दिल्ली में केरल सरकार का प्रदर्शन, केंद्र पर लगाया फंड रोकने का आरोप!
गुरवार 8 फरवरी को राजधानी दिल्ली में संसद से कुछ ही दूर केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन के नेतृत्व में उनके सभी मंत्री और वाम मोर्चा के दलों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र पर विपक्षी राज्य सरकारों के साथ भेदभाव का आरोप लगाया। उन्हें उनके हिस्से का बजट नहीं देने का आरोप लगते हुए बीजेपी शासित केंद्र पर संघीय ढांचे को कमज़ोर करने के गंभीर आरोप लगाए। इस प्रदर्शन में वाम नेताओं के अलावा जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और एनसीपी नेता फारुख अब्दुल्ला, वरिष्ठ वकील और सांसद कपिल सिब्बल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, दिल्ली मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल सहित वाम दलों के वरिष्ठ नेता शामिल हुए। जबकि कई अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने या तो अपने किसी प्रतिनिधि को भेजा या वीडियो संदेश भेजे। 7 फरवरी को कॉंग्रेस शासित कर्नाटक की सरकार ने भी अपने सभी मंत्री, विधायक और सांसदों के साथ इन्हीं आरोपों के साथ धरना प्रदर्शन किया था। जबकि बंगाल, झारखंड पंजाब, तमिलनाडु सहित की बार केंद्र पर इस तरह के आरोप लगाते रहें है। देखिए न्यूज़क्लिक की ग्राउंड रिपोर्ट
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।