Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

बारिश से उफनते नाले में डूबने से महिला की मौत, बच्ची लापता

एक ही परिवार के चार सदस्य बारिश के पानी से उफनते गडरा नाला को तैर कर पार कर रहे थे। सभी लोग पानी के तेज बहाव में बह गए। इनमें से दो को बचा लिया गया।
 बारिश से उफनते नाले में डूबने से महिला की मौत, बच्ची लापता
Image courtesy: PUNJAB KESARI

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के तिंदवारी क्षेत्र में बारिश के पानी से उफनते एक नाले में डूबने से एक महिला की मौत हो गयी और एक बच्ची लापता हो गयी।

सदर पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) राघवेन्द्र सिंह ने बुधवार को बताया कि मंगलवार की शाम बहिंगा गांव में राजाराम (50), उसकी पत्नी कुसमा (45), उसके परिवार की सदस्य साधना (12) और अर्चना (10) अपनी खोई हुई भैंस ढूंढने के लिए बारिश के पानी से उफनते गडरा नाला को तैर कर पार कर रहे थे। सभी लोग पानी के तेज बहाव में बह गए।

उन्होंने बताया कि शोर सुनकर खेतों में मौजूद ग्रामीणों ने राजाराम और साधना को बचा लिया, लेकिन कुसुमा की डूबने से मौत हो गयी। अर्चना अब भी लापता है। उन्होंने बताया कि गोताखोरों की मदद से अर्चना की तलाश की जा रही है। महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।
 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest