Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

ट्रंप की क़ानूनी मुश्किल के जल्द ख़त्म होने की संभावना नहीं : भारतीय-अमेरिकी वकील

ट्रंप पर 2016 के राष्ट्रपति पद के चुनाव से पहले वयस्क फिल्मों की एक अभिनेत्री को मुंह बंद रखने के लिए धन देने का आरोप है।
trump

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कानूनी मुश्किल के जल्द खत्म होने की संभावना नहीं है और भारतीय मूल के एक प्रमुख अमेरिकी वकील के अनुसार यह मामला 2024 के राष्ट्रपति चुनाव से भी आगे बढ़ सकता क्योंकि इस मामले में राष्ट्रपति क्षमादान को भी लागू नहीं किया जा सकता है।

ट्रंप (76) के खिलाफ एक आपराधिक मामले में मंगलवार को न्यूयॉर्क में सुनवाई शुरू हुई। वह अमेरिका के पहले पूर्व राष्ट्रपति हैं जिनके खिलाफ आपराधिक आरोप लगाए गए हैं, जिन्हें गिरफ्तार किया गया और अदालत में पेश किया गया।

वर्ष 2024 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए रिपब्लिकन पार्टी की ओर से प्रमुख दावेदार ट्रंप ने मंगलवार को सुनवाई के दौरान 34 संगीन आरोपों में खुद को निर्दोष बताया।

भारतीय-अमेरिकी वकील रवि बत्रा ने न्यूयॉर्क से पीटीआई से कहा कि इसमें कोई असामान्य बात नहीं होगी कि इस मामले की सुनवाई दो साल या उससे भी अधिक समय तक चले। उन्होंने कहा कि इसका मतलब होगा कि 2024 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले इस मामले की सुनवाई पूरी होने की उम्मीद नहीं है।

उन्होंने कहा कि ट्रंप के खिलाफ एक मजबूत मामला है। उन्होंने कहा कि यदि ट्रंप 2024 के राष्ट्रपति चुनावों में विजयी भी हो जाते हैं, तो अधिक से अधिक उनकी सजा में देरी हो सकती है क्योंकि राष्ट्रपति क्षमादान संघीय अपराध पर लागू होता है, न कि न्यूयॉर्क प्रांत में।

बत्रा ने कहा कि डेमोक्रेटिक पार्टी का गढ़ होने के नाते इस बात की बहुत कम संभावना है कि कोई रिपब्लिकन निकट भविष्य में न्यूयॉर्क राज्य का गवर्नर चुना जाएगा। इसलिए न्यूयॉर्क के गवर्नर द्वारा उन्हें क्षमा किए जाने की संभावना क्षीण है।

ट्रंप पर 2016 के राष्ट्रपति पद के चुनाव से पहले वयस्क फिल्मों की एक अभिनेत्री को मुंह बंद रखने के लिए धन देने का आरोप है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest