Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

दीपिका पादुकोण की पर्सनल च्वाइस पर सोशल मीडिया क्यों जजमेंटल हो गया? 

''मैं कुछ समय सिंगल रहना चाहती थी क्योंकि मैं मुश्किल रिलेशनशिप से निकली थी, मैं किसी के साथ कमिटेड होना नहीं चाहती थी, हम दोनों के बीच कोई कमिटमेंट नहीं था जब तक हमने इंगेजमेंट नहीं की।'' 
deepika padukone

'कॉफी विद करण' के सीज़न आठ के पहले एपिसोड में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह आए, शो के दौरान दीपिका और रणवीर ने मेंटल हेल्थ, फिल्म और अपनी लाइफ पर बात की लेकिन इस शो का महज़ 45 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसने एक बहस छेड़ दी। इस वीडियो में दीपिका पादुकोण शादी से पहले रणवीर सिंह से मिलने और कैजुअल डेटिंग पर बात कर रही थीं। वे कहती हैं कि - मैं कुछ समय सिंगल रहना चाहती थी क्योंकि मैं मुश्किल रिलेशनशिप से निकली थी, मैं किसी के साथ कमिटेड होना नहीं चाहती थी, हम दोनों के बीच कोई कमिटमेंट नहीं था जब तक हमने इंगेजमेंट नहीं की।  तो टेक्नीकली हम दोनों दूसरे लोगों से मिलने के लिए फ्री थे। मैं कुछ लोगों से मिली भी, पर कभी उनके लिए, इंटरेस्टेड और एक्साइटमेंट फील नहीं कर रही थी, हर बार मैं रणवीर के पास ही लौट कर आती थी। 

ये सब सुनकर रणवीर सिंह क्या सोच रहे होंगे वो तो छोड़िए लेकिन ‘चमत्कारिक’ दुनिया सोशल मीडिया को पता चल गया कि रणवीर की आंखों में क्या था, दिल और दिमाग में क्या चल रहा था।  वो कुछ कहते या नहीं लेकिन सोशल मीडिया के एक्सपर्ट ने अपने पुराने हुनर का मुज़ाहिरा करना शुरू कर दिया। ट्रोल कहें या सोशल मीडिया लिंचिंग जो हो सकता था जिस लेवल तक हो सकता था शुरू हो गया। 

सोशल मीडिया पर दीपिका की तस्वीरों पर गाली की नदी बह निकली और घिना देने वाली सोच के लोगों ने वही किया जो वो हमेशा से करते आए हैं। 

सफल दीपिका के पीछे क्यों पड़ गया सोशल मीडिया ?

दीपिका पादुकोण को बिन मांगे सर्टिफिकेट दिए जाने लगे, उन्हें अलग-अलग नामों से बुलाया जाने लगा। मीम फैक्ट्री की तो जैसे बिन मांगे मुराद पूरी हो गई, बेशर्म और बेहूदा किस्म के मीम वायरल होने लगे। एक पब्लिक फिगर जो ख़ूबसूरत महिला है और साथ ही सालों की मेहनत से एक मुकाम हासिल कर चुकी है और जो आर्थिक तौर पर फिल्म उद्योग में कई मेल एक्टर से ऊंची हैसियत रखती है, जिसकी एक झलक के लिए लोग बेताब रहते हैं अचानक ही समाज, महिला, मर्यादा के ग्राफ पर रख कर आंकी जाने लगी। 

दीपिका के साथ खड़े हुए वीर दास ने दिया मुंह तोड़ जवाब 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ट्रेंड चलने लगा लेकिन ये ट्रेंड क्या दिखाता है, क्या बताता है? इस पर बात करना बेहद ज़रूरी है। हालांकि जहां एक तरफ दीपिका के कैरेक्टर पर कीचड़ उछाला जा रहा था वहीं दूसरी तरफ भले ही चुनिंदा लेकिन कई लोग दीपिका के साथ भी खड़े नज़र आए। कमेडियन वीर दास ने X पर उन लोगों को मुंह तोड़ जवाब दिया जो दीपिका को टारगेट कर कर ट्रोल कर रहे थे। उन्होंने लिखा ''उन मर्दों के लिए कुछ देर के लिए मौन जो इस बात से अपसेट हैं कि वे बॉलीवुड स्टार जो उनकी हैसियत से ऊपर है कुछ समय के लिए कैज़ुअल डेटिंग कर रही थी और इतनी कमिटेड नहीं थी जितनी उनकी काल्पनिक (imaginary) गर्लफ्रेंड है।''

