Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

ईरान को जयशंकर के ज़रिए  पोम्पिओ से उपहार में मिले  चाबहार पोर्ट से नफरत है

अमेरिका के गृह सचिव पोम्पिओ ने जयशंकर को नजरंदाज करते हुए पाकिस्तान आर्मी चीफ से बात की। जबकि जयशंकर को अमेरिका का करीबी समझा जाता है।
India-Iran Joint Commission meeting
साभार- इंडियन पंचलाइन

कभी-कभी किसी देश की क्षेत्रीय नीतियों की प्रभावशीलता परखने के लिए किसी संकट की जरूरत पड़ती है। अमेरिका और ईरान का ताजा विवाद भारत के लिए एक ऐसा ही मौका है। भारत और अमेरिका के बीच वाशिंगटन में 18 दिसंबर को  2+2 फॉरमेट में हुई मीटिंग शर्मिंदगी की वजह बन गई। उस मीटिंग के ठीक 15 दिन बाद राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने जनरल सुलेमानी की हत्या का आदेश दे दिया। बता दें जनरल सुलेमानी को भारत, ईरान का वरिष्ठ नेता कहता था।

विदेश मंत्री एस जयशंकर प्रसाद ने 22 दिसंबर को तेहरान यात्रा की थी। इसमें ईरानी नेतृत्व के साथ कई मुद्दों पर बातचीत की गई थी। तेहरान जाने से पहले जयशंकर ने वाशिंटगटन से अनमुति ली थी, ताकि चाब्हार पोर्ट प्रोजेक्ट को शुरू करने की खुशखबरी ईरानी नेताओं को दे सकें।

जयशंकर ने खुद तेहरान में कहा था, क्षेत्रीय और वैश्विक परिदृश्य में बहुत अच्छी बातचीत हुई। भारत और ईरान मिलकर आपसी हितों पर साथ काम करेंगे। लेकिन जयशंकर की यात्रा के दस दिन बाद ही अमेरिका ने ''ईरान के वरिष्ठ नेता'' सुलेमानी की हत्या कर दी, जबकि इस मुद्दे पर भारत को विश्वास में ही नहीं लिया गया। ध्यान रहे ईरान भारत का पड़ोसी है।

जैसे ही ईरान के साथ तनाव बढ़ा, अमेरिकी गृह सचिव माइक पॉम्पेय ने अहम देशों से संपर्क साधा। यह वो देश थे, जो अमेरिका की खाड़ी नीति के लिए अहम हैं।

पॉम्पेय ने पाकिस्तानी आर्मी चीफ जनरल कमर बाजवा से भी बात की। पर जयशंकर से नहीं, जिन्हें आज अंतरराष्ट्रीय गलियारों में अमेरिका के सबसे करीबी दोस्तों में माना जाता रहा है।  

न ही ट्रंप ने मोदी को फोन किया। जबकि मोदी अलग तरह से दुनिया के नेता बने फिरते हैं। मसलन अमेरिकी चुनावों में एक खास नेता के लिए उन्होंने खुलकर प्रचार किया। यह वो नेता है, जो अमेरिका को दोबारा महान बनाने की बात कहते रहते हैं। लेकिन अब यह इन दो शीर्ष के नेताओं के अहम की बात नहीं है। भारत की ''खाड़ी नीति'' इज़रायल और सऊदी अरब के साथ बहुत पतली बर्फ की सिल्ली पर चल रही है।
 
भगवान न करे, अगर खाड़ी में युद्ध छिड़ जाता है और लॉजिस्टिक्स एग्रीमेंट के तहत अमेरिका के जंगी जहाज भारत में बंदरगाहों और हवाईअड्डों के इस्तेमाल की मांग करें तो?अच्छी बात यह है कि कतर के दोहा स्थित अमेरिकी केंद्रीय कमांड ऑफिसर ने अभी तक अपने जहाजों को आगे नहीं बढ़ाया है। मैं तो इसके बारे में सोचना भी नहीं चाहता। इस जंग से  उन 90 लाख भारतीयों और उनके भारत में रह रहे परिवारों का क्या होगा?  

इस सभी को अगर मिलाकर देखें, तो जो अमेरिकी-भारतीय साझेदारी की बात कही जाती है, वो पूरी तरह बकवास है। भारत केवल विश्वास और आपसी सहयोग के दम पर अमेरिका के साथ बराबरी की साझेदारी का सपना नहीं देख सकता। यह समझौता आपसी लेन-देन पर आधारित है और इसमें कोई भ्रम नहीं होना चाहिए।

पॉम्पेय के बाजवा को फोन करने के बाद अमेरिका-पाक के बीच ''सेना से सेना'' का सहयोग भी चालू हो गया। साफ है कि पॉम्पेय ने बाजवा को ज़्यादा अहमियत दी, क्योंकि पेंटागन को लगता है कि अफगानिस्तान में अमेरिकी सैनिकों पर खतरा ज्यादा है। पॉम्पेय के एजेंडे के तीन पहलू हैं। पहला, तेजी से अमेरिका और तालिबान के बीच शांति समझौते को संपन्न करवाया जाए, ताकि वहां से अमेरिकी फौज़ हटाई जा सके। दूसरा पहलू ये है कि तालिबान को खुश किया जाए, ताकि वहां प्रतिरोध के गठबंधन में ईरान के साथ शामिल न हो। बता दें तालिबान के ईरान के साथ अच्छे संबंध हैं। तीसरा पहलू, जो सबसे अहम भी है, वो ये है कि बाजवा को पेंटागन और सीआईए के साथ एक नए ढांचे में काम करने के लिए मजबूर किया जाए।

बल्कि बाजवा ने पाक और ईरान के संबंधों को ऊपर उठाने में बहुत योगदान दिया है। पिछले साल नवंबर में अपनी तेहरान यात्रा के दौरान उन्हें लेने IRGC चीफ जनरल होसैन सलामी आए थे।पॉम्पेय ने बाजवा को क्या प्रस्ताव दिया, यह हम नहीं जानते, लेकिन उस एक फोन ने बाजवा पर जादुई प्रभाव डाला। बाजवा तबसे ही अमेरिका और ईरान के संबंधों में तटस्थता की बात कर रहे हैं। यह बात वाशिंगटन के पक्ष में है।अमेरिका की यह चालें इतिहास में भी नज़र आती है। पुरानी आदते आसनी से नहीं बदलतीं।  साफ है कि पिछले पांच सालों में मोदी द्वारा अमेरिका की सात यात्राओं में कुछ भी नहीं बदला।

इस बीच अमेरिका के सामने पूरी तरह झुककर भारत ने ईरान के विश्वास और आपसी समझ को बुरी तरह हिला दिया है। यह बेहद बेइज्जती वाली बात थी कि जयशंकर ने चाब्हार में रुके हुए काम को चालू करने की अनुमति देने के लिए खुलकर पॉम्पेय को धन्यवाद दिया।क्या शताब्दियों से अंतरराष्ट्रीय संबंधों में मशगूल ईरान यह अंदाजा नहीं लगा पाया होगा कि पॉम्पेय ने ही जयशंकर को दोबारा काम चालू करने की अनुमति दी है।

640.jpg
छबहार पोर्ट, सिस्तान-बलूचिस्तान प्रोवेंस, ईरान

''इस पैंतरेबाजी को समझने के क्रम में हमें चाब्हार का पैंतरेबाजी के लिए इस्तेमाल समझना होगा। भूराजनीतिक स्थिति से चाब्हार पोर्ट एक अहम बिंदु पर है। भारत ने इसमें भारी निवेश किया है। मध्य एशियाई देशों के लिए यह समुद्र का काम करेगा। अगर यह काम हो जाता है तो ईरान की वजनदारी भी बढ़ेगी।''

''इस पोर्ट की संवेदनशीलता और पाकिस्तान के ग्वादर पोर्ट के साथ इसकी प्रतिस्पर्धा इतनी ज्यादा है कि पिछले 6 महीने के प्रतिबंधों के दौरान डोनल्ड ट्रंप ने भी इसको अपवाद रखा! अब ईरान, चीन और रूस के साथ मिलकर कहा है कि इस पोर्ट की भूराजनीतिक अहमियत काफी ज्यादा है। जिसे बड़ी ताकतों ने भी माना है। चीन भी अब चाब्हार और इसकी सुरक्षा के लिए अपनी बाहें फैला रहा है।''

दिल्ली को ईरान से पंगा नहीं लेना चाहिए था। तेहरान टाईम्स साफ कर चुका है कि चाबहार में सिर्फ भारत ही अकेला खिलाड़ी नहीं है। यह राष्ट्रीय सम्मान, आत्मसम्मान और रणनीतिक स्वायत्ता का एक चालाकी भरा संदेश था। ईरान को पॉम्पेय द्वारा जयशंकर को गिफ्ट में दिए गए चाब्हार से घृणा है। या तो हमें इसे रखना चाहिए या पॉम्पेय को लौटा देना चाहिए।

अंग्रेजी में लिखा मूल आलेख आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर पढ़ सकते हैं।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest