Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

"होटल अर्पित पैलेस अग्निकांड एक डेथ ट्रैप था!" :दिल्ली पुलिस

कोर्ट में दी गई 50 पन्नों की चार्जशीट में पुलिस ने राकेश गोयल, उनके भाई शरद इंदु गोयल, होटल के महाप्रबंधक राजेंद्र कुमार और प्रबंधक विकास कुमार के ख़िलाफ़ ग़ैर इरादतन हत्या, जालसाज़ी, धोखाधड़ी और आपराधिक साज़िश का मामला दर्ज किया है।
"होटल अर्पित पैलेस अग्निकांड एक डेथ ट्रैप था!" :दिल्ली पुलिस

दिल्ली के करोल बाग़ इलाक़े में अर्पित पैलेस होटल में 12 फ़रवरी की सुबह भीषण आग लग गई थी। इस हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें एक महिला और बच्चा भी शामिल थे जबकि तीन अन्य लोग घायल हुए थे। इस मामले पर हिंदुस्तान टाइम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक़ बुधवार को तीन महीने बीत जाने के बाद दिल्ली पुलिस ने इस मामले में चार्चशीट दायर की। चार्जशीट में कहा गया है कि "यह एक तरह से डेथ ट्रैप था।" 

पुलिस की ओर से दायर की गई चार्जशीट में कहा गया है कि इस घटना को मौत के जाल की तरह से संचालित किया गया था। इस मामले में होटल मालिकों और सरकारी अधिकारियों की ओर से की गई लापरवाहियाँ भी सामने आई हैं। 

कोर्ट में दी गई 50 पन्नों की चार्जशीट में पुलिस ने राकेश गोयल, उनके भाई शरद इंदु गोयल, होटल के महाप्रबंधक राजेंद्र कुमार और प्रबंधक विकास कुमार के ख़िलाफ़ ग़ैर इरादतन हत्या, जालसाज़ी, धोखाधड़ी और आपराधिक साज़िश का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने कहा कि गोयल बंधुओं ने उत्तरी दिल्ली नगर निगम के लोक स्वास्थ्य विभाग से हेल्थ ट्रेड लाइसेंस (एचटीएल), दिल्ली अग्निशमन विभाग से अग्नि सुरक्षा प्रमाणपत्र, दिल्ली पुलिस के लाइसेंसिंग विभाग से अतिथि गृह चलाने के लिये लाइसेंस, पेस्ट कंट्रोल प्रमाणपत्र, रेस्तरां चलाने के लिये लाइसेंस समेत अन्य विभागों से लाइसेंस हासिल करने के लिये फ़र्जी दस्तावेज़ दिये थे।  

इस चार्जशीट में पुलिस ने कई गंभीर आरोप लगे हैं जो न सिर्फ़ होटल मालिक बल्कि अन्य सरकारी विभागों पर भी गंभीर सवाल खड़े करते हैं। होटल अर्पित पैलेस के मालिकों ने लाइसेंस पाने के लिए कई विभागों में फ़र्जी और झूठी जानकारियाँ दीं। यही नहीं होटल मालिकों ने होटल की ऊंचाई को लेकर भी ग़लत जानकरी दी थी। इस अग्निकांड के बाद पुलिस ने होटल के महाप्रबंधन राजेंद्र और प्रबंधक विकास को गिरफ़्तार किया था। पुलिस ने कहा कि होटल मालिक शरद इन्दु गोयल घटना के बाद से फ़रार चल रहा है।

परन्तु सवाल यह है की इन सब तथ्यों की जाँच समय पर क्यों नहीं हुई? अगर लाइसेंस देते समय इसकी जाँच की गई होती तो कई मासूम लोगों की जान बच सकती थी। 

सब जानते हैं कि इन होटल मालिकों का एक ही उद्देश्य होता है, वो है मुनाफ़ा कमाना और इसके लिए वो किसी भी हद तक जा सकते हैं। मुनाफ़े के लिए वो मासूम लोगों की जान को भी ख़तरे में डालने से नहीं चूकते हैं। ऐसा ही इस मामले भी हुआ था। पुलिस ने इसका खुलासा किया कि करोल बाग़ के अर्पित पैलेस होटल के मालिक गोयल बंधुओं ने होटल चलाने का लाइसेंस लेने के लिये फ़र्जी दस्तावेज़ बनाए थे और उनकी  “एक मात्र और प्राथमिकचिंता लाभ कमानाऔर रुपये बनानाथी। इसी का परिणाम था कि होटल में फ़रवरी में लगी आग में 17 लोगों की जान चली गई थी।

सुरक्षा की मूलभूत सुविधाओं का भी घोर आभाव था 

पुलिस जांच दल के अनुसार घटना के वक़्त अलार्म भी नहीं बजा था। बहुमंज़िली इमारत में मात्र एक आपातकालीन रास्ता था, और वह भी बाहर से बंद था। जांच में पुलिस को पता चला कि होटल की छत पर अवैध रूप से किचन चलाई जा रही थी। छत पर दुर्घटना की स्थिति में बाहर निकलने संबंधी कोई निर्देश बोर्ड नहीं लगे गए थे। बिल्डिंग में सजावट के लिए भारी मात्रा में ज्वलनशील पदार्थ का प्रयोग किया गया था।

इसे भी पढ़े :-दिल्ली के होटल में लगी आग, 17 की मौत

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest