सियासत: नहीं, ‘सेमीफाइनल भर’ नहीं हैं पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव
जो राजनीतिक प्रेक्षक अभी भी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना व मिजोरम के विधानसभा चुनावों को अगले साल के लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल भर मानते आ रहे हैं, एक कहावत का इस्तेमाल करके कहें तो उन्हें तेल ही नहीं, बल्कि तेल की धार भी देखनी चाहिए। इन दोनों को देखने के बाद उन्हें स्वतः अपने नजरिये पर पुनर्विचार की जरूरत महसूस होगी, जिसके फलस्वरूप उनकी राय बदल जायेगी।
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कहें या उनके इंगित पर इनमें अपनी पार्टी के सम्बन्धित राज्यों के ‘खिलाड़ियों’ को ‘दरकिनार’ और केन्द्रीय मंत्रियों व सांसदों को ‘आगे’ करके जैसी व्यूह-रचना की गई है, उससे ये कतई सेमीफाइनल भर नहीं रह गये हैं। इस व्यूह रचना में ‘सेनाओं’ के ठीक से मैदान में उतरने व दो-दो हाथ शुरू करने से पहले ही इनकी बिना पर फाइनल के प्रतिद्वंद्वियों को छकाने और निर्णायक घड़ी में परेशानी का सबब बन सकने वाले ‘अपनों’ को सबक सिखाने की जैसी कवायदों का जोर है, उसके मद्देनजर भी इन्हें सेमीफाइनल भर नहीं कहा जा सकता।
सबको पता है कि इन चुनावों का नतीजा कुछ भी हो, उसके आते-आते लोकसभा चुनाव बहुत दूर नहीं रह जायेंगे। न ही नई व्यूह-रचनाओं या बिसातों के लिए ज्यादा समय रह जायेगा। इसलिए हमेशा चुनावी मोड में रहने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी गुम होती संभावनाओं को नये सिरे से तलाशने की जुगत में इन चुनावों के विस्तृत कार्यकम के एलान से पहले से ही कुछ उठा नहीं रख रहे। उन्हें अच्छी तरह मालूम है कि इन राज्यों-खासकर मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ व राजस्थान के पिछले चुनाव में अपनी पार्टी की हार को 2019 के लोकसभा चुनाव में जीत में बदल डालने का जैसा चमत्कार कर दिखाया था-पुलवामा कांड के बूते ‘राष्ट्रवाद’ हवा बनाकर ही सही-वैसे चमत्कार न रोज-रोज हो पाते हैं, न ही बार-बार। स्थितियां और परिस्थितियां बदल जायें, तब तो और भी नहीं। बुजुर्गों ने यह कहावत ऐसे ही नहीं कही है कि काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती।
फिर भी, अभी तक सिर्फ एक संभावना को ही जोर देकर अवश्यंभावी कहा जा सकता है। यह कि व्यूह रचना काम आ गई तो प्रधानमंत्री का समर्थक मीडिया हमेशा की तरह एक बार फिर उन्हें ‘महानायक’ और उनके लेफ्टीनेंट अमित शाह को ‘चाणक्य’ वगैरह जानें क्या-क्या बताने लगेगा। यह एलान भी कर देगा कि उन्होंने उनके हिन्दुत्व की काट के लिए विपक्ष द्वारा छोड़े गये जाति जनगणना के ब्रह्मास्त्र {दरअसल, मीडिया का यह हिस्सा ऐसे मुहावरों वाली भाषा ही बोलता है।} और ‘जिसकी जितनी संख्या भारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी’ के नारे को पूरी तरह विफल कर दिया है। निस्संदेह, मोदी-शाह के पाटों के बीच पिसते रहने वाले भाजपाध्यक्ष जे पी नड्डा भी, जो इस मीडिया की निगाह में अभी तक मिनी चाणक्य भी नहीं बन पाये हैं, तब मगन मन यही कहेंगे कि ‘मोदी-गारंटी’ कांग्रेसी गारंटियों पर भारी पडी है।
लेकिन इसका उलटा हुआ और चुनाव नतीजों ने हाथों के तोते उड़ा दिये तो यह मीडिया वैसे ही चुप्पी साध लेगा, जैसे केन्द्रीय मंत्रियों व सांसदों को विधानसभा चुनाव लड़ाने को लेकर पूछे गये सवालों के जवाब में कई भाजपा नेता प्रधानमंत्री की ओर से {चूंकि उन्हें खुद तो सवालों के जवाब देने की आदत नहीं है} यह कहते हैं कि ये सारे सवाल बेतुके हैं क्योंकि उनकी पार्टी ने बंगाल व कर्नाटक के चुनावों में भी केन्द्रीय मंत्रियों व सांसदों को लड़ाया था, तब चुप हो जाते हैं, जब इस प्रतिप्रश्न से सामना हो जाये कि उक्त राज्यों में पिट गये इस प्रयोग को वह किस मजबूरी के महत फिर दोहरा रही है?
भाजपा की मुख्य प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस जोर देकर बार-बार कह रही कि है वह केन्द्रीय मंत्रियों व सांसदों को इसलिए लड़ा रही है क्योंकि उसके पास मतदाताओं के सामने जाने भर को विश्वासपात्र चेहरे ही नहीं रह गये हैं। लेकिन इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता। अलबत्ता, भाजपा से बेहतर कोई नहीं जानता कि केन्द्रीय मंत्रियों को चुनाव लड़ाने से आदर्श चुनाव आचार संहिता को आंख दिखाने या उससे आंखमिचौली खेलने की ‘अतिरिक्त सहूलियत’ हाथ लग जाती है। चुनाव आयोग की अम्पायरिंग की घटती गुणवत्ता के इस दौर में प्रदेश में ‘शुभचिन्तक’ सरकार न हो तो भी सरकारी अमला उनके मंत्री होने का लिहाज करता ही करता है।
कह सकते हैं कि इस ‘लिहाज’ का लाभ उठाने की चाह भी एक बड़ा कारण है, जिसके तहत भाजपा ने अपने द्वारा शासित मध्य प्रदेश में भारी एंटीइन्कम्बैंसी के बावजूद वहां के मंत्रियों के ज्यादा टिकट नहीं काटे और उनकी और केन्द्र के मंत्रियों की मार्फत, जानबूझकर कहें या किसी रणनीति के तहत, वीआईपी सीटों और मुख्यमंत्री पद के दावेदारों की संख्या बढ़ा दी है। इस बढ़ोतरी में राज्य के मतदाताओं के लिए भी ‘संदेश’ है, शिवराज सिंह चैहान के लिए भी {जिन्हें खुद अपने टिकट के लिए चौथी सूची तक इंतजार करना पड़ा} और कार्यकर्ताओं के लिए भी। मतदाताओं के लिए संदेश है कि वे शिवराज को आशीर्वाद नहीं देना चाहते तो न दें, मगर भाजपा को दें क्योंकि उनके पास ‘और भी मुख्यमंत्री’ हैं, जबकि कार्यकताओं के लिए यह कि कौन जाने चुनाव के बाद उन्हीं के नेता को मुख्यमंत्री बना दिया जाये। ज्ञातव्य है कि गत दिनों प्रधानमंत्री ने एक सभा को सम्बोधित करते हुए शिवराज का नाम तक नहीं लिया था, हालांकि वे भी मंच पर उपस्थित थे। इसका संदेश भी ‘शिवराज नहीं तो प्रहलाद पटेल, नरेन्द्र सिंह तोमर या फग्गन सिंह कुलस्ते सही’ जैसा ही कुछ था।
हां, इस भाजपा शासित राज्य में ही नहीं, कांग्रेस शासित राजस्थान व छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री की व्यूह-रचना से भी लगता है कि उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अंग्रेजी मुखपत्र ‘आर्गनाइजर’ द्वारा कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भाजपा की हार के बाद दी गई इस ‘सलाह’ को स्वीकार लिया है कि अब जीत के लिए मोदी व हिन्दुत्व ही काफी नहीं रह गये हैं। इसीलिए अब वे किसी भी राज्य में भाजपा के चुनावी सफीने को डूबने से बचाने का सारा दारोमदार खुद पर नहीं रखना चाहते। चाहते हैं कि उनके साथ मंत्री व सांसद भी उसे बचाने में पसीना बहाते हुए दिखें।
कोई पूछे कि जब भाजपा के लिए वोट उन्हीं के ही नाम पर पड़ते हैं और हिमाचल व कर्नाटक में उनके नाम पर भी नहीं पड़े, तो इसका हासिल क्या है? जवाब यह कि नतीजे अनुकूल नहीं रहे, जिसकी बड़ी संभावना जताई जा रही है, तो हार के ठीकरे फोड़ने के लिए ढेर सारे सिर उपलब्ध होंगे। इतना ही नहीं, जो सांसद व मंत्री चुनाव हार जायेंगे, उनकी हार को उनकी अलोकप्रियता का प्रमाण मानकर लोकसभा चुनाव में उनके टिकट काटने में कोई बाधा नहीं रह जायेगी और नये चेहरों को आगे लाकर एंटीइन्कम्बैंसी थोड़ी कम की जा सकेगी। साफ है कि प्रधानमंत्री ने फिर सिद्ध कर दिया है कि वे एक तीर से कई शिकार करने और कांटे से कांटा निकालने में सानी नहीं रखते।
जिन केन्द्रीय मंत्रियों व सांसदों को उन्होंने विधानसभा चुनाव के मैदान में उतारा है, कहते हैं कि उनमें से कई अपने बेटों-बहुओं, बेटियो-दामादों या रिश्तेदारों के लिए टिकट मांग रहे थे। ऐसे में उनका मुंह बंद करने का इससे बेहतर तरीका और क्या हो सकता था कि खुद उन्हें ही टिकट दे दिया जाये! भले ही इसे लेकर लोग ‘उलटे बांस बरेली को’ वाली कहावत याद करने लगें और प्रेक्षक इसे किसी छात्रनेता को छात्रसंघ अध्यक्ष का चुनाव लड़ाने के बाद कक्षा प्रतिनिधि का चुनाव लड़ाने जैसा बताने लगें।
निस्संदेह, आम धारणा में केन्द्रीय मंत्रियों व सांसदों को विधानसभा चुनाव लड़ाना उलटी गंगा बहाने जैसा ही है- हां, केन्द्र में मंत्री और भाजपा में प्रवक्ता जैसे पदों पर रह चुके शाहनवाज हुसैन को बिहार की राजनीति में धकेलकर उसी तक सीमित कर दिये जाने के पुराने उदाहरण जैसा भी। ‘उलटी गंगा बहाने जैसा’ इस अर्थ में कि अपवादों को छोड़कर अब तक लोकतांत्रिक नेतृत्व व जनप्रतिनिधित्व का विकास नीचे से ऊपर की तरफ ही होता आया है और नेताओं की राजनीतिक यात्रा ग्राम पंचायत या पार्षद के चुनाव से विधानसभा और विधानसभा के चुनाव से संसद के चुनाव की ओर ही चलती रही है।
गंगा को उलटी बहाने की इस कोशिश के बाद यह साबित करने के लिए किस और प्रमाण की जरूरत है कि खुद को दुनिया भर में सबसे बड़ी कहने वाली पार्टी सेमीफाइनल से ही फाइनल का लक्ष्य साध लेने की कितनी उतावली है और क्यों उसके बड़बोले राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, जो खुद भी मध्य प्रदेश की इंदौर-1 विधानसभा सीट से प्रत्याशी है, यह कहने तक उतर आये हैं कि चुनाव में जिस भी बूथ पर कांग्रेस का खाता नहीं खुलेगा, उस बूथ के अध्यक्ष को वे इक्यावन हजार रुपये देंगे।
अंत में, एक और सवाल का सामना करने से बात पूरी तरह साफ हो जायेगी: मणिपुर के बार-बार जल उठने के बावजूद वहां जाने की फुर्सत न निकाल पा रहे प्रधानमंत्री इन चुनावों में अपना ‘बहुमूल्य समय’ लगा रहे हैं तो क्या सिर्फ इसलिए कि इसके बावजूद फाइनल की साधना से जुड़े उनके ‘लक्ष्य’ अधूरे रह जाये? हां, उन्हें मालूम है कि अब उनका 2014 के ‘चढ़ाव’ के ‘उतार’ से सामना है। आगे देखने की सबसे बड़ी बात यही होगी कि वे इस ‘उतार’ का सामना कैसे करते हैं?
(लेखक स्वतंत्र पत्रकार हैं। विचार व्यक्तिगत हैं।)
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।