वर्ल्ड इकॉनोमिक फोरम की वार्षिक बैठक में ऑक्सफैम इंटरनेशनल ने " प्रोफिटिंग फ्रॉम पेन" नाम से रिपोर्ट पेश की। इस रिपोर्ट में उन ब्यौरे का जिक्र है जो यह बताता है कि कोरोना महामारी के दौरान जब लोग दर्द से कराह रहे थे, तभी अमीर लोग जमकर कमाई कर रहे थे। यह रिपोर्ट बताती है कि कैसे फ़ूड, फार्मा, आयल और टेक्नोलॉजी क्षेत्र की चुनिंदा कंपनियों ने कोरोना महामारी के दर्द के के दौर में बंपर कमाई की? सरकार की नीतियों ने किस तरह से अरबपतियों के लिए मुनाफे पर मुनाफे कमाने के जरिए के तौर पर काम किया? इसी रिपोर्ट पर वरिष्ठ पत्रकार ऑनिंद्यो चक्रवर्ती के साथ बातचीत।