दीपिका ने करण जौहर के एक सवाल के जवाब में अपनी जिन्दगी के कुछ एहसास बताए जिसके बाद तो समाज के एक तबके ने रणवीर के साथ उनके एक दशक पुराने रिश्ते पर फरमान सुनाने शुरू कर दिए, हालांकि इस फरमान का दोनों को कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन जिसे फर्क पड़ता है वह वही समाज है जो अपने घरों के शोर से मुंह चुरा कर खिड़की से दूसरों के घरों में झांका करते हैं। 

मेंटल हेल्थ के प्रति जागरुकता फैलाने की कोशिश करती दीपिका 

क्या दीपिका की जगह कोई और अभिनेत्री होती तो उसे भी इसी तरह ट्रोल किया जाता? या दीपिका को ट्रोल करने के पीछे उनका बेबाकी से बोलना, या फिर एक फीमेल एक्टर के तौर पर फिल्मों के अलावा भी एक पहचान रखना है?  ट्रोल करने वालों को शायद ही पता हो की दीपिका हिंदी फिल्म उद्योग में उन गिनी-चुनी सेलिब्रिटीज़ में शुमार हैं जो मेंटल हेल्थ के लिए देश-दुनिया में काम कर रही हैं। डिप्रेशन से गुज़र चुकी दीपिका ने न सिर्फ अपने स्ट्रगल पर खुलकर बात की बल्कि उन्होंने 'The Live Love Laugh Foundation' की भी शुरुआत की। पर एक तबके को उनकी इस कोशिश से ज़्यादा उनकी लव लाइफ में ज़्यादा दिलचस्पी है, अफसोस जिस मुद्दे पर बात होनी चाहिए थी उससे भटक कर उस मुद्दे पर हो रही है जो दीपिका की पर्सनल च्वाइस का मैटर है। 

लेकिन शायद इसकी भी वजह है और वो वजह हमें साल 2020 में ले जाती है जब पूरे देश में CAA-NRC के खिलाफ आंदोलन और प्रदर्शन चल रहे थे लेकिन इसी बीच देश की चर्चित यूनिवर्सिटी JNU ( जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय) में कुछ लोग घुसे और हॉस्टल से लेकर टीचर्स तक के घरों में घुस कर मारपीट की गई। इस हमले के विरोध में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन हुए और उसी प्रदर्शन को समर्थन देने के लिए दीपिका भी JNU में दिखाई दीं। 

image

क्या दीपिका का JNU जाना गुनाह बन गया? 

एसिड अटैक सर्वाइवर पर बनी दीपिका की फिल्म 'छपाक' रिलीज होने वाली थी और दीपिका अचानक ही रात के वक़्त JNU पहुंच गई। प्रोटेस्ट में शामिल दीपिका बग़ैर कुछ बोले बस खामोशी के साथ खड़ी थीं, लेकिन उनकी खामोश मौजूदगी ही ट्रोल के लिए काफी थी उस दिन से दीपिका को एक नई मेंबरशिप से नवाज़ा गया उन्हें ''टुकड़े-टुकड़े गैंग'' का मेंबर बना दिया गया ( हालांकि आज की तारीख़ तक इसका क्या मतलब है कोई नहीं समझ पाया)। और तो और पटना में एक सज्जन ने उन्हें ''मोहम्मडन लेडी'' तक करार दे दिया, आख़िर किसने और कैसे ये नैरेटिव सेट कर दिया कि दीपिका मुस्लिम है और अगर वो मुस्लिम हैं तो क्या मुस्लिम होना कोई गुनाह है? लेकिन बोलने वाले ने ये साबित करने की कोशिश की कि दीपिका का मुस्लिम होना कोई बहुत बड़ा अपराध है।

ट्रोल की नज़र में दीपिका का JNU जाना बहुत बड़ा अपराध बन गया, ग़लत को ग़लत कहना उससे भी बड़ा गुनाह बना दिया गया।  और जब उनकी फिल्म 'पठान' आई तो उनके कपड़ों में ट्रोल को धर्म का अपमान नज़र आने लगा। 

कुछ ट्रोल ने दीपिका के पुराने वीडियो निकाल कर डेटिंग पर उनकी कही बातों पर सवाल उठाए और दीपिका को हिप्पोक्रेट कहने लगे लेकिन हिप्पोक्रेट कौन है ये कौन तय करेगा? 

कौन है हिप्पोक्रेट? 

इसी शो पर कभी क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और केएल राहुल ने अपनी निजी जिन्दगी को लेकर बहुत ही खुलकर ऐसे बयान दिए थे जिस पर बवाल मच गया था, उस कंट्रोवर्सी का खामियाजा उन्हें उठाना पड़ा था लेकिन उसके बाद वो जब भी मैदान पर शानदार प्रदर्शन करते नज़र आए तो उस कंट्रोवर्सी को सोशल मीडिया के एक तबके ने उनकी तारीफ की तरह इस्तेमाल किया। तो हिप्पोक्रेट कौन है ये साफ नज़र आता है। एक ही शो, एक ही होस्ट, लेकिन लड़कों और लड़की के बयानों पर प्रतिक्रिया बहुत कुछ बयां करती है।  एक लड़की की जिन्दगी की च्वाइस उसके कैरेक्टर का क्राइटेरिया बना दिया गया। 

किसी सफल महिला की इमेज के साथ इस तरह का व्यवहार क्या संकेत देता है ये समझने के लिए हमने रिंकू से बात की। रिंकू ने TISS ( टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसस) से विमेंस स्टडीज़ में मास्टर्स किया है, साथ ही वे लगातार जेंडर इक्वलिटी पर लिखती रहती हैं। हमने रिंकू से पूछा कि सोशल मीडिया पर इस तरह का व्यवहार क्या दिखाता है?  जिसके जवाब में रिंकू ने कहा—  

''औरत की च्वाइस को कैसे देखते हैं'' 

''मुझे ऐसा लगता है कि जब हम स्पेसिफिक लोगों का व्यवहार देखते हैं एक विमेंन के प्रति तो वो एक तरीके की मानसिकता दिखा रहा है कि अभी ये जो तथाकथित मर्द हैं एक औरत की च्वाइस को कैसे देखते हैं और खासकर उसकी सेक्सुअल लिबर्टी, सेक्सुअल एंपावरमेंट, या मैं कह सकती हू सेक्लुअल डिज़ायर को कितना आज़ादी देने वाला मानते हैं, अगर यही सेम चीज़ मर्द में देखें तो इसी शो पर हार्दिक पांड्या (और केएल राहुल) के वक़्त रिएक्शन अलग थे, मीम अलग थे''। 

''महिलाओं के लिए 'कोड ऑफ कंडक्ट' बनाने की कोशिश''

रिंकू आगे कहती हैं कि '' इन सबके बीच हमें देखना होगा कि रणवीर सिंह को लोग कैसे देखते हैं, जब उन्हें लगता है कि ये अपनी पार्टनर को काउंटर नहीं कर रहा तो हम करेंगे, हम हैं समाज के ठेकेदार, हम बताएंगे औरतों को कि उन्हें किस तरह से व्यवहार करना है, ये वही लोग हैं जो सोसाइटी में महिलाओं के लिए 'कोड ऑफ कंडक्ट' बनाने की कोशिश करते हैं कि आपको ऐसे रहना पड़ेगा वर्ना खामियाजा भुगतना पड़ेगा।''

रिंकू बताती हैं कि '' मैने नॉर्मल से नॉर्मल वीडियो पर लड़कों के कमेंट देखे हैं जो अलग ही लेवल के होते हैं, अभी जो मुझे याद आ रहा है वो 'संजू' मूवी में जब वो बोलता है कि ''मेरी इतनी पार्टनर रह चुकी हैं'' तो उसपर कोई सवाल नहीं उठाता, उसे कोई बुरे अंदाज़ में नहीं देखता, लेकिन अगर उसकी जगह कोई विमेन होती तो आप उसे कैसे देखते? ये बहुत अहम सवाल है, हम देखते हैं कि विमेन को अपनी डिज़ायर शेयर करने का प्लेटफॉर्म नहीं मिला वो ट्रोल होती है और सेक्सुअल डिज़ायर की तो बात ही बहुत दूर है'' 

सोशल मीडिया के बाद समाज में बहुत से बदलाव आए हैं, महिलाओं को देखने का तरीका बदला है लेकिन आज भी जिन रील्स के मिलियन्स में व्यू जाते हैं उनमें क्या तलाश किया जाता है ये हम सब जानते हैं। 

बहुत सी चीजें बेहतर हुई हैं लेकिन अब भी बहुत कुछ बदलने का इंतज़ार है जिसमें महिलाओं के लिए वो खुला स्पेस है जहां उन्हें जज ना किया जाए लेकिन लगता है उसके लिए अभी लंबा सफर तय करना बाकी है। 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest