Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

पाकिस्तान: इमरान खान पर AK-47 से हमला, पैर में लगी गोली

खान के पैरों में गोली लगी है, लेकिन वे सुरक्षित बताए जा रहे हैं। जबकि कुछ अन्य लोग घायल हुए हैं। खान के करीबी सीनेटर फैसल जावेद भी इस हमले में घायल हुए हैं।
Imran khan
फ़ोटो साभार: ट्विटर

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के विरोध मार्च के दौरान बृहस्पतिवार को पंजाब प्रांत में उनके कंटेनर-ट्रक पर हमला किया गया जिसमें उनके पैर में गोली लगी है।

यह घटना पंजाब के वजीराबाद कस्बे के अल्लाहवाला चौक के पास हुई।

जियो टीवी के फुटेज के अनुसार 70 वर्षीय खान के दाहिने पैर में गोली लगी है। हमले के समय वह जिस कंटेनर में सवार थे, उससे उतार कर पुलिस उन्हें एक बुलेट प्रूफ वाहन में ले गई।

चैनल के अनुसार एक व्यक्ति को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस उसे किसी अज्ञात स्थान पर ले गई है।

शुरू में बताया गया था कि खान सुरक्षित हैं जबकि कुछ लोग घायल हुए हैं। हालांकि, बाद में पता चला कि खान भी घायल हैं और उनके पैर में गोली लगी है।

ऐसी भी खबरें हैं कि खान के करीबी सीनेटर फैसल जावेद भी इस हमले में घायल हुए हैं।

बताया जा रहा है कि जब हमला हुआ तो वे इमरान के बगल में थे। और इमरान के पैर में तीन से चार गोलियां लगीं। हमलावर सीधे कंटेनर के सामने खड़ा हुआ था और एके-47 लेकर वहीं भीड़ के बीचोंबीच चल रहा था।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने पीटीआई प्रमुख पर हमले की निंदा की है और जांच के आदेश दे दिए हैं।

PTI नेता असद उमर ने जानकारी दी है कि एक अज्ञात आदमी ने ऑटोमेटिक वेपन से अचानक गोलियां चलानी शुरू कर दी।

पीटीआई नेता अजहर मशवानी ने मीडिया को जानकारी दी कि इमरान खान फिलहाल सुरक्षित हैं और सिंध के पूर्व गर्वनर को घायल होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इमरान खान लगातार सरकार और सेना के कट्टर आलोचक रहे हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस हमले में करीब 4 से 5 हमलावरों शामिल थे।

सत्ता से बेदखल किए जाने के बाद इमरान खान और उनकी पार्टी लगातार शाहबाज सरकार पर हमलावर बनी हुई है। इसी कड़ी में इमरान खान सरकार को बेनकाब करने के लिए वो न सिर्फ पिछले कुछ महीनों से देश के कई शहरों की यात्रा कर रहे थे, बल्कि उन्होंने इसके लिए लाहौर से से 'हकीकी आजादी मार्च' के नाम से एक लॉन्ग मार्च भी शुरू किया। इसे इस जुम्मे तक यानी 4 नवंबर को इसलामाबाद पहुंचना था। इसी मार्च के दौरान उनपर आज यह हमला हुआ। अब देखने वाली बात यह होगी कि इस हमले से पाकिस्तान की राजनीति में क्या कोई भूचाल देखने को मिल सकता है और इस मार्च का अब अंजाम क्या होगा।

(समाचार एजेंसी भाषा इनपुट के साथ)

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest