Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

भारत में पाकिस्तान सरकार का ट्विटर हैंडल बैन

सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के कनाडा स्थित दूतावास का पीएफ़आई के समर्थन में किए गए ट्वीट का स्क्रीनशॉट वायरल हुआ था। इस ट्वीट के साथ पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय और पाक सरकार को टैग भी किया गया था।
twitter

भारत ने पाकिस्तान सरकार के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल को बैन कर दिया है। भारतीय ट्विटर यूजर्स के लिए अब ये ट्विटर अकाउंट ब्लॉक है। ट्विटर की तरफ़ से बताया गया है कि भारत सरकार की ओर से शिकायत मिलने के बाद यह कदम उठाया गया है। पाकिस्तान सरकार का ट्विटर हैंडल @GovtofPakistan के नाम से है।

जनसत्ता की रिपोर्ट के मुताबिक़ पाकिस्तान सरकार का ट्विटर अकाउंट शनिवार 1 अक्टूबर को भारत में बंद कर दिया गया है। फिलहाल, इस संबंध में किसी प्रकार का आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। पाकिस्तान सरकार के ट्विटर अकाउंट को भारत में सोशल मीडिया कंपनी ने यह कहते हुए रोक दिया कि यह क़दम केंद्र की क़ानूनी मांग के जवाब में उठाया गया है।

पीएफआई के समर्थन में पाकिस्तानी दूतावास का ट्वीट

हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा पीएफआई पर पांच साल के बैन के विरोध में पाकिस्तानी दूतावास की तरफ़ से ट्वीट किया गया था। सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के कनाडा में स्थित दूतावास ने इस कार्रवाई पर भारत का विरोध करते हुए पीएफआई के समर्थन में बातें कही थी। जिसके बाद अब भारत में पाकिस्तान सरकार का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट बैन किया गया है।

रिपोर्ट के अनुसार माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर ने बताया कि 2021 के आख़िरी छह महीनों में, उसे वेरीफाइड पत्रकारों और समाचार कंपनियों के खातों द्वारा पोस्ट की गई सामग्री को ब्लॉक करने के लिए 326 क़ानूनी मांगें मिलीं, जिनमें से 114 भारत से आईं। ट्विटर पर ऐसी मांगें जारी करने में भारत के साथ तुर्की, रूस और पाकिस्तान जैसे देश टॉप चार में थे।

यूट्यूब चैनल्स और वीडियो भी भारत में ब्लॉक

ग़ौरतलब है कि ऐसा पहली बार नहीं है कि भारत में पाकिस्तान से जुड़ी डिजिटल कन्टेंट को बैन किया हो। इससे पहले भारत में पाकिस्तान से ऑपरेट किए जा रहे यूट्यूब चैनल्स और वीडियो को भी भारत में ब्लॉक और बैन किया जा चुका है। हाल ही में भारत सरकार ने 10 यूट्यूब चैनल्स के 45 वीडियो को ब्लॉक कर दिया था।

दावा किया गया कि इन चैनल्स पर फेक न्यूज़ की भरमार थी जो कि धार्मिक समुदायों के बीच नफ़रत फैलाने का काम कर रहे थे। सरकार ने जिन वीडियो को ब्लॉक किया है उन पर 1 करोड़ 30 लाख से भी ज़्यादा व्यू थे।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest