Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

झारखंड में मौतें : क्या आधार कार्ड की कोई भूमिका थी ?

"आधार के कारगर न होने कि वजह से कम से कम सात मौतें भुखमरी से हुई हैं। "
aadhar card

 

24 जुलाई को एक 39 वर्षीय व्यक्ति की मौत, हाल के समय में झारखण्ड में भुखमरी से हुई मौतों के सिलसिले में एक और मौत है। पिछले 10 महीनों में इसी तरह 14 लोगों की मौत हो चुकी है । राजेंद्र बिरहोर का नाम भी अब भुखमरी से मरने वालों की लम्बी लिस्ट में जुड़ गया हैI वे रामगढ़ के मंडू ब्लॉक के चैनपुर के निवासी थे और विशेष रूप से कमज़ोर जनजातिय समुदायों (पीवीटीजी) वर्ग से थेIबताया जा रहा है कि आधार कार्ड न होने कि वजह से उन्हें सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) से बाहर कर दिया और उन्हें राशन कार्ड देने से माना कर दिया गया। बहुत ज़्यादा बीमार और कमज़ोर होने के कारण बिरहोर ने पिछले साल काम करना बंद कर दिया था । वह अपने घर में कमाने वाले इकलौते व्यक्ति थे । उनकी बीमारी के बाद उनकी पत्नी हफ्ते में 2 से 3 दिन काम ढूँढने में कामियाब रहीं , जिससे परिवार के 6 बच्चों को पाला जा सकेI

Campaign और Human Rights Law Network की फ़ैक्ट फ़ाइंडिंग टीम ने यह खुलासा किया कि बिरहोर के परिवार को National Food Security Act, 2013 के तहत राशन कार्ड नहीं मिला । Block Development Officer (BDO) की रिपोर्ट में भी यह बताया गया कि “परिवार को पीडीएस प्रणाली से इसीलिए बाहर किया गया क्योंकि उनके पास आधार कार्ड नहीं था” ।

सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के अनुसार विशेष रूप से कमज़ोर जनजातिय समुदायों (पीवीटीजी) के लोगों को हर महीने अन्त्योदय अन्न योजना राशन कार्ड  (AAY) के अंतर्गत 35 किलो राशन पाने का हक़ है । AAY पीडीएस योजनाओं के अंतर्गत एक योजना है जिसे 2000 मे लागू किया गया था । AAY  योजना का काम देश भर में सबसे गरीब लोगों को बहुत की कम कीमत पर राशन पहुँचाना है । इसी तरह विशेष रूप से कमज़ोर जनजातिय समुदायों (पीवीटीजी) के लोगों के घरों तक मुफ्त में राशन पहुँचाने का भी प्रावधान है ।

फ़ैक्ट फ़ाइंडिंग रिपोर्ट में लिखा है कि, “इस परिवार ने नरेगा के अंतर्गत 2010-11 में काम किया था।इन्हें  पीवीतीजी परिवारों को हर महीने मिलने वाली 600 रुपये की पेंशन भी नहीं मिलती । BDO को भी इस स्कीम के बारे मे कोई जानकारी नहीं थी ।’’ BDO ने यह कहा था कि राशन पाने के लिए आधार कार्ड अनिवार्य है । फ़ैक्ट फाइंडिंग कमेटी की एक सामाजिक कार्यकर्ता अंकिता ने कहा कि “इस परिवार ने आधार कार्ड बनवाने के लिए दो बार नामांकन भारा था लेकिन उन्हें आईडी नंबर नहीं मिला , जिससे उन्हें राशन नहीं दिया गया ।“

रिपोर्ट में बताया गया है कि बिरहोर बहुत ज़्यादा बीमार थे और इस वजह से उन्हें मंडू के Community Health Centre (CHC) ले जाया गया था। अंकिता ने कहा कि, “लेकिन वहाँ डॉक्टर न होने के कारण उन्हे रांची स्थित Rajendra Institute of Medical Sciences (RIMS) भेज दिया गया । फ़ैक्ट फ़ाइंडिंग टीम से मिले डॉक्टर यह न बता सके कि ब्लड टेस्ट और यूरीन टेस्ट जैसी आसान जाँच भी क्यों नहीं करवाई गयीं । CHC में उन्हें कोई भी दवाई नहीं बताई गयी ।”

राजेंद्र का इलाज करवाने के लिए परिवार ने एक सूअर बेच दिया और उनका इलाज एक  स्थानीय डॉक्टर द्वारा कराया गयाI । इसी दौरान CHC के डॉक्टरों ने वहाँ की स्थानीय ASHA- Accredited Social Health Activist पर इस मौत की ज़िम्मेदारी डाल दी है , उनका कहना है कि ASHA ने उनकी सेहत का ध्यान नहीं रखा । इससे पहले 14 जून को इसी इलाके केई चिंतामन मलहार की भी इसी तरह भूख से मौत हो गयी थी। फ़ैक्ट फ़ाइंडिंग टीम की जाँच केअनुसार इस परिवार के पास भी राशन कार्ड नहीं था ।

रिपोर्ट के अनुसार आधार कार्ड प्रणाली से जुड़ा न होना इस मौतों का मुख्य कारण है। रिपोर्ट में कहा गया है कि “आधार के कारगर न होने कि वजह से कम से कम सात मौतें भुखमरी से हुई हैं । सरकार ने इस बात पर बिलकुल ध्यान नहीं दिया है कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली में दाल और तेल भी दिया जाए और उसे आधार कार्ड से अलग किया जाए ।”

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest