशों की लिस्ट में 161 वें नंबर पर नज़र आता है। 'रिपोर्टर्स विदाउट बॉर्डर्स' नाम की संस्था जिसकी शॉर्ट फॉर्म को RSF कहते हैं इस इंडेक्स को तैयार करती है। ये अंतरराष्ट्रीय संस्था पांच कैटेगरी के साथ ही कुछ और पैमानों के आधार पर इंडेक्स तैयार करती है। RSF की भारत को लेकर कही गई कुछ बातों को ज़रूर पढ़ना चाहिए। 

RSF ने सेफ्टी के लिहाज़ से भारत को मीडिया के लिए दुनिया के सबसे ख़तरनाक देशों में से एक बताया है। इनके मुताबिक "हर साल क़रीब तीन या चार पत्रकारों को अपने काम की वजह से जान गंवानी पड़ती है। पत्रकारों को सभी प्रकार की शारीरिक हिंसा का सामना करना पड़ता है, जिसमें पुलिस हिंसा, राजनीतिक कार्यकर्ताओं द्वारा की जाने वाली हिंसा, आपराधिक समूहों या भ्रष्ट स्थानीय अधिकारियों के द्वारा भी। सोशल मीडिया या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर भी पत्रकारों खासतौर पर महिला पत्रकारों को निशाना बनाया जाता है। RSF ने कश्मीर में भी स्थिति को चिंताजनक बताया। 

पिछले 6 महीने से हिंसाग्रस्त मणिपुर की कवरेज और फैक्ट फाइंडिंग टीम को लेकर जिस तरह का रवैया निभाया जा रहा है वो अपने आप में ही कई सवाल खड़े करता है। सितंबर महीने में पुलिस ने 'एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया'  की एक फैक्ट फाइंडिंग टीम के ख़िलाफ़ ही FIR दर्ज कर दी जिन्हें बाद में सुप्रीम कोर्ट की तरफ से राहत मिली। वहीं न्यूज़क्लिक पर जिस तरह से कार्रवाई की गई उसे लेकर पूरी दुनिया की नज़र एक बार फिर भारत की तरफ मुड़ गई।

राष्ट्रीय प्रेस दिवस

आज, 16 नवंबर को राष्ट्रीय प्रेस दिवस के तौर पर मनाया जाता है। भारत में प्रेस के लिए नियामक संस्था भारतीय प्रेस परिषद की स्थापना 16 नवंबर 1966 को हुई थी, तभी से इस दिन को राष्ट्रीय प्रेस दिवस के तौर पर मनाया जाता है। इस परिषद के मुख्य उद्देश्य में एक सबसे अहम है - प्रेस की स्वतंत्रता को बनाए रखना। 

लेकिन जब हम साल 2023 में प्रेस की स्वतंत्रता को देखते हैं तो क्या नज़र आता है? ये सवाल ही अपने आप में एक सवाल बन जाता है। देश की पत्रकारिता ने भले ही स्वर्ण काल न देखा हो लेकिन एक लंबा सफर तय किया है। भारतीय पत्रकारिता में गणेश शंकर विद्यार्थी से लेकर गौरी लंकेश जैसे बेहतरीन पत्रकारों के नाम दर्ज हैं जिन्होंने सच लिखने, समाज को बचाने के लिए अपनी जान देकर क़ीमत चुकाई।

हमने कारवां (Caravan) के कार्यकारी संपादक (Executive Editor) हरतोष सिंह बल से मौजूदा दौर में स्वतंत्र पत्रकारिता पर बात की। 

सवाल: 2023 में पत्रकारिता को आप कैसे देखते हैं?

जवाब: पत्रकारिता का इतना बुरा वक़्त मैंने अपने 25 साल के काम में नहीं देखा। दिक्कत ये है कि 2014 से साल दर साल ये गिरावट हो ही रही है। पत्रकारिता करने की फ्रीडम में गिरावट हो रही है, मेनस्ट्रीम मीडिया में पत्रकारिता के स्तर में लगातार गिरावट हो रही है, ऐसे में अब कुछ गिने-चुने कोने रह गए हैं, जहां पत्रकारिता हो रही है बाकी जगह प्रोपेगेंडा हो रहा है और सरकार का कंट्रोल इस पूरी मैसेजिंग, जो मीडिया के थ्रू जा रही है, उसपर काफी हद तक हो गई है।

सवाल: पत्रकारों को हर दौर में चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, आज की चुनौतियां कैसी हैं?

जवाब: पत्रकार एक हद तक ही संघर्ष कर सकते हैं अगर पत्रकारिता की जो संस्थाएं हैं वे झुक जाएं या प्रोपेगेंडा का एक हिस्सा बन जाएं तो फिर पत्रकार के पास पत्रकारिता करने की जगह ही नहीं रह जाती है। पैसे के संसाधन बनाना पत्रकार ये खुद नहीं कर सकते हैं वो थोड़ा बहुत प्रतिरोध (Resist) कर सकते हैं लेकिन जहां पर पूरी संस्थाएं ढह गई हैं, सरकार के साथ खड़ी हो गई हैं, प्रोपेगेंडा कर रही हैं वहां पर पत्रकार यही कर सकते हैं कि या तो अपना छोटा-सा यूट्यूब चैनल बना लें या फिर जो गिनी चुनी संस्थाएं बची हैं उनमें नौकरी तलाशें लेकिन ऐसी कितनी नौकरियां रह गई हैं, तो मैं दोष पत्रकारों को नहीं देता हूं ये जो मीडिया का एक संसाधन है, ढांचा बना हुआ है इसको ही सरकार ने Co-Opt (सहयोगित) कर लिया है, अपना हथकंडा बना लिया है।

हमने इसी से जुड़े कुछ सवाल वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश से भी पूछे।

सवाल: आज के दौर की चुनौतियां क्या हैं? 

जवाब: आज के मीडिया में असहमति की जो तनिक भी आवाज़ थी उसको भी ख़त्म कर दिया गया है, मैं मेनस्ट्रीम मीडिया की बात कर रहा हूं, कहीं भी किसी विषय पर डिस्कशन करना, कोई मुद्दा आता है तो उसपर ओपन माइंड से रिपोर्ट करना या लिखना ये मेनस्ट्रीम मीडिया के लिए असंभव काम हो गया है।

वे आगे कहते हैं कि "मीडिया मालिकों में कोई डायवर्सिटी नहीं है, सब एक ही तरह के है, तो एक तरह का होने की वजह से वो अपने-अपने संस्थानों में भी डायवर्सिटी को, वैचारिक भिन्नता को, असहमित को, लोकतांत्रिक ढंग से चीज़ों को देखने के नज़रिए को महत्व नहीं दे रहे हैं। वे नहीं जानते की इसकी कितनी बड़ी कीमत ये देश, ये डेमोक्रेसी चुका रही है, उनको ये फील ही नहीं होता है क्योंकि उनको इसका फायदा मिल रहा है।"

सवाल: क्या आज स्वतंत्र मीडिया बचा है, अगर हां तो वो किन बंदिशों से गुज़र रहा है? 

जवाब: अगर आपका सवाल मेनस्ट्रीम मीडिया से है तो जो बड़े हाउसेज़, बड़ी कैपिटल और बड़े संस्थान जो चलते हैं वहां स्वतंत्र मीडिया के लिए कोई जगह नहीं है। जो वेबसाइट हैं, न्यूज़ पोर्टल हैं, कुछ यूट्यूब हैं वहां स्वतंत्र मीडिया की थोड़ी-सी जगह है लेकिन वो बहुत ही सिकुड़ रही है, सिमट रही है उन पर तरह-तरह के दबाव, तरह तरह के दमन ढाए जा रहे हैं, ऐसी स्थिति में ये कब तक झेल पाएंगे ये कहना बहुत कठिन है मेरे लिए।

वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश 'वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम इंडेक्स' में भारत की रैंकिंग पर चिंता ज़ाहिर करते हैं और 180 देशों की लिस्ट में भारत के 161 वें स्थान पर होने पर कहते हैं कि "जब आप 2014 से पहले अगर देखें तो स्थिति बहुत अच्छी तो नहीं थी लेकिन इतनी बुरी भी नहीं थी। 161 नंबर पर आज इंडिया है, आप कल्पना कर सकते हैं अगल-बगल के जितने देश हैं वो भारत से बेहतर प्रेस फ्रीडम एन्जॉय कर रहे हैं।"

वे अफसोस ज़ाहिर करते हुए कहते हैं कि "बहुत सारे पत्रकार जेलों में हैं इसका मतलब ये है कि भारत में प्रेस फ्रीडम बहुत बुरी स्थिति में है, इसमें तो कोई दो राय नहीं है और जो घोर तानाशाही वाले देश हैं कमोबेश इंडिया की स्थिति वैसे बनती जा रही है। किसी सेंसरशिप की घोषणा नहीं की गई है जैसी इमरजेंसी में की गई थी, लेकिन उसकी ज़रूरत ही आज नहीं समझी जा रही है उसके बग़ैर ही काम चल रहा है। इंडिया में प्रेस फ्रीडम बहुत बुरी स्थिति में है और देखते हैं अगले प्रेस फ्रीडम इंडेक्स में इंडिया कहां ठहरता है।"

'वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम इंडेक्स' को देश में कितनी गंभीरता से लिया जाता है, स्थिति सुधारने की दिशा में क्या प्रयास किए जाते हैं कोई नहीं जानता, उल्टा पत्रकारों पर UAPA जैसे गंभीर धाराएं ज़रूर लगाई जाती हैं। इस सिलसिले में हमने हरतोष सिंह बल जी से पूछा कि:

हर साल 'वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम इंडेक्स' में हम देखते हैं कि इंडिया की रैंकिंग खराब हो रही है। पत्रकारों पर UAPA लगाया जा रहा है, क्या भारत में पत्रकारिता करना जोखिम भरा हो गया है? 

जवाब: हां, ये है कि पत्रकारों के साथ हादसे हो रहे हैं, ये ख़तरा बढ़ रहा है, छोटे शहरों में ये ख़तरा ज़्यादा है, पर पत्रकारिता के लिए जो मेन ख़तरा है वो डायरेक्ट फिज़िकल थ्रेट का खतरा नहीं है। जैसा मैंने कहा कि गिने-चुने पत्रकार जो पत्रकारिता कर रहे हैं सरकार उन पर UAPA या ED के इस्तेमाल से प्रेशर डाल रही है, केस डाले जा रहे हैं उनको काबू में करने की कोशिश कर रहे हैं और जो सबसे बड़ा ख़तरा हैं, जो मालिक हैं वे ख़ुद ही घुटने टेके हुए हैं या फिर सरकार के साथ खड़े हैं, तो पत्रकारिता उनके कारण नहीं बच रही है। इसलिए ये अलग-अलग तीन चीज़ें है, एक तो फिज़िकल थ्रेट हो गई, दूसरी जो इंडिपेंडेंट पत्रकार बचे हुए हैं, उन पर किस तरह से सरकार प्रेशर डाल रही है वो, और तीसरी इंडिपेंडेंट पत्रकारिता का जो दायरा है वह बहुत छोटा हो गया है।

हमने हरतोष जी से राहुल गांधी के अमेरिका के उस बयान से जुड़ा सवाल भी किया जिसमें राहुल गांधी ने भारत में प्रेस की स्वतंत्रता पर वक्तव्य दिया था और जिस पर सत्ता पक्ष ने उन पर जमकर निशाना साधा था। हरतोष सिंह जी कहते हैं कि "सच्चाई में एक बड़ी बात है जो हम लोगों को एक पत्रकार के तौर पर स्वीकार करने की ज़रूरत है कि जहां भी विपक्ष की सरकारें हैं वो भी पत्रकारों को तवज्जो नहीं दे रही हैं चाहे आप साउथ में देख लीजिए, चाहे आप बंगाल में देख लीजिए, उसी तरह से आप देख लीजिए इंडिपेंडेंट पत्रकारिता को लेकर राहुल गांधी ने ख़ुद कितने इंटरव्यू दिए हैं?”

हरतोष जी आगे कहते हैं कि "दिक्कत तो हर तरफ से ही हैं लेकिन ये है कि सरकार की तरफ से दिक्कतें कहीं ज़्यादा है पर विपक्ष ने भी अपने आप को दूध का धुला नहीं दिखाया है जहां तक पत्रकारिता की बात है।"

लोकतंत्र में निष्पक्ष और स्वतंत्र पत्रकारिता का बने रहना बेहद अहम है लेकिन अपना काम करते हुए गंभीर धाराओं का सामान करना या फिर ज़िंदगी के कई साल जेलों में काटना एक पत्रकार पर क्या असर छोड़ता है, हमने ये भी जानने की कोशिश की। 

साल 2020 में हाथरस में एक लड़की के साथ हुई हैवानियत पर अपनी रिपोर्ट के सिलसिले में उत्तर प्रदेश जा रहे पत्रकार सिद्दीक कप्पन को रास्ते में पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया था। साथ ही उन पर गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। 28 महीने जेल में रहने के बाद कप्पन को ज़मानत मिल गई। सिद्दीक कप्पन इस वक़्त अपने परिवार के साथ हैं। एक पत्रकार के तौर पर उनकी ज़िंदगी पहले से अब कितनी बदल गई है, हमने उनसे जानना चाहा। हमने सिद्दीक कप्पन से फोन पर बात की।

सवाल: आपको जेल से बाहर आए कई महीने हो गए, एक पत्रकार के तौर पर पहले और अब क्या बदलाव आप देखते हैं?

जवाब: अब मैं ओपन जेल में हूं, दो केस हैं तो उस सिलसिले में मुझे चार बार लखनऊ आना-जाना पड़ता है। एक मीडिया हाउस में मुझे जॉब नहीं मिलेगी, महीने में कौन देगा आपको चार पेशी के लिए छुट्टी! मुझे यहां से ट्रेन से लखनऊ जाना है तो तीन या चार दिन लग जाएगा, एयर टिकट आपको पता है कितना महंगा है, एक तरफ से कम से कम 10 हज़ार रुपये।  मेरी पत्नी, तीन बच्चे हैं, उनकी पढ़ाई है, मैं कैसे कमाऊं? एक फ़र्ज़ी केस में 28 महीने जेल में था, अभी एक साल होने वाला है, ओपन जेल में हूं। हर सोमवार को लोकल पुलिस स्टेशन में साइन करने जाना होता है और महीने में चार बार अदालत में पेश होना होता है, जॉब नहीं है क्रिटिकल सिचुएशन है, कल भी पुलिस ने मुझे फोन किया और पूछा कि आप कहां जॉब कर रहे हैं? मैंने उनसे कहा कि जॉब नहीं है ऑनलाइन काम कर रहा हूं। मेरे तीन बच्चे स्कूल जाने वाले हैं, उनका खर्चा है, इलाज है, इतनी महंगाई है। मैं कहीं जा नहीं सकता, ठीक से जॉब नहीं कर सकता।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest