राहुल की लद्दाख यात्रा कई मायनों में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की अगली कड़ी: कांग्रेस
नयी दिल्ली: कांग्रेस ने मंगलवार को कहा कि राहुल गांधी की लद्दाख यात्रा कई मायनों में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की अगली कड़ी है।
राहुल गांधी इन दिनों लद्दाख की यात्रा पर हैं। उन्होंने सोमवार देर शाम को लेह के बाजार में लोगों से मुलाकात की।
लेह की सड़कों पर लोगों के बीच पहुंचे जननायक @RahulGandhi जी।
यहां उन्होंने स्थानीय लोगों से बात की और उनकी परेशानियां सुनीं।
मोहब्बत का सफर जारी है... pic.twitter.com/SKuoZMgc1E— Congress (@INCIndia) August 22, 2023
उन्होंने लोगों से मुलाकात की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट कीं और कहा कि ‘भारत जोड़ो’ हर भारतीय के दिल और दिमाग में गहराई से बसा हुआ है।
उन्होंने कहा, ‘‘लेह की सड़कों पर गूंजता 'भारत माता की जय' का घोष इस एकता का एक मजबूत उदाहरण है। स्नेह और सौहार्द से भरी इस आवाज को कोई ताकत दबा नहीं सकती।’’
भारत माता के जयकारे से गूंज उठा लद्दाख! pic.twitter.com/Dl8VxZG067
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 22, 2023
पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘इस साल की शुरुआत में, 24 जनवरी को भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी जम्मू के झज्जर कोटली में लद्दाख के एक प्रतिनिधिमंडल से मिले थे। उस प्रतिनिधिमंडल में शामिल लोग चाहते थे कि राहुल गांधी लद्दाख आएं और चीन के साथ सीमा से जुड़ी चुनौतियों के बारे में लोगों के अनुभवों के साथ-साथ स्थानीय निर्वाचित निकायों के सशक्तिकरण पर उनके विचारों को भी सुनें।’’
कांग्रेस नेता के अनुसार, ‘‘राहुल गांधी ने ऐसा करने का वादा किया था। उनकी इस सप्ताह की लद्दाख यात्रा उसी वादे को पूरा करने के लिए है।’’
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की यह लद्दाख यात्रा कई मायनों में भारत जोड़ो यात्रा की ही अगली कड़ी है।
(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।