Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

अमेरिका-ईरान के बीच का तनाव पूरी दुनिया के लिए खतरनाक साबित हो सकता है !

अमेरिका और ईरान के बीच का तनाव जंग के कगार पहुँच चुका है। ईरान ने अमेरिका के एक मानव रहित ड्रोन को मार गिराया। ईरान का आरोप है कि अमेरिका का ड्रोन ईरानी सीमा में घुस गया था। इस ड्रोन का मकसद ईरान की सीमा में घुसकर जासूसी करना था।

अमेरिका और ईरान के बीच का तनाव जंग के कगार पहुँच चुका है। ईरान ने अमेरिका के एक मानव रहित ड्रोन को मार गिराया। ईरान का आरोप है कि अमेरिका का ड्रोन ईरानी सीमा में घुस गया था। इस ड्रोन का मकसद ईरान की सीमा में घुसकर जासूसी करना था और अपनी सम्प्रभुता की रक्षा के लिए ईरान ने यह कदम उठाया है। जबकि अमेरिका ने इस दावे को मानने से इंकार कर दिया। अमेरिका ने कहा कि ड्रोन ने हवाई क्षेत्र का उल्लंघन नहीं किया था। अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने ट्वीट किया, 'ईरान ने बहुत बड़ी ग़लती की है।अमरीका इसका जवाबी हमला देने के लिए भी तैयार हो गया था लेकिन हमले के ठीक 10 मिनट पहले अमरीका राष्ट्रपति ने हमले को रोक दिया। जवाबी हमले के लिए तीन इलाक़ों का चयन भी कर लिया गया था लेकिन बाद में राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप का मन बदल गया। यह पूरा मामला जंग की तरफ जाते हुए लग रहा है।ड्रोन पर हुए हमले, ईरान और अमेरिका के बीच के तनाव से जुड़ें कारणों और जंग जैसी हालत होने पर दुनिया पर पड़ने वाले प्रभावों पर अपनी राय रख रहे है न्यूजक्लिक के एडिटर इन चीफ़ प्रबीर पुरकायस्थ

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest