Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कर्नाटक चुनाव: सभी एग्ज़िट पोल में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी, पूर्ण बहुमत का भी अनुमान

कर्नाटक की जनता ने भाजपा, कांग्रेस और जेडीएस के भविष्य को ईवीएम में कैद कर दिया है, अब 13 मई को पता चलेगा कि राज्य की सत्ता कौन संभालेगा। हालांकि एग्ज़िट पोल्स देखें तो कांग्रेस पूर्ण बहुमत से सरकार बनाती दिख रही है।
vidhansabha

बजरंग दल, बजरंग बली, सांप, ज़हर... न जाने क्या-क्या? भाजपा के लिए प्रचार करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर कांग्रेस अध्यक्ष तक ने ऐसे नारों का इस्तेमाल किया, और अपनी-अपनी रणनीतियों के हिसाब से कर्नाटक की जनता को लुभाने की कोशिश की। फिलहाल राज्य में वोटिंग खत्म हो चुकी है, और राज्य में 68.70 प्रतिशत वोट पड़े हैं। वोटिंग खत्म होने के बाद देशभर के तमाम टीवी चैनल्स ने अपने-अपने सर्वे में जारी आंकड़ों को दिखाने लगे हैं। जिसके मुताबिक ज़्यादातर सर्वें में कांग्रेस पूर्ण बहुमत से सरकार बनाती दिखाई पड़ रही है।

कर्नाटक में ज़्यादातर सर्वे जहां कांग्रेस को पूर्ण बहुमत से जीत दिला रहे हैं, तो भाजपा को कर्नाटक के अलग-अलग राज्यों में वहां पिछड़ना पड़ा रहा है, जहां वो अच्छा प्रदर्शन किया करती थी। जबकि जेडीएस की हालत इतनी ज़्यादा ख़राब हो गई कि कई जगहों पर उसे अस्तित्व बचाना मुश्किल हो गया है। ये सारी बातें देशभर के टीवी चैनल्स और एजेंसीज़ द्वारा किए गए सर्वे के मुताबिक की जा रही हैं।

हालांकि कई एजेंसीज़ के सर्वे ये भी बता रहे हैं कि जेडीएस किंग मेकर के रूप में नज़र आ सकती है, और अगर ऐसा होता है तो देखने वाली बात ये होगी कि जेडीएस किसके साथ जाएगी। क्योंकि कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार पहले ही कह चुके हैं कि जेडीएस के साथ जाने का सवाल पैदा नहीं होता। तो प्रधानमंत्री और भाजपा के नेता चुनाव प्रचार में लगातार जेडीएस और कांग्रेस पर हमलावर रही है। तो जेडीएस दोनों पार्टियों के ख़िलाफ बोल रही है।

फिलहाल ये अभी एग्ज़िट पोल के नतीजे हैं, इग्ज़ैक्ट नतीजे 13 मई को आएंगे। जो तय करेंगे कि कर्नाटक की जनता ने किसे चुना है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest