Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

राउल हेडेबौ बेल्जियम की वर्कर्स पार्टी के नए अध्यक्ष 

पीटर मर्टेंस ने बेल्जियम के राष्ट्रपति पद से अपने 13 वर्षों के महत्त्वपूर्ण कार्यकाल के बाद वर्कर्स पार्टी से भी इस्तीफा दे दिया। उनके कार्यकाल के दौरान ही पार्टी यूरोप में प्रमुख मार्क्सवादी पार्टियों में से एक बनी है। 
Raoul Hedebouw
बेल्जियम में वर्कर्स पार्टी कांग्रेस। बेल्जियम की वर्कर्स पार्टी की एकता कांग्रेस में राउल हेडेबौ (बाएं) और पीटर मर्टेंस (फोटो: पीटीबी के माध्यम से)। 

रविवार, 5 दिसंबर को बेल्जियम की वर्कर्स पार्टी (पीटीबी/पीवीडीए) की एकता कांग्रेस में, राष्ट्रपति पीटर मर्टेंस ने 13 वर्षों के महत्त्वपूर्ण कार्यकाल के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया । उनके कार्यकाल के दौरान पीटीबी/पीवीडीए यूरोप में प्रमुख मार्क्सवादी पार्टियों में से एक बनी है। कांग्रेस ने सर्वसम्मति से राउल हेडेबौ को नया अध्यक्ष चुना। सम्मेलन में पीटीबी/पीवीडीए के 400 आधार समूहों में से चुने गए 883 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। सम्मेलन के हिस्से के रूप में, देश भर में 83 आयोगों का आयोजन किया गया, जिनके माध्यम से 564-पृष्ठ की एक रिपोर्ट तैयार की गई थी। इसी रिपोर्ट के आधार पर पार्टी के भविष्य की रणनीति और कार्रवाई की रूपरेखा तैयार करने के लिए कांग्रेस में चर्चा और बहस की गई। कांग्रेस ने फासीवाद से लड़ने, मजदूर वर्ग के अधिकारों के लिए काम करने और बेल्जियम की एकता की रक्षा करने का संकल्प लिया, जिस पर सांप्रदायिक, दक्षिणपंथी और क्षेत्रीय ताकतों द्वारा खतरा उत्पन्न हो गया है। 

पीटीबी/पीवीडीए को आधिकारिक तौर पर 1979 में स्थापित किया गया था और मार्च 2008 में आयोजित अपनी आठवीं कांग्रेस के बाद यह एक प्रमुख राजनीतिक ताकत के रूप में उभर कर सामने आई, जब पीटर मर्टेंस की अध्यक्षता में एक नई केंद्रीय समिति को पार्टी के नवीनीकरण के लिए चुना गया था। एक दशक के भीतर, पीटीबी/पीवीडीए बेल्जियम में मजदूर वर्ग के संघर्षों, युवा/छात्र मामलों, नारीवादी मुद्दों, जलवायु कार्यों में अनेक हस्तक्षेपों के जरिए एक महत्त्वपूर्ण राष्ट्रीय पार्टी के रूप में उभरी, और लोगों के लिए दवाओं (एमपीएलपी) के उपक्रमों के माध्यम से सार्वजनिक स्वास्थ्य में सामाजिक एकजुटता की पहल की।  

वर्तमान में, बेल्जियम की राजनीति में क्षेत्रीय दलों का दबदबा है। पीटीबी/पीवीडीए, जिसे 2007 के आम चुनावों में सिर्फ 0.8 फीसदी वोट मिले थे, उसने 2014 में 3.7 फीसदी मतों के साथ दो सीटों पर जीत हासिल कर बेल्जियम की संघीय संसद में प्रवेश कियासंसद के अंदर पार्टी की जन-समर्थक और मजदूर वर्ग की पहल और सड़कों पर इसके कार्यकर्ताओं द्वारा छेड़े गए लोकप्रिय संघर्षों ने पार्टी के लिए बहुत अधिक समर्थन प्राप्त किया, जिसके परिणामस्वरूप इसने 2019 में हुए चुनाव में संघीय संसद में 8.6 फीसदी वोट और 12  सीटें जीतीं। पीटीबी/पीवीडीए अब देश में सबसे मजबूत पैन-बेल्जियम राजनीतिक दलों में से एक है, जिसमें 5 सीनेटर, 12 संघीय सांसद और सभी क्षेत्रीय संसदों-ब्रुसेल्स संसद (11 सदस्य), फ्लेमिश संसद (4) और वालून संसद (10) के प्रतिनिधि हैं। 2019 में यूरोपीय संसद के चुनावों में, मार्क बोटेन्गा को पीटीबी/पीवीडीए के पहले सदस्य के रूप में यूरोपीय संसद के लिए चुना गया था।

निवर्तमान राष्ट्रपति मर्टेंस वर्तमान में बेल्जियम चैंबर ऑफ रिप्रेजेंटेटिव में एक सांसद के रूप में कार्य करते हैं। वे एंटवर्प से चुने गए और 1981 से संघीय संसद में पहले डच भाषी मार्क्सवादी बने थे। उन्होंने मुख्य रूप से मजदूर वर्ग के संघर्षों पर सात किताबें लिखी हैं, जिनमें से एक किताब है-दे हैव फॉरगाटन अस(2020) । इस किताब में उन्होंने बताया है कि कैसे मजदूर वर्ग कोविड-19 महामारी और क्रोनी कैपिटलिज्म से एक साथ लड़ रहा है। नए अध्यक्ष राउल हेडेबौ चैंबर ऑफ डेप्युटीज में सांसद हैं और वे पार्टी के पूर्व प्रवक्ता भी रहे थे। उन्होंने संसद में और लोगों के बीच अपने हस्तक्षेप के माध्यम से बेल्जियम की राजनीति में अपनी एक विशिष्ट पहचान बनाई है। 

हेडेबौ ने कांग्रेस में अपने समापन भाषण में कहा, "हम मार्क्सवादी एक दूसरी दुनिया चाहते हैं। हमारे समाजवाद 2.0 में, हम मौजूदा पूंजीवादी तर्क के अलावा एक अन्य तर्क लागू करेंगे। अर्थव्यवस्था लोगों की जरूरत के हिसाब से चलेगी, मुनाफे के हिसाब से नहीं।" 

हेडेबौ ने कहा,“ इस आर्थिक और महामारी संकट के समय में, हमारे कंधों पर एक भारी जिम्मेदारी है। हमें एक नई दुनिया बनानी है। बेल्जियम और दुनिया भर में कई प्रगतिवादी अपनी नज़रें बेल्जियम के छोटे देश की तरफ लगी हैं, जिसकी मार्क्सवादी पार्टी पहले से कहीं अधिक जीवंत है। आइए हम सरोकारों और आशाओं की ओर बढ़ें। आइए, हम पार्टी को मजबूत करें, मजदूर वर्ग को मजबूत करें और बेल्जियम में तथा दुनिया में अपनी एकता को मजबूत करें।"

अंग्रेजी में मूल रूप से प्रकाशित लेख को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest