Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

डेल्टा वेरिएंट के ट्रांसमिशन को टीके कब तक रोक सकते हैं? नए अध्ययन मिले-जुले परिणाम दिखाते हैं

इस अध्ययन में कहा गया है कि टीका ले चुके लोग यदि डेल्टा वैरिएंट से संक्रमित होते हैं तो उनके करीबी संपर्कों में वायरस फैलने की संभावना कम है। हालांकि, यह सुरक्षात्मक प्रभाव दूसरी खुराक लेने के तीन महीने बाद तक कम हो जाता है।
covid
Image Courtesy: The Hindu

कुछ समय से नोवेल कोरोनावायरस का डेल्टा वैरिएंट दुनिया भर में नए COVID-19 मामलों के सामने आने के बाद मुख्य रूप के रूप में उभरा है। डेल्टा अपने अधिक संक्रामक चरित्र और प्रतिरक्षा सुरक्षा से बचने की क्षमता से संबंधित प्रभाव का एक प्रकार है। इस वैरिएंट के प्रारंभिक अध्ययनों ने टीके की सुरक्षा से बचने की इसकी क्षमता की ओर इशारा किया, कुछ में रोग की गंभीरता के साथ इसके संभावित संबंधों को दर्शाया गया है।

दुनिया भर में विभिन्न प्रयोगशालाओं में डेल्टा वैरिएंट के विभिन्न पहलुओं पर शोध चल रहा है, विशेष रूप से डेल्टा वैरिएंट द्वारा संक्रमण के खतरे और इसके खिलाफ टीकों की प्रभावकारिता पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। अनुसंधान का ऐसा ही एक मुद्दा यह देखना है कि टीके किस प्रकार वैरिएंट के प्रसार को रोक सकते हैं। प्रीप्रिंट सर्वर medRXiv में प्रकाशित एक हालिया अध्ययन मिलेजुले परिणामों के साथ सामने आया है।

इस अध्ययन में कहा गया है कि टीका ले चुके लोग यदि डेल्टा वैरिएंट से संक्रमित होते हैं तो उनके करीबी संपर्कों में वायरस फैलने की संभावना कम है। हालांकि चिंता यह है कि यह सुरक्षात्मक प्रभाव अपेक्षाकृत छोटा है और दूसरी खुराक लेने के तीन महीने बाद भी कम हो जाता है।

डेल्टा वैरिएंट को लेकर टीकों की प्रभावशीलता पर पिछले अध्ययनों से पता चला है कि डेल्टा वैरिएंट से संक्रमित होने वाले लोगों की नाक में वायरल लोड (वायरल सामग्री का स्तर) का स्तर समान होता है, भले ही उन्हें पहले टीका लगाया गया हो या नहीं। इससे पता चलता कि टीका ले चुके लोग और बिना टीका लिए लोग समान रूप से संक्रामक दिखाई दे सकते हैं। इसके विपरीत, ऐसे अध्ययन भी हैं जिनसे पता चलता है कि टीका ले चुके लोगों में वायरस फैलने की संभावना कम होती है, भले ही वे डेल्टा वैरिएंट से संक्रमित हों। टीका लगाए गए रोगियों में नाक के वायरस का स्तर उन लोगों की तुलना में तेजी से गिरता है जिन्हें टीका नहीं लगाया गया है।

MedRXiv में प्रकाशित नवीनतम अध्ययन ने आगे वैरिएंट की ट्रांसमिसिबिलिटी पर टीकों के प्रभाव की जांच की। इसने जनवरी-अगस्त 2021 की समयावधि के भीतर कोरोनवायरस से संक्रमित 95,716 लोगों के लगभग 139,164 करीबी संपर्कों के डेटा का विश्लेषण किया। ये अध्ययन यूनाइटेड किंगडम में किया गया था। महत्वपूर्ण रूप से, इस अध्ययन में चुनी गई समयावधि में अल्फा और डेल्टा दोनों प्रकार के सक्रिय थे, दोनों में प्रभुत्व को लेकर प्रतिस्पर्धा थी।

शोधकर्ताओं ने पाया कि टीकों ने संक्रमण और आगे के संचरण दोनों के खिलाफ कुछ सुरक्षा प्रदान की है। चिंता की बात है कि जिन लोगों को पूरी तरह से टीका लगाया गया था और डेल्टा से संक्रमित हो गए थे उनमें अल्फा वैरिएंट से संक्रमित लोगों की तुलना में वायरस को प्रसारित करने की संभावना दोगुनी थी। इससे साबित होता है कि डेल्टा द्वारा संक्रमण (टीका लिए लोगों में होने वाले संक्रमण) में अचानक वृद्धि होने का जोखिम अल्फा की तुलना में अधिक है।

इस अध्ययन में यह भी पाया गया कि संचरण को रोकने में टीके की प्रभावकारिता समय के साथ लगभग नगण्य स्तर तक कम हो जाती है। ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका वैक्सीन के टीके लिए लोग, यदि वैक्सीन लेने के दो सप्ताह के भीतर संक्रमित हो जाते हैं तो इस वायरस (डेल्टा संस्करण) को बिना टीका लिए नजदीकी संपर्कों में 57% फैलाने की संभावना है। टीकाकरण के 3 महीने बाद यह संभावना बढ़कर 67% हो गई। यह खासकर चिंताजनक है क्योंकि बाद वाला आंकड़ा लगभग इस संभावना के बराबर है कि एक गैर-टीकाकृत व्यक्ति वायरस फैलाएगा जो यह दर्शाता है कि टीकाकरण के तीन महीने बाद संक्रमण को रोकने की प्रभावकारिता लगभग शून्य हो जाती है।

फाइजर और बायोएनटेक द्वारा विकसित टीके के आंकड़ों में मामूली अंतर के साथ भी कुछ ऐसा ही था। टीकाकरण के तुरंत बाद, अचानक संक्रमण में वृद्धि के मामलों में डेल्टा वैरिएंट के संचरण की संभावना लगभग 42% थी जो समय के साथ बढ़कर 58% हो गई। इसलिए, दोनों टीकों में समय के साथ संचरण का खतरा बढ़ जाता है।

इससे बूस्टर डोज देने की चिंता बढ़ गई है। हालांकि, बूस्टर अभियानों के लिए विशेषज्ञों के मिले-जुले विचार हैं, कुछ का मानना है कि बूस्टर खुराक वास्तव में प्रभावी हो सकती है जबकि अन्य का कहना है कि बूस्टर में भी अनिश्चितता है।

अंग्रेजी में मूल रूप से प्रकाशित लेख को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

How Far can Vaccines Halt Transmission of Delta Variant? New Study Shows Mixed Results

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest