Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

मायावती ने मोदी लहर को दबा दिया

मायावती एक अनुभवी राजनीतिज्ञ हैं और राष्ट्रीय राजनीति में मोदी से काफी बेहतर अनुभव है। उन्हें पता होगा कि केंद्र में मोदी की अगुवाई वाली दूसरी सरकार की संभावना तेजी से घट रही है।
Mayawati
फाइल फोटो

आम चुनाव के लिए दो महीने चला धुआंधार प्रचार अब समाप्त होने जा रहा है। बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) प्रमुख मायावती द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राजनीतिक व्यक्तित्व के बारे में तीखी टिप्पणी के चलते चुनाव प्रचार में आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरु हो गया है।

मिडनाइट्स चिल्ड्रेन (मेरी खुद की तरह) ने कभी इस तरह का चुनाव प्रचार नहीं देखा। मोदी ने इस चुनाव को अपने बारे में बताते हुए अपनी भाषा खुद तैयार की है लेकिन यह उल्टा हो गया है। शालीनता ने शायद राहुल गांधी को ऐसी बातें कहने से रोका जैसा मायावती ने कहा है। लेकिन मायावती एक संयमी राजनीतिज्ञ के रूप में जानी जाती हैं जो आम तौर पर अपने गरिमापूर्ण व्यक्तित्व को विवादों से दूर रखती हैं लेकिन अगर उकसाया जाता है तो वह अपने विरोधियों को खरी-खोटी सुनाने में सक्षम होती हैं जो उन्हें सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाता है। आखिरकार उन्होंने सख्ती से उत्तर प्रदेश के कानून विहीन क्षेत्र के लिए निर्णय करने में सही समझ दिखाई और जातिगत कट्टरता का सामना कर रहे करोड़ों दलितों को भाग्य का एहसास दिलाने के लिए वास्तविक धैर्य दिखाया।

दो दिन पहले नितिन गडकरी के एक साक्षात्कार के अंत में करण थापर ने मोदी की प्रचार शैली के बारे में पूछा। उन्होंने पिछले पांच साल में देश राजनीतिक अर्थ प्रबंध के बारे में पूछा। थापर ने कहा, "वह (मोदी) अपने पांच साल के कामकाज को लेकर प्रचार नहीं कर रहे हैं। वह लोगों से जुड़े शिक्षा, स्वास्थ्य, रोज़गार, ग्रामीण संकट जैसे मुद्दों पर प्रचार नहीं कर रहे हैं... इसलिए चुनाव प्रचार करते समय आप खुद किसी के पिता के बारे में व्यक्तिगत टिप्पणी करें या कहानियां सुनाएंगे, क्या आप कभी ऐसा करेंगे?”

यह एक असाधारण क्षण था जब नाराज गडकरी अपना आपा और होश नहीं खोते हैं पर उन्हें उदासीन देखा गया और अपमानित महसूस किया। उन्होंने साधारण तरीके से जवाब दिया, "मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता। लेकिन सौभाग्य से मेरी भावना भारतीय लोकतंत्र के लिए यही है कि हमें नीतियों, निर्णयों, सुधारों के बारे में बोलना चाहिए। विकास, बुनियादी ढांचे के विकास, रक्षा नीतियों के कई मुद्दे इस समय हैं।” निश्चित रूप से गडकरी जो केंद्र सरकार में सबसे असाधारण मंत्री हैं उन्होंने मोदी-शैली की राजनीति के बारे में अपनी अरुचि का परिचय दिया।

मुद्दा यह है कि मोदी इस चुनाव प्रचार के माध्यम से एक निम्न स्तर पर उतर गए यहां तक कि एक दिवंगत राष्ट्रीय नेता और पूर्व प्रधानमंत्री को भी अपमानित करके जो पूरी तरह से निंदनीय है और दिवंगत नेता के बेटे जो कि विपक्ष के नेता हैं आज उन्हें चुनौती दे रहे हैं। अगर और कुछ नहीं तो मोदी ने राजीव गांधी के बारे में जो भी कहा कि वह ‘तपस्या’ करने का दावा करने वाले किसी भी व्यक्ति के योग्य नहीं था, देश के प्रधानमंत्री की तो दूर की बात है। कोई भी भला हिंदू एक दिवंगत आत्मा को कैसे बदनाम कर सकता है? यह पवित्र आत्मा का अनादर करना है।

मोदी को इस बड़े खतरे का अंदाजा होना चाहिए कि पिछले कुछ सप्ताह में रोजाना उनके विरोधी जो उनके जुबानी हमले और ताने का शिकार हुए हैं वे कहीं न कहीं जवाबी हमला कर सकते हैं। और वह भूल गए हैं कि पीएम होने के नाते वह कीचड़ उछालने वाले खेल में बहुत कुछ गंवा चुके हैं। क्या एक पुरानी कहावत नहीं है कि दोषी व्यक्ति दूसरे की आलोचना नहीं करते हैं? बाइबल में धर्मदूत पॉल का हवाला देते हुए कहा गया है कि जो लोग कांच के घरों में रहते हैं उन्हें पत्थर नहीं फेंकने चाहिए!

गडकरी की तीखी टिप्पणी से पता चला यहां तक कि शायद बीजेपी और आरएसएस के भीतर भी ऐसे बहुत से नेता होने चाहिए जो मोदी की प्रचार शैली को लेकर असहज महसूस करते हों और यहां तक कि शर्मिंदगी भी महसूस करते हों। जहां तक विपक्षी दलों की बात है वे इस तरह के व्यक्तिगत प्रचार कभी नहीं चाहते थे जब कश्मीर, ग्रामीण संकट, रोजगार, शासन विधि, राफेल सौदा, 'बहुलतावाद' और इसी तरह के अन्य गंभीर राष्ट्रीय मुद्दों पर उनका तवज्जो चाहता था और इस पर गंभीरता से बहस करने की आवश्यकता थी।

लेकिन मोदी ने सोचा कि वह बांटने वाली रणनीति का सहारा लेकर बेहतर कर रहे हैं और इसरार कर रहे हैं कि आम चुनाव उनके इर्द गिर्द होने चाहिए। इस तरह की महत्वाकांक्षा ने अंततः उनकी बरबादी को साबित कर दिया। इसने उन्हें सभी सीमाओं को पार करने और अपनी खुद की प्रतिभा के बारे में झांसा देने के लिए प्रेरित किया कि वे इंटरनेट चलन में आने से एक दशक पहले ईमेल भेजते थे या बादल में रॉकेट विज्ञान के कार्य विधि को जानते थे आदि। यकीनन इन बयानों की किरकिरी हुई। और एक महिला प्रतिद्वंद्वी ने उन पर हमला किया। मायावती ने मोदी के चारों ओर बने वातावरण को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया।

फिर भी मायावती ने जो सबसे महत्वपूर्ण बात कही वह शायद मोदी के पारिवारिक जीवन या कथित दोष के बारे में नहीं थी बल्कि आने वाले निर्णायक दिनों में उनकी खुद की पार्टी का विचार है क्योंकि राष्ट्रीय राजनीति महत्वपूर्ण दौर में पहुंच चुकी है। बीजेपी प्रवक्ता आपस में चर्चा कर रहे हैं कि सत्तारूढ़ पार्टी अगली सरकार बनाने के लिए बहुमत हासिल करने में विफल होने की स्थिति में कई अवसरवादियों जैसे तेलंगाना राष्ट्र समिति, बीजू जनता दल, वाईएसआर कांग्रेस पार्टी और मायावती के नेतृत्व वाली बसपा पर भरोसा कर सकती है।

एक झटके में ही मायावती ने इन बेबुनियाद बातों को खारिज कर दिया है। उन्होंने लोगों से इस तरह के व्यक्ति को वोट न देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, "यह मोदीजी की पत्नी के लिए भी उनका वास्तविक सम्मान होगा।" महत्वपूर्ण बात ये है कि मायावती ने स्पष्ट किया कि वह कभी भी मोदी के साथ राजनीतिक गठबंधन के बारे में विचार नहीं करेंगी। बेशक मायावती एक अनुभवी राजनीतिज्ञ हैं जिनका मोदी की तुलना में राष्ट्रीय राजनीति में काफी ज़्यादा अनुभव है। उन्हें हिंदी पट्टी में उथल पुथल का एहसास होना चाहिए। मायावती ने हाल में कहा कि केंद्र में मोदी की अगुवाई वाली दूसरी सरकार की संभावना तेजी से घट रही है।

(यह लेखक के निजी विचार हैं।)

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest