Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

बिजली कर्मियों की मेहनत से नहीं हुआ कोई हादसा, ग्रिड सामान्य रही

ऑल इण्डिया पॉवर इन्जीनियर्स फेडरेशन ने बिजली ग्रिड का संचालन सामान्य बनाये हेतु देश और प्रदेश के तमाम बिजली इंजीनियरों, जूनियर इंजीनियरों और कर्मचारियों को बधाई दी है।
 ग्रिड सामान्य रही
Image courtesy: Newstrack

ऑल इण्डिया पॉवर इन्जीनियर्स फेडरेशन ने प्रधानमंत्री की अपील पर घर की लाइट बन्द होने के दौरान कठिन परिस्थितियों में बिजली ग्रिड का संचालन सामान्य बनाये हेतु देश और प्रदेश के तमाम बिजली इंजीनियरों, जूनियर इंजीनियरों और कर्मचारियों को बधाई दी है।

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार, 3 अप्रैल को एक वीडियो संदेश के जरिये लोगों से आह्वान किया था कि वे रविवार, 5 अप्रैल को रात नौ बजे अपने घर की बत्तियां बुझा दें और नौ मिनट तक दीया, मोमबत्ती, मोबाइल फोन की लाइट, टॉर्च आदि जलाकर कोरोना वायरस को परास्त करने के लिये देश के ‘सामूहिक संकल्प’ को प्रदर्शित करें।

एक साथ 9 बजे अचानक बत्ती बुझाने और 9 मिनट बाद जलाने को लेकर आशंका व्यक्त की जा रही थी कि इस दौरान पावर ग्रिड में किसी तरह की बाधा पहुंच सकती है। इससे बचने के लिए देशभर में सभी विद्युत केंद्रों पर शाम से ही इंजीनियरों समेत अन्य स्टाफ की विशेष ड्यूटी लगाई गई थी। उनकी मेहनत और योग्यता की वजह से इस दौरान किसी प्रकार का फाल्ट नहीं हुआ और बिजली आपूर्ति बाधित होने की तत्काल कोई खबर नहीं मिली।

92022378_2816418045102909_4660156365040254976_n (1)_0.jpg

92129574_2816416601769720_5885422985975693312_n (1)_0.jpg

प्रधानमंत्री की अपील पर घर की लाइट बन्द होने के दौरान 30000 मेगावाट से अधिक बिजली की खपत कम होने का अनुमान है। कठिन परिस्थितियों में बिजली इंजीनियरों और कर्मचारियों ने बिजली ग्रिड का संचालन सामान्य बनाये रखा।

ऑल इण्डिया पॉवर इन्जीनियर्स फेडरेशन ने प्रधानमंत्री की अपील पर घर की लाइट बन्द होने के दौरान कठिन परिस्थितियों में बिजली ग्रिड का संचालन सामान्य बनाये हेतु देश और प्रदेश के तमाम बिजली इंजीनियरों, जूनियर इंजीनियरों और कर्मचारियों को बधाई दी है ।

फेडरेशन के चेयरमैन शैलेन्द्र दुबे ने बताया,‘‘ आज रात (5 अप्रैल) नौ बजे के पहले देश भर में लगभग 117000 मेगावाट बिजली की खपत हो रही थी जो नौ बजे के बाद 86000 मेगावाट तक घट गई। इसी प्रकार उत्तर प्रदेश में रात नौ बजे के पहले 13484 मेगावाट की खपत थी जो घटकर 9100 मेगावाट रह गई थी। इस प्रकार पूरे देश में लगभग 31000 मेगावाट और उत्तर प्रदेश में लगभग 4384 मेगावाट की कमी आई जो बिजली ग्रिड के स्थायित्व के लिए अभूतपूर्व घटना थी।’’

उन्होंने कहा कि ग्रिड के सुरक्षित और सफल संचालन के लिए बिजली कर्मी बधाई और साधुवाद के पात्र हैं।

(समाचार एजेंसी भाषा के इनुपट के साथ)

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest