Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

अमेरिका ने हौथी के दो सैन्य कमांडरों को प्रतिबंधित किया

ट्रम्प प्रशासन द्वारा अंतिम दिनों में इस संगठन को आतंकवाद की सूची में डाल दिया था। बाइडन प्रशासन द्वारा इसे आतंकवाद की सूची से हटाने की घोषणा के एक हफ्ते बाद ही ये प्रतिबंध लगाया गया है।
अमेरिका ने हौथी के दो सैन्य कमांडरों को प्रतिबंधित किया

बार बार होने वाले यमनी संघर्ष के हालिया चरण में संयुक्त राज्य अमेरिका ने मंगलवार 2 मार्च को हौथी मिलिशिया के दो सैन्य कमांडरों पर प्रतिबंध लगा दिया। अमेरिका ने कथित तौर पर दो उच्च रैंकिंग वाले इन सैन्य अधिकारियों को "हथियारों की खरीद और ईरान सरकार की विनाशकारी एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए नागरिकों और पड़ोसी देशों पर हमला करके इस संघर्ष को लंबे समय तक खींचने का आरोप लगाते हुए” प्रतबंधित कर दिया।

सऊदी अरब और अमेरिका ने सऊदी अरब में हाल के हमलों और लाल सागर में इसके शिपिंग वेसेल पर हमलों के लिए हौथी को दोषी ठहराया। उन्होंने इसे भी ईरान द्वारा समर्थन मिलने का आरोप लगाया। उधर ईरान ने हमेशा ऐसे आरोपों से इनकार किया है।

अमेरिकी ट्रेजरी विभाग द्वारा प्रतिबंधित किए गए दो हौथी सैन्य अधिकारियों में हौथी नैसेना के प्रमुख मंसूर अल-सादी और यमनी वायु सेना और वायु रक्षा बलों के कमांडर अहमद अली अहसन अल हमजी शामिल हैं। दोनों कमांडरों को अमेरिकी नागरिकों के साथ व्यापार करने से रोकने के साथ-साथ उनकी आधिकारिक संपत्तियों को जब्त किया जाएगा। हालांकि, विभिन्न रिपोर्टों में कहा गया है कि ऐसी कोई संभावना नहीं है कि दोनों कमांडरों के अमेरिकी बैंक खाते होंगे। ऐसे प्रतिबंधों को बड़े पैमाने पर प्रतीकात्मक रूप में देखा जा रहा है।

अमेरिकी ट्रेजरी विभाग ने आरोप लगाया कि दो सैन्य कमांडरों को "ईरान में प्रशिक्षण" प्राप्त करने और सैनिकों को नेतृत्व करने को लेकर प्रतिबंधित किया गया जो "हमलों के लिए जिम्मेदार हैं जिसने सीधे तौर पर यमनी लोगों", पड़ोसी देशों और अंतर्राष्ट्रीय जल में वाणिज्यिक शिपिंग को प्रभावित किया।

ये प्रतिबंध जो बाइडन प्रशासन द्वारा पूर्ववर्ती प्रशासन के उस फैसले को पलटने के एक सप्ताह बाद लगाया गया जिसमें पूर्ववर्ती प्रशासन ने हौथी के अधिकारियों और इसकी गतिविधियों को प्रतिबंधित करते हुए इसको आतंकवादी संगठन की सूची में डाल दिया था। इस निर्णय का अंतर्राष्ट्रीय संगठनों, एनजीओ, मानवाधिकार समूहों सहित संयुक्त राष्ट्र ने भी विरोध किया था।

हौथी के आतंकवादी टैग को हटाने के अलावा अमेरिकी सरकार ने हाल ही में यमन में सऊदी नेतृत्व वाले सैन्य गठबंधन को दिए जाने वाले अमेरिकी सैन्य समर्थन को भी निलंबित कर दिया है जो मानवाधिकार समूहों के साथ-साथ संयुक्त राष्ट्र के अनुसार नागरिकों की मौत और उनके विस्थापन के लिए जिम्मेदार है। नागरिकों की मौत और उनके विस्थापन के लिए घातक और अंधाधुंध हवाई बमबारी, मिसाइल हमले, जमीनी हमले आदि जिम्मेदार हैं।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest