Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

नोएडा: सीटू के बैनर तले वेंडर्स का धरना 12वें दिन रहा जारी, बड़ी संख्या में प्राधिकरण पर जुटे लोग

यूनियन नेताओं ने बयान जारी कर कहा कि हमारे अधिकारों की लड़ाई है जब तक हमारी समस्याओं का समाधान नहीं होगा हमारा आंदोलन जारी रहेगा।
protest

नोएडा के स्ट्रीट वेंडर यानी रेहड़ी पटरी लगाने वाले लोग बड़ी संख्या में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। वो पथ विक्रेता अधिनियम को सही तरीके से लागू करवाने सहित कई मांगों को लेकर पथ विक्रेता कर्मकार यूनियन सीटू के बैनर तले नोएडा प्राधिकरण कार्यालय सेक्टर- 6, पर वेंडर्स का धरना प्रदर्शन आज सोमवार को 12 वें दिन भी जारी रहा।

प्रदर्शनकारियों का कहना है रेहड़ी पटरी फुटपाथ के दुकानदारों की समस्याओं/ मांगों का समाधान करने के बजाय उनकी आजीविका के मूलभूत अधिकारों पर नोएडा प्राधिकरण द्वारा हमले किए जा रहे हैं। इसी उत्पीड़न व इन्हें उजाड़ने के खिलाफ पथ विक्रेता कर्मकार यूनियन सीटू के आह्वान पर 12 अप्रैल 2023 से नोएडा प्राधिकरण कार्यालय सेक्टर- 6, नोएडा के बाहर बड़ी संख्या में लोग जुटकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार एवं प्राधिकरण की सीईओ रितू महेश्वरी को संबोधित करते हुए ज्ञापन भी दिया है।

आज सोमवार को धरने को सीटू के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व सांसद तपन सेन ने संबोधित करते हुए वेंडर्स के आंदोलन व उनकी मांगों का समर्थन किया तथा उक्त मसले को लेकर केंद्र/ प्रदेश सरकार के स्तर पर कार्रवाई करने की बात कही और जरूरत पड़ी तो सहयोगी सांसदों के माध्यम से संसद में भी सवाल उठाने की बात कही।

साथ ही उन्होंने नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों से अनुरोध किया कि हठधर्मिता का त्याग करके पथ विक्रेता अधिनियम को सही से लागू करें और वेंडर्स को रोजगार करने दिया जाए तथा उनकी मांगों/ समस्याओं का समाधान करे। साथ ही उन्होंने सरकार पर भी आरोप लगाया कि कामगारों के लिए बने कानूनों को सरकार लागू नहीं कराना चाहती है। सरकार की शह पर ही नोएडा प्राधिकरण की सीईओ ऋतु महेश्वरी वेंडर्स का उत्पीड़न कर रही है।

इसके साथ ही धरने में किसान सभा के कार्यकर्ता व गायक रतन गंभीर ने क्रांतिकारी गीत प्रस्तुत किए।

यूनियन के महामंत्री व सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि नोएडा को स्मार्ट सिटी बनाने की आड़ में प्राधिकरण की सीईओ रितू महेश्वरी गरीबों को उजाड़ रही हैं।

उन्होंने कहा कि हम सभी चाहते हैं कि नोएडा शहर स्मार्ट सिटी बने लेकिन वह गरीबों पर अत्याचार कर उन्हें उजाड़ने से नहीं बनेगी स्मार्ट सिटी। गरीबों को विकास में भागीदार बनाकर उन्हें व्यवस्थित तरीके से पुनर्वास कर बसाने से बनेगी, जबरदस्ती लाठी-डंडे चलाकर भगाने से शहर में अवस्था ही फैलेगी क्योंकि आज देश में जो हालात हैं उसमें रोजगार नहीं है ऐसे में रेहड़ी पटरी वालों को बेरोजगार करने से भुखमरी और अपराध ही बढ़ेंगे या मजबूर होकर आत्महत्या जैसे कदम उठाने के लिए विवश होंगे। उन्होंने पथ विक्रेताओं से संगठित होकर जुल्म अन्याय के खिलाफ आवाज बुलंद करने को कहा।

पथ विक्रेता कर्मकार यूनियन के अध्यक्ष व टीवीसी सदस्य पूनम देवी ने कहा कि प्राधिकरण तमाम नियम कानूनों को ताक पर रखकर पथ विक्रेताओं को रोजगार करने से रोकना हमारे संविधान अधिकारों पर हमला है जिसके खिलाफ हम एकजुट होकर लड़ेंगे उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग करते हुए कहा कि सरकार के दिशा निर्देशों और कानूनों की अवहेलना के लिए नोएडा सीईओ ऋतु महेश्वरी को दंडित किया जाए।

सरकार को सौंपे अपने ज्ञापन में कहा कि "प्राधिकरण द्वारा भारत सरकार द्वारा बनाए गये पथ विक्रेता अधिनियम 2014 व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नियमावली 2018 व माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार के दिशा निर्देश व माननीय सर्वोच्च न्यायालय/उच्च न्यायालय के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए नौएडा प्राधिकरण वेंडर्स को रोजगार करने से रोकने व उन्हें हटाने/भगाने तथा उनका सामान नष्ट करने/जब्त करने के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चला रखा है। जिसके चलते नौएडा शहर के लगभग 20 हजार वेंडर्स व उनके परिवार के समक्ष जीविका चलाने का गंभीर संकट उत्पन्न हो गया है और उनके समक्ष भुखमरी के हालात बन गये हैं जो उन्हें आत्महत्या जैसे कदम उठाने के लिए विवश कर सकता है...।"

यूनियन नेताओं ने बयान जारी कर कहा कि हमारे अधिकारों की लड़ाई है जब तक हमारी समस्याओं का समाधान नहीं होगा हमारा आंदोलन जारी रहेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि अपनी पीड़ा व समस्याओं को लेकर बुधवार 26 अप्रैल 2023 को फिर क्षेत्र के विधायक व सांसद के कार्यालय पर उन्हें समस्याओं से अवगत कराते हुए ज्ञापन देंगें। साथ ही उन्होंने कल यानी 25 अप्रैल को फिर भारी संख्या में प्राधिकरण कार्यालय पर चल रहे धरने में शामिल होने के लिए अपील की।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest