Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

काबुल : आत्मघाती हमले में 20 की मौत

काबुल में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) द्वारा किए गए आत्मघाती बम विस्फोट में कम से कम 20 लोग मारे गए और अन्य 30 घायल हो गए।
kabul blast
image Courtesy : The Independent

काबुल, 5 जनवरी (आईएएनएस)| काबुल में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) द्वारा किए गए आत्मघाती बम विस्फोट में कम से कम 20 लोग मारे गए और अन्य 30 घायल हो गए। गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि काबुल के बानाई इलाके में गुरुवार की रात हमला हुआ, जहां पुलिस अधिकारियों का एक समूह विरोध प्रदर्शन कर रहा था।

पुलिस के एक अधिकारी ने एफे न्यूज को बताया कि आत्मघाती हमलावर पैदल था, उसने विस्फोटक पहना हुआ था और वहीं प्रदर्शन पर नजर रख रहे पुलिसकर्मियों के पास गया और खुद को उड़ा दिया।

इससे पहले, पुलिस ने बताया था कि पांच पुलिसकर्मियों सहित 11 लोग मारे गए। लेकिन बाद में शुक्रवार को मृतकों की संख्या बढ़कर 20 हो गई।

आईएस ने समाचार आउटलेट अमाक के माध्यम से हमले की जिम्मेदारी ली। बताया जा रहा है कि एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों के साथ 'अफगानिस्तान के खुफिया विभाग के कर्मियों और पुलिस' के जमावड़े को निशाना बनाया।

एक स्थानीय निवासी ने बताया कि पुलिसकर्मी बड़ी संख्या में अवैध व्यापार में शामिल दुकानदारों पर कार्रवाई के लिए एकत्रित हुए थे।

इलाके में कई दुकानें और वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest