Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

यूपी : स्कूल में बच्चों को किताब न मिलने समेत अन्य मांगों को लेकर शिक्षकों ने दिया धरना

आधा सत्र बीत गया लेकिन स्कूलों में किताबें नहीं पहुंची हैं। इसी तरह रसोइयों को समय पर मानदेय भी नहीं मिला है, जिससे इस बार उनका त्योहार फीका हो गया। इन्हीं मुद्दों को लेकर शिक्षकों ने धरना दिया।
protest
फ़ोटो साभार: हिन्दुस्तान

उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर में नौ सूत्रीय मांगों को लेकर परिषदीय शिक्षकों ने शुक्रवार को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के बैनर तले बीएसए ऑफिस पर धरना दिया। महासंघ ने कहा कि आधा सत्र बीत गया लेकिन स्कूलों में किताबें नहीं पहुंची हैं। इसी तरह रसोइयों को मानदेय भी नहीं मिला है, जिससे इस बार उनका त्योहार फीका हो गया। महासंघ के पदाधिकारियों ने बीईओ हैंसर पर भी गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वे जानबूझकर शिक्षकों को प्रताड़ित कर रहे हैं। शिक्षकों ने सभी समस्याओं के तत्काल समाधान की मांग की।

हिंदुस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक़ राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के ज़िला अध्यक्ष नवीन त्रिपाठी के नेतृत्व में जुटे सैकड़ों शिक्षक शुक्रवार को तीन बजे से बीएसए कार्यालय पर धरना शुरू कर दिए। उनका कहना था कि आधा से अधिक सत्र निकल गया लेकिन स्कूल में किताबें नहीं पहुंची। बिना किताबों के कैसे पढ़ाई होगी। इसी तरह रसोइयों को मानदेय भी नहीं मिला। उनकी दीपावली फिकी रही। धरना दे रहे शिक्षकों ने कहा कि बीईओ हैंसर की कार्यप्रणाली शिक्षकों के हित में नहीं है। वे मनमानी करते हुए शिक्षकों का शोषण करने में लगे हैं। धरनारत शिक्षकों ने उनके ख़िलाफ़ विभागीय जांच की मांग की। इसके अलावा महासंघ ने निलबंन से पूर्व स्पष्टीकरण न मांगना, निलंबन व बहाली की कार्रवाई में समानता का न होना तथा निपुण भारत प्रशिक्षण में पूरे जनपद में ख़राब खाने के मुद्दे पर भारी नाराज़गी ज़ाहिर की। महासंघ ने कहा कि इसमें जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। निपुण भारत प्रशिक्षण में भोजन का टेंडर चहेती फर्म को देकर कमीशन खोरी गई है। इसकी जांच होनी चाहिए।

महासंघ ने आरोप लगाया कि एमडीएम का कन्वर्जन कास्ट न मिलने से विद्यालय में प्रतिदिन भोजन बनवाना कठिन होता जा रहा है। स्पष्टीकरण देने के बाद भी शिक्षकों के एक दिन के कटे वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है। दिव्यांगता भत्ता तथा एरियर भुगतान को जानबूझकर लटकाया जा रहा है, संगठन इसे बर्दाश्त नहीं करेगा।

ज़िला अध्यक्ष नवीन त्रिपाठी ने कहा कि यदि इन समस्याओं का तत्काल समाधान नहीं किया गया तो राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू करेगा। विभाग में व्याप्त तानाशाही तथा लालफीताशाही किसी क़ीमत पर स्वीकार नहीं करेंगे। शिक्षकों ने कहा कि पहले से ही बहुत समय दिया जा चुका है। अब झूठा आश्वासन नहीं चाहिए। जब तक समस्या का समाधान नहीं होता, धरना जारी रहेगा।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest