Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

जेट एयरवेज के चेयरमैन नरेश गोयल का इस्तीफा

उद्योग के अनुमानों के अनुसार, जेट एयरवेज पर कुल 8,000 करोड़ रुपये का कर्ज है। सूत्रों ने बताया कि एयरलाइन के पायलट, इंजीनियर व अन्य अति महत्वपूर्ण वर्ग के कर्मचारियों को एक जनवरी से वेतन नहीं मिला है।
जेट एयरवेज के चेयरमैन नरेश गोयल का इस्तीफा

मुंबई : जेट एयरवेज के प्रमोटर व संस्थापक नरेश गोयल ने सोमवार को कंपनी के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया। एयरलाइन के बोर्ड की यहां हुई बैठक के बाद उनका इस्तीफा आया। यह बैठक में अंतरिम वित्तपोषण प्राप्त करने और गोयल की भावी भूमिका पर फैसला लेने के लिए बुलाई गई थी। 

सूत्रों के अनुसार, गोयल ने बोर्ड की आपात बैठक में इस्तीफा दे दिया। सूत्र ने बताया, "हालांकि मुख्य एजेंडा अंतरिम वित्तपोषण प्राप्त करना है।"

उम्मीद की जा रही थी कि एयरलाइन को कर्ज देने वाले बैंकों के समूह में अग्रणी भारतीय स्टेट बैंक की बैठक के बाद और धन मिलेगा। 

उद्योग के अनुमानों के अनुसार, जेट एयरवेज पर कुल 8,000 करोड़ रुपये का कर्ज है। कंपनी को अपने बाजार शेयर को बरकरार रखने के लिए धन की सख्त जरूरत है, क्योंकि बताया जाता है कि एयरलाइन के पायलट व क्रू रोजगार के लिए अन्य एयरलाइन से संपर्क करने लगे हैं। 

सूत्रों ने बताया कि एयरलाइन के पायलट, इंजीनियर व अन्य अति महत्वपूर्ण वर्ग के कर्मचारियों को एक जनवरी से वेतन नहीं मिला है। यहां तक कि दिसंबर महीने का वेतन भी महज 12.5 फीसदी दिया गया है। 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest