झारखंड विधान सभा चुनाव 2019 : भूख से मरनेवालों की बढ़ती कतार !
6 जून को झारखंड प्रदेश में भूख से मरनेवालों में एक और नाम जुड़ गया । लातेहार ज़िला स्थित महुआडाँड प्रखण्ड के लुरगुमी गाँव के 65 वर्षीय गरीब आदिवासी बुजुर्ग रामचरण मुंडा की भूख से मौत हो गयी। ग्रामीणों के अनुसार इस उम्र में भी उनकी दीहाड़ी मजदूरी और सरकारी अनाज के सहारे ही पूरे परिवार का भरण पोषण होता था। पिछले तीन महीने से बायोमेट्रिक आधारित इलेक्ट्रोनिक मशीन के खराब होने के चलते सरकारी राशन नहीं मिल रहा था और दो तीन दिनों से तो घर में चूल्हा भी नहीं जला था।
भूख से मौत इस प्रदेश में एक गंभीर मुद्दा बना हुआ है लेकिन ऐसे सभी ज्वलंत मुद्दों को चुनाव से पूरी तरह दरकिनार कर मतदाताओं को कुछ और दीखाकर जनादेश लिया गया। अपनी पार्टी की चमत्कारिक जीत से इतराये प्रदेश के मुख्यमंत्री जी ने राज्य में होनेवाले विधान सभा चुनाव के लिए ऐलान कर दिया है – अबकी बार 60 के पार !
अपनी सरकार को अबतक की सबसे अधिक विकासवादी और स्थिर सरकार होने का दावा करनेवाली पार्टी के शासनकाल में भूख से अबतक 20 मौतें हो चुकी हैं । प्राय: हर मौत के बाद मृतक के परिजनों को भरपूर अनाज व अन्य सरकारी सुविधाएं देने की ढकोसला करनेवाली इस सरकार ने ‘ भूख से हुई मौत ‘ को कभी नहीं माना और सभी मौतों का कारण बीमारी और अत्यधिक नशा से हुई मौत प्रचारित किया। इसीलिए रामचरण मुंडा की मौत की जांच करने पहुंची आला अधिकारियों की टीम ने भी आनन फानन में मौत का कारण अत्यधिक नशा करना घोषित कर दिया।
बहरहाल, प्रदेश में इसी नवंबर–दिसंबर माह में विधान सभा के चुनाव होने हैं । राजनीति के जानकारों के अनुसार विधान सभा चुनावों में स्थानीय मुद्दे अहम होते हैं। ऐसे में भूख हो रही मौत , आदिवासियों के वनधिकार , विस्थापन – पलायन , अकाल – सुखाड़ , भूमि अधिग्रहण बिल , बेरोजगारी , स्थानीयता व नियोजन नीति और ज़मीन – खनिज लूट जैसे व्यापक जनजीवन को प्रभावित करनेवाले सारे गंभीर सवाल जिन्हें लोकसभा चुनावों में कुत्सित चालों से गायब कर दिया गया।
अब यह देखने वाली बात होगी कि विधान सभा चुनाव में क्या कहकर दरकिनार किया जाएगा। अबकी बार 60 के पार, का दावा करनेवाले प्रदेश के मुख्यमंत्री से लेकर उनकी पार्टी के किसी नेता – कार्यकर्त्ताओं ने राज्य में भूख से होनेवाली मौतों पर आज तक कोई औपचारिक संवेदना तक नहीं दिखायी है। बल्कि फिर से इन सारे मुद्दों को चुनावी चर्चाओं से परे रखकर वर्तमान सरकार द्वारा किए गए तथाकथित विकास और महज सीटों के इर्द गिर्द ही सारी चर्चाएं की जा रहीं हैं। विपक्ष – महागठबंधन की खिल्ली उड़ते हुए दुबारा सरकार बनाने के लिए तर्क दिया जा रहा है कि 2014 के संसदीय चुनाव में 12 सीटों की सफलता से 57 विधान सीटों पर मिली बढ़त इस बार बढ़कर 63 हो गयी है।
कार्यकर्त्ताओं को आभार यात्रा निकालकर घर-घर जाकर सभी मतदाताओं के पास जाने का विशेष निर्देश दिया गया है। 21 जून को योग दिवस के अवसर पर प्रधान-मंत्री जी के विशेष आगमन को विधान सभा चुनावी तैयारी के आगाज के तौर पर देखा जा रहा है।
8 जून को मुख्य विपक्षी दल झामुमो प्रवक्ता ने महुआडाँड में रामचरण मुंडा की भूख से हुई मौत के सवाल पर सरकार को घेरने की कोशिश की । लेकिन प्रदेश की जनता के ज्वलंत सवालों पर ज़मीनी जन दबाव खड़ा करने और उसे प्रभावी राजनीतिक एजेंडा का वाले विपक्ष की भूमिका आज भी नदारद है। वैसे , लोकसभा चुनाव मे मिली भारी पराजय के सदमे से अभी तक महागठबंधनी जमात के अधिकांश दलों ने नेता - कार्यकर्त्ता अभी भी नहीं उबर सके हैं । हार के वास्तविक कारणों की तलाश और आत्ममंथन करने की बजाय एक दूसरे पर ही आरोप - प्रत्यारोप की चर्चा सरगर्म है । एक ओर , महागठबंधनी जमात के मुख्य दल कॉंग्रेस के अंदर प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ ही काफी घमासान मचा हुआ है । तो दूसरी ओर , दूसरे मुख्य दल झामुमो प्रवक्ता ने तो मीडिया के माधायम से हार का सारा ठीकरा अपने सहयोगी दलों पर ही फोड़ते हुए कह दिया है कि महागठबंधन तो बना लेकिन सहयोगी दलों ने ही एक दूसरे को वोट नहीं दिया।
इसलिए इस बार महागठबंधन का नेतृत्व उनका ही दल करेगा और हेमंत सोरेन ही मुख्य चेहरा होंगे । कांग्रेस प्रवक्ता ने भी अपनी त्वरित प्रतिक्रिया में झामुमो को संयम रखने कि नसीहत देते हुए कह दिया है उन्हें लड़ना है तो अकेले सभी सीटों पर लड़ लें । महागठबंधन के अन्य प्रमुख सहयोगी दल झारखंड विकास मोर्चा सुप्रीमो को विधान सभा में अपने विधायक दल के प्रमुख को ही अपनी पार्टी की महिला कार्यकर्त्ता के यौन शोषण के आरोप में पार्टी से निकालना पड़ा है। इस दल के 6 विधायक पहले ही भाजपा सरकार में जा घुसे हैं । अन्य घटक दल राजद के अंदर भी प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ घमासान मचा हुआ है।
अन्य कई प्रदेशों की भांति झारखंड में भी लोकसभा चुनाव परिणामों में उलट – फेर हुए जिससे महागठबंधन को मात्र दो सीटों की जीत पर ही संतोष करना पड़ा। लेकिन धनबाद , लोहरदगा के आलवे विशेषकर खूंटी सीट पर इवीएम चमत्कार को लेकर लोगों में आज भी काफी संदेह और रोष कायम है। बावजूद इसके वर्तमान वस्तुस्थिति में इतना तो तय है कि प्रदेश की सत्ता में दुबारा आने के लिए इस बार 60 के पार का दावा करनेवाली पार्टी के लिए प्रदेश की जनता के जलते सवालों को किसी भी तिकड़म – चालों से दरकिनार कर चमत्कारिक जीत हासिल कर लेना कत्तई संभव नहीं हो सकेगा।
अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।