Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

शोपिंया में किशोर मिलिटेन्ट के मारे जाने से कई उम्मीदें चकनाचूर

मुठभेड़ से महज दो दिन पहले ही फैसल अपने घर से निकला था। उसने अपने परेशान घरवालों से फोन पर कहा, “मैंने इसे अपनी नियति मान ली है और एक शहीद की मौत मरने का फैसला किया हैI”
Shopian

चित्रग्राम : अपनी मृत्यु से दो दिन पहले ही 14 वर्षीय किशोर फैसल गुलजार अपने घर से निकला था। रविवार की शाम उसने अपने घरवालों को फोन किया था। मुठभेड़ में गोली लगने से लहूलुहान हुए फैसल ने  मरने से पहले अपने परिवार से बात की थी। 

कुछ ही दिनों में उसका सारा आस-पड़ोस उसकी मौत के शोक में डूब गया। सभी दुकानों के बंद हो जाने के साथ समूचा गांव वीरान हो गया। लोग-बाग मारे गये इस मिलिटेंट के घर मातम मनाने के लिए जुटने लगे। सब मातम मनाने जमा हुए लोगों ने 14 वर्षीय किशोर की रूह की शांति के लिए दुआएं मांगी।

एक शोकाकुल परिजन ने कहा, “पीड़ा इतनी है कि किसी चीज पर हम बात नहीं का सकते हैं।” यहाँ मौत किसी चीज का खात्मा नहीं, बल्कि लंबे समय तक बने रहने वाले दर्द की शुरुआत भर है।” 

फैसल के अब्बू गुलजार अहमद गनी कहते हैं कि उन्हें इस बात का जरा भी अंदाज़ा नहीं था कि उनका बेटा ऐसा कदम उठा लेगा। गुलजार ने आगे कहा,उस दिन हम खेत जोतने की तैयारी कर रहे थे लेकिन घने बादलों को देखते हुए मैंने अपने बेटे से थोड़ा इंतजार करने को कहा था।”

गुलजार ने याद करते हुए बताया, “6 अप्रैल का दिन था। जैसे ही गुलजार ने फैसल से खेती का काम रोक देने के लिए कहा, वह वहां से चला गया। उन्होंने सोचा कि उनका बेटा गांव में ही कहीं घूमने-फिरने गया है।जब वह शाम तक नहीं लौटा तो उन्होंने फैसल को फोन किया। एक बार तो उसकी घंटी बजी थी पर दूसरी बार उसका फोन स्विच ऑफ हो गया।

फैसल अपने अब्बू गुलजार अहमद गनी की पांच औलादों में से इकलौता बेटा था। गुलजार शोपियां के चित्रग्राम में खेती-बाड़ी करते हैं। उनका यह गांव केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर से लगभग 60 किलोमीटर दूर है। फैसल दो अन्य संदिग्ध मिलिटेंटों, जिनमें उसके पड़ोस का एक किशोर आसिफ अहमद गनी भी था, के साथ संयुक्त सशस्त्र बलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया था। पुलिस का कहना है कि मारे गये सभी व्यक्ति एक मिलिटेंट संगठन अल बदर से जुड़े थे। 

अगली सुबह, फैसल की गुमशुदगी की रिपोर्ट पास के थाने में दर्ज कराई गई। लेकिन पुलिस और सुरक्षाबलों को दो दिन पहले गायब हुए विद्रोही किशोर का कोई सुराग ढूंढने में ज्यादा समय नहीं लगा। शनिवार को लगभग 5 बजे शोपियां पुलिस को रिबन बंद पाव के सेब के एक बाग में कुछ मिलिटेंटों की मौजूद होने की इत्तिला मिली। इसके बाद पुलिस ने 34 आरआर और सीआरपीएफ की 178वीं बटालियन के साथ मिल कर उस जगह की नाकेबंदी कर तलाशी का काम शुरू किया। 

पुलिस प्रवक्ता ने बताया, “उन्हें (मिलिटेंटों को) खुद को सुपुर्द करने का मौका दिया गया था लेकिन उन्होंने संयुक्त बलों पर अंधाधुंध गोलीबारी जारी रखी। इसके बाद जवाबी कार्रवाई की गई।” 

संदिग्ध मिलिटेंटों की लाशों को उत्तरी कश्मीर के इलाका हंदवाड़ा ले जाया गया, जो चित्रग्राम से 150 किलोमीटर दूर है। फैसल के नजदीकी परिवार को उसे सुपुर्दे खाक करने की इजाजत दी गई है और वे उम्मीद कर रहे हैं कि उसकी मृत देह को वापस उनकी रिहाइश के करीब ले जाने के लिए उन्हें सौंप दिया जाएगा, जहां वे उसकी कब्र पर आ-जा सकें।.

फैसल के परिवार के एक व्यक्ति ने कहा कि जनाजे में भाग लेने के लिए जाते हुए उनके साथ बदसलूकी की गई। उसने कहा, “हमें हंदवाड़ा से पहले एक चेक पोस्ट पर रोका गया। हमें पुलिसकर्मियों ने गालियां दी और हमारी कार के शीशे तोड़ दिये।” 

किशोर के परिवार ने फैसल से इस लड़़ाई से तौबा करने और खुद को सशस्त्र बलों के आगे सुपुर्द कर देने के लिए कहा, जिन्होंने इन नौवीं क्लास में पढ़ने वाले छात्रों की नाकेबंदी कर रखी थी। लेकिन फैसल ने ऐसा करने से इनकार कर दिया। उसने फोन पर अपने घर-परिवार वालों से कहा, “मैंने इसे अपनी तकदीर मान ली है और एक शहीद की मौत मरने का फैसला किया है।” 

फैसल ने अपनी अम्मी और अब्बू से बात की और अपने करीबी परिजनों से भी, जो उसे इस घेराबंदी से बाहर आ जाने के लिए समझाने की कोशिश कर रहे थे। फैसल के अंकल शबीर अहमद ने न्यूज़क्लिक से कहा, “हमने उसे समझाया कि पुलिस और सशस्त्र बल उसे कोई नुकसान नहीं पहुंचाएंगे, लेकिन उसने जवाब दिया कि उसे इन लोगों का कोई खौफ नहीं है।” 

इस चालू महीने अप्रैल में 16 संदिग्ध मिलिटेंट मुठभेड़ में मारे गये हैं, जिनमें ज्यादातर मिलिटेंट दक्षिणी कश्मीर के हैं। आतंकवादियों ने विगत 12 दिनों में एक पुलिसकर्मी, एक क्षेत्रीय सेना के सिपाही, एक पूर्व पुलिसकर्मी समेत 18 लोग मारे गए हैं। एक सरकारी आंकड़े के अनुसार, इस साल 2021 में अब तक 40 मिलिटेंट इस क्षेत्र में मारे गये हैं। 

सशस्त्र बल फैसल के परिवार को उसे समझाने-बुझाने के लिए मुठभेड़ वाली जगह पर ले कर आई थी, लेकिन उसका कोई नतीजा नहीं निकला।

फैसल के चचेरे भाई एजाज ने कहा, “उस पल ऐसा महसूस हो रहा था कि हम एनकाउंटर में फंस गए हैं और फैसल मानों हम लोगों से बाहर से बात कर रहा हो।मुठभेड़ के बाद पुलिस ने घटनास्थल से एक एके-56 राइफल और दो पिस्तौलें बरामद की थीं। 

अंग्रेज़ी में प्रकाशित मूल आलेख को पढ़ने के लिए नीचे दिये गये लिंक पर क्लिक करें।

 https://www.newsclick.in/Teenage-Militant-Killing-Shopian-Shatters-Many-Hopes

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest