Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

मध्यप्रदेश में फिर सामने आया टेरर फंडिंग का मामला

एटीएस का कहना है कि सुनील सिंह, बलराम सिंह, शुभम मिश्रा एवं उनके साथी पाकिस्तान के उन्हीं हैंडलर से पुनः संपर्क में आकर काम कर रहे थे, जो कि भारत के विरूद्ध पूर्व में काम कर रहे थे। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आश्चर्य व्यक्त किया कि जब इस मामले से जुड़े आरोपी 2017 में भी पकड़े गए थे, तो उन पर कड़ी कार्रवाई क्यों नहीं हुई?
सांकेतिक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर। साभार : पत्रिका

मध्यप्रदेश में एक बार फिर टेरर फंडिंग से जुड़ा मामला सामने आने के बाद जांच एजेंसियां सकते में हैं। लगभग ढाई साल पहले ही टेरर फंडिंग और पाकिस्तान के लिए जासूसी करते हुए मध्यप्रदेश के 4 शहरों से 15 लोगों को गिरफ्तार किया था। उसमें भारतीय जनता युवा मोर्चा के आईटी सेल के तत्कालीन भोपाल जिला संयोजक ध्रुव सक्सेना भी शामिल था। पुलिस के अनुसार, उस मामले में गिरफ्तार कुछ लोग जमानत पर बाहर थे, जिसमें सतना के बलराम सिंह भी था और वह जमानत पर बाहर आकर फिर से टेरर फंडिंग का काम करने लगा था। इस बार बलराम सिंह सहित तीन लोगों को मध्यप्रदेश एटीएस एवं सतना जिला पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस से सवाल किया है कि आखिर क्या कारण रहे हैं कि 8 फरवरी 2017 को पहली बार इस मामले का खुलासा होने और उस कांड में कुछ लोगों के पकड़े जाने के बाद भी उन पर उस समय कड़ी कार्रवाई नहीं की गई?

इस मामले का खुलासा तब हुआ, जब मध्यप्रदेश एटीएस ने पाकिस्तान के नंबरों से आने वाले कॉल का विश्लेषण किया। एटीएस ने जब पाकिस्तानी नंबरों का विश्लेषण किया, तो उसने पाया कि इन पाकिस्तान के नंबरों में वे नंबर भी हैं जो भारतीय दंड संहिता की धारा 122, 123, 420, 467, 468, 471, 120-बी, एवं 201, भारतीय बेतार तार यांत्रिकी अधिनियम की धारा 3, 6 और भारतीय तार अधिनियम की धारा 4, 20 एवं 25 के तहत पूर्व में पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 02/2017 थाना एटीएस/एसटीएफ की विवेचना में सामने आए थे। इन नंबरों से मिलें निर्देशों पर युद्ध की स्थिति में सामरिक दृष्टि से क्षति पहुंचाने और इसमें मदद करने वाली जानकारी एकत्रित की जा रही थी। जानकारी देने वालों को धनराशि बलराम और अन्य आरोपियों द्वारा उपलब्ध कराई जा रही थी।

वर्तमान में इन नंबरों के विश्लेषण से एटीएस को पता चला कि फिर से इन नंबरों के माध्यम से संपर्क कर बड़ी धनराशि का लेन-देन किया जा रहा है। इसके बाद मध्यप्रदेश एटीएस एवं सतना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों सुनील सिंह, बलराम सिंह एवं शुभम मिश्रा के खिलाफ एटीएस द्वारा भारतीय दंड संहिता की धारा 123 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आगे की जांच की जा रही है। एटीएस का कहना है कि सुनील सिंह, बलराम सिंह, शुभम मिश्रा एवं उनके साथी पाकिस्तान के उन्हीं हैंडलर से पुनः संपर्क में आकर काम कर रहे थे, जो कि भारत के विरूद्ध पूर्व में काम कर रहे थे। पहले की तरह ही पाकिस्तानी एजेंट इनमे माध्यम से सामरिक दृष्टि से भारत को क्षति पहुंचाने वाली जानकारी एकत्रित कर रहे थे। संदेह व्यक्त किया जा रहा है कि मध्यप्रदेश के अलावा अन्य राज्यों से भी आरोपियों के तार जुड़े हुए हैं।

मुख्यमंत्री ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। उन्होंने एक बयान जारी कर कहा कि इस मामले की गहराई से जांच हो और रैकेट का पर्दाफाश हो। प्रदेश में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी बर्दाश्त नहीं की जा सकती। इस कांड से जुड़े किसी व्यक्ति को नहीं छोड़ा जाए, चाहे वह किसी भी राजनीतिक दल से जुड़ा हो या कितना भी बड़ा शख्स हो। उन्होंने कहा कि जब ये लोग 2017 में पकड़े गए थे, तो बाहर आकर कैसे फिर से देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने लगे। इसकी जांच की जाए और जिसकी भी लापरवाही सामने आए, उस पर कार्यवाही हो। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करके टेरर फंडिंग के मामले में तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से स्पष्टीकरण मांगा है कि उन्होंने टेरर फंडिंग से जुड़े आरोपियों को जमानत कैसे होने दी? और यदि उन्हें जमानत मिली तो तत्कालीन सरकार ने इसके खिलाफ अपील क्यों नहीं की? उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और एनएसए अजित डोभाल पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या पाकिस्तान के लिए खुफियागिरी करने वालों को बचाने वाला देशद्रोही है या नहीं?

उल्लेखनीय है कि 2017 में मध्यप्रदेश एटीएस द्वारा की गई कार्रवाई में पकड़ा गया पूरा गिरोह पाकिस्तान के हैंडलरों के निर्देशों पर फर्जी बैंक खाते खुलवाकर उनमें धनराशि प्राप्त कर रहा था और उसे ठिकाने लगा रहा था। इस काम में अवैध रूप से निजी टेलिफोन एक्सचेंज भी स्थापित किए गए थे। साथ ही पाकिस्तान हैंडलरों से इंटरनेट कॉलिंग के जरिए बातचीत होती थी। पाकिस्तान के हैंडलरों द्वारा 100 से अधिक कंटेक्ट नंबरों से संपर्क किया जा रहा था।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest