Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

यूपी: भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आज़ाद पर जानलेवा हमला

देवबंद के दौरे पर पहुंचे भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आज़ाद पर जानलेवा हमला हुआ है। चंद्रशेखर अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनका इलाज जारी है।
Chandra Shekhar

भीम आर्मी प्रमुख और मुखरता से दलितों की आवाज़ उठाने वाले चंद्रशेखर आज़ाद पर जानलेवा हमला हुआ है, जिसमें वो घायल हो गए हैं। हालांकि अब उनकी हालत ठीक बताई जा रही है।

ख़बरों के मुताबिक चंद्रशेखर अपने काफिले के साथ देवबंद पहुंचे थे, तभी अचानक उनकी गाड़ी पर अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग कर दी, गोली उन्हें छूकर निकल गई, जिससे वो घायल हो गए। उनकी कार पर भी गोलियों के निशान साफ देखे जा सकते हैं। सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची है और जांच में जुट गई है।

इस ट्वीट में चंद्रशेखर आज़ाद के पीठ के घाव और उनकी गाड़ी की हालत देखी जा सकती हैं। चंद्रशेखर की पीठ पर लगे घाव को देखकर ये पता चलता है कि गोली उनकी पीठ को रगड़ती हुई निकल गई। जबकि उनकी गाड़ी के दरवाज़े और सीट दोनों पर गोलियां के निशान दिखाई पड़ रहे हैं।

ख़बरों के मुताबिक हमलावर हरियाणा नंबर की कार में आए थे और चंद्रशेखर आजाद पर फायरिंग कर दी। उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है। फायरिंग में उनकी कार के शीशे भी टूटे गए, फिलहाल पुलिस ने नाकेबंदी कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। साथ ही आसपास के इलाकों में सीसीटीवी फुटेज भी चेक किए जा रहे हैं, ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके।

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक हमले के बाद इलाज के वक्त चंद्रशेखर आज़ाद ने बताया कि "मुझे ठीक से याद नहीं है लेकिन मेरे लोगों ने उन्हें पहचान लिया, उनकी कार सहारनपुर की ओर चली गई। हमने यू-टर्न ले लिया। घटना के वक्त मेरे छोटे भाई समेत हम पांच लोग कार में थे।"

आज़ाद समाज पार्टी की ओर से भी ट्वीट कर हमले की निंदा की गई है। चंद्रशेखर की आज़ाद समाज पार्टी की ओर से ट्वीट कर कहा गया है कि सहारनपुर के देवबंद में माननीय भीम आर्मी चीफ और राष्ट्रीय अध्यक्ष भाई चंद्रशेखर आज़ाद जी पर जानलेवा हमला बहुजन मिशन मूवमेंट को रोकने का कायराना कृत्य है!

इस घटना के बाद योगी सरकार और प्रदेश की पुलिस भी विपक्ष के निशान पर आ गए हैं, इस कड़ी में सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव ने ट्वीट कर कहा कि प्रदेश में अपराधियों के हौंसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अराजक तत्व अपनी सभी हदों और सरहदों को तोड़ने लगे हैं। यूपी में विपक्ष अब सत्ता और अपराधियों के निशाने पर है।

आपको बता दें कि ये घटना तब हुई जब भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद देवबंद में संगठन के एक साथी एडवोकेट अजय के घर गए थे। अजय की मां का 2 दिन पहले निधन हो गया था।

बात चंद्रशेखर की करें तो वे भीम आर्मी के प्रमुख हैं, जिसकी स्थापना 2015 में जातिगत उत्पीड़न का विरोध करने के लिए हुई थी। कह सकते है कि यहीं से चंद्रशेखर के राजनीतिक जीवन की शुरुआत हुई थी, इसके बाद 15 मार्च 2020 को चंद्र शेखर ने आज़ाद समाज पार्टी(कांशीराम) की स्थापना की थी।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest