Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

SC ने BJP MLA राजा सिंह और हिंदू जन जागृति समिति की रैलियों में हेट स्पीच पर लगाम लगाने का निर्देश दिया

हिंदू जनजागृति समिति और भारतीय जनता पार्टी के विधायक टी राजा सिंह द्वारा नियोजित रैलियों में संभावित नफरत भरे भाषणों पर चिंताएं उठाए जाने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार (17 जनवरी) को यवतमाल, महाराष्ट्र और रायपुर, छत्तीसगढ़ के जिला मजिस्ट्रेटों को 'उचित कदम' उठाने का निर्देश दिया।
hate speech
फ़ोटो साभार : CJP

हेट स्पीच पर रोक लगाने के लिए चल रही याचिकाओं पर तत्काल सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने 17 जनवरी को एक आदेश जारी कर यवतमाल, महाराष्ट्र और रायपुर, छत्तीसगढ़ के जिला मजिस्ट्रेट और पुलिस अधीक्षक को यह सुनिश्चित करने के लिए 'उचित कदम' उठाने का निर्देश दिया है कि जनवरी के आने वाले कुछ दिनों में उक्त जिलों में होने वाली रैलियों में हिंसा या घृणास्पद भाषण के लिए कोई उकसावा न हो।
 
लाइव लॉ की एक रिपोर्ट के अनुसार, पीठ ने अपने आदेश में कहा, “हिंसा भड़काने या नफरत फैलाने वाले भाषण की अनुमति नहीं दी जा सकती। हम तदनुसार नोडल अधिकारी को उचित कार्रवाई करने का निर्देश देते हैं। रायपुर और यवतमाल के डीएम और एसपी को आरोपों पर ध्यान देना चाहिए और सलाह और आवश्यकता के अनुसार उचित कदम उठाना चाहिए।''
 
वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल द्वारा इस सप्ताह के अंत में हिंदू जनजागृति समिति और भारतीय जनता पार्टी के विधायक टी राजा सिंह द्वारा नियोजित रैलियों में संभावित नफरत भरे भाषणों पर चिंता जताए जाने के बाद न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और दीपांकर दत्ता की पीठ ने उक्त आदेश पारित किया था। याचिकाकर्ता का प्रतिनिधित्व कर रहे वकील सिब्बल ने अपने आवेदन में कुछ कथित घृणास्पद भाषणों की प्रतिलिपि भी शामिल की थी, जो एचजेएस संगठन और भाजपा विधायक राजा सिंह द्वारा किए गए थे, जिसके परिणामस्वरूप मुस्लिमों के खिलाफ हिंसा और नफरत भड़की थी। उपरोक्त आवेदन शाहीन अब्दुल्ला बनाम भारत संघ और अन्य के मामले में दायर किया गया था, जो रिट याचिकाओं का एक समूह है जो भारत में नफरत फैलाने वाले भाषणों की बढ़ती घटनाओं के खिलाफ दायर किया गया था।
 
इसके बजाय, आवेदन में अदालत से अधिकारियों को यवतमाल (18 जनवरी को) और रायपुर (19 जनवरी से 25 जनवरी तक) में क्रमशः हिंदू जनजागृति समिति और भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रस्तावित रैलियों की अनुमति देने से इनकार करने का निर्देश देने की मांग की गई थी। 
 
अधिवक्ता सिब्बल ने अपराधियों के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज होने के बाद भी उनके खिलाफ निष्क्रियता पर भी जोर देकर प्रकाश डाला। अदालत से तुरंत हस्तक्षेप करने का आग्रह करते हुए, सिब्बल ने भाजपा विधायक के खिलाफ दर्ज की गई कई प्राथमिकियों पर प्रकाश डाला, जो उन्हें कथित नफरत भरे भाषण जारी रखने से रोकने में विफल रही हैं। लाइव लॉ की रिपोर्ट के अनुसार, सिब्बल ने कहा, “जब घटना होती है, हम इस अदालत में आते हैं और प्राथमिकी दर्ज की जाती है। लेकिन कुछ नहीं किया गया। वह फिर इस तरह के भाषण जारी रखते हैं। फिर इस सबका मतलब क्या है? देखिए वह किस तरह की नफरत का प्रचार कर रहा है!”
 
वकील सिब्बल ने इस बात पर भी जोर दिया कि एफआईआर दर्ज होने के बाद भी सिंह के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
 
हालाँकि सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने रैलियों को रोकने और सिंह द्वारा भविष्य में दिए जाने वाले भाषणों के खिलाफ पूर्व-कार्रवाई करने से इनकार कर दिया, लेकिन उन्होंने सिंह द्वारा पहले दिए गए भाषणों की प्रतिलिपियों पर ध्यान दिया और टिप्पणी की कि उनमें से कुछ " निश्चित रूप से आपत्तिजनक" हैं।
 
इसके अलावा, पीठ ने यह भी कहा कि सिंह को मामले में पक्षकार नहीं बनाया गया था जो प्राकृतिक न्याय के सिद्धांत के खिलाफ है क्योंकि यह सिंह को अदालत द्वारा सुनवाई के लिए कोई बदलाव प्रदान नहीं करता है। इस पर सिब्बल ने जवाब देते हुए कहा कि इसके तहत सिंह को मामले में एक पक्ष बनाया जा सकता है और अदालत द्वारा ऐसी कार्रवाई को जारी रखने की अनुमति नहीं दी जा सकती है। हालांकि, जस्टिस खन्ना ने सिब्बल से कहा कि तब तक कार्यक्रम खत्म हो जाएगा। बार एंड बेंच की रिपोर्ट के मुताबिक जस्टिस खन्ना ने कहा, “रहने दीजिए. जब तक यह पूरा होगा, आयोजन ख़त्म हो जाएगा।”
 
इसके साथ ही कोर्ट ने प्रशासन को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि बीजेपी विधायक टी राजा सिंह की रैलियों में कोई हिंसा भड़काने वाला या नफरत फैलाने वाला भाषण न हो। इसके अलावा, सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने पुलिस से आग्रह किया कि यदि आवश्यक हो तो स्थानों पर रिकॉर्डिंग सुविधाओं के साथ सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं, ताकि कुछ भी अप्रिय होने पर अपराधियों की पहचान की जा सके।
 
अंत में अपनी निराशा व्यक्त करते हुए सिब्बल ने कहा कि जब तक सुप्रीम कोर्ट हस्तक्षेप नहीं करेगा तब तक ऐसे नफरत भरे भाषण और हिंसा भड़काने की घटनाएं दोहराई जाती रहेंगी। उसी पर प्रतिक्रिया देते हुए, न्यायमूर्ति खन्ना ने कहा, “हमने आदेश पारित कर दिए हैं। एक मामले में, हमने आदेश पारित किया था और यह रुक गया। वह सकारात्मक हिस्सा है। लाइव लॉ की रिपोर्ट के अनुसार, केवल नकारात्मक पहलू को ही क्यों देखें?”
 
मामला अब 5 फरवरी, 2024 तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।

यहां यह जानना जरूरी है कि जनवरी 2024 में ही सोलापुर में 'हिंदू जन आक्रोश' रैली के दौरान कथित नफरत भरे भाषण देने के आरोप में टी. राजा सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। डेक्कन हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार, 7 जनवरी को सिंह पर 'लव-जिहाद' के कथित मुद्दे पर मुसलमानों के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने के लिए मामला दर्ज किया गया था। उक्त मामला धारा 153ए (धर्म के आधार पर दो अलग-अलग समूहों के बीच दुश्मनी पैदा करना), 295ए (जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कार्य, किसी भी वर्ग के धर्म या धार्मिक विश्वासों का अपमान करके उसकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से) और अन्य दंड संहिता के तहत दर्ज किया गया है। 

साभार : सबरंग 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest