Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कम्युनिस्ट दलों का विलय नेपाल में एक नई शुरुआत है

सरकार में मौजूद नई पार्टी ने गरीबी को कम करने और मजदूर वर्ग के अधिकारों को आगे बढ़ाने के कई उपाय किए हैं।
नेपाल

17 मई, 2018 नेपाल के इतिहास में देश के दो सबसे बड़े कम्युनिस्ट पार्टियों - नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी (एकीकृत मार्क्सवादी-लेनिनवादी) (सीपीएन-यूएमएल) और कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल (माओवादी सेंटर) के रूप में नेपाल के इतिहास में एक महत्वपूर्ण दिन है ।नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी बनाने के लिए विलय हुआ । यह घोषणा विचारधारात्मक और व्यावहारिक रेखाओं के साथ पार्टी को एकजुट करने पर विचार-विमर्श और बहस के महीनों के बाद हुई थी। विलय ने पार्टियों के सदस्यों के साथ-साथ सहयोगी आंदोलनों और व्यक्तियों के लिए बहुत उत्साह भरा है, जिन्होंने दिसंबर 2017 में सत्ता में आने वाले दो संगठनों सहित वामपंथी गठबंधन के लिए भारी वोट दिया था। इस विलय के साथ, गठबंधन में लगभग दो तिहाई बहुमत संसद और पार्टी देश के सात प्रांतों में से छह पर शासन करेगी।


अंतिम निर्णय के साथ नेपाल के प्रधान मंत्री और पूर्व सीपीएन-यूएमएल के अध्यक्ष, खड़गा प्रसाद शर्मा ओली के शपथ लेने वाली नई पार्टी के सदस्यों के साथ था। पूर्व सीपीएन-एमसी के अध्यक्ष ओली और पुष्प कमल दहल ने शपथ के बाद एक साथ निर्णय की घोषणा की। ओली और दहल नई पार्टी के सह-अध्यक्ष के रूप में कार्य करेंगे। एनसीपी में 441 सदस्यों की केंद्रीय समिति होगी (सीपीएन-यूएमएल से 241 और सीपीएन-एमसी से 200) और 43 सदस्यों की स्थायी समिति होगी। पॉलिटब्यूरो में 9 सदस्य होंगे और नई पार्टी का चुनाव पार्टी प्रतीक सूर्य होगा (पहले सीपीएन-यूएमएल द्वारा उपयोग किया जाता है)। घोषणा की तारीख पार्टी और उसके कैडर के लिए भी महत्वपूर्ण थी क्योंकि देश में कम्युनिस्टों द्वारा मदन-अशृत स्मारक दिवस के रूप में मनाया जाता है। दिन हिमालयी गणराज्य में कम्युनिस्ट आंदोलन के दो चैंपियनों की मौत का प्रतीक है - 1993 में सड़क दुर्घटना में सीपीएन-यूएमएल के पूर्व महासचिव मदन भंडारी और संगठन विभाग के प्रमुख, जिवराज अश्रीत की मौत हुई थी ।

उन्होंने आगे कहा ,मार्क्सवाद-लेनिनवाद पार्टी की मार्गदर्शक विचारधारा होगी। पार्टी के सूत्रों ने कहा कि यह विकल्प पार्टी को साम्राज्यवादी ताकतों से निपटने के लिए आवश्यक विचारधारात्मक आधार देगा जो पहले से ही शासन को खत्म करने की कोशिश कर चुके हैं। यह देश के भीतर दक्षिणपंथी  झुकाव बलों के कड़े जवाब के रूप में भी काम करेगा, जिसने संसद में लगभग 10 वर्षों तक वाम दलों को एक दूसरे के खिलाफ ही लड़ते रहे ।

 


वैचारिक मतभेद जो पहले विलय के लिए बाधा उत्पन्न कर रही थी, वो लोकतांत्रिक ढंग से हल हो गए हैं और सर्वसम्मति तक पहुंच गई है। एकीकृत पार्टी अपनी अंतरिम राजनीतिक रिपोर्ट और अंतरिम पार्टी कानून तैयार करेगी। यह राष्ट्रवाद, लोकतंत्र और सामाजिक न्याय को मजबूत करेगा और एक नए आर्थिक परिवर्तन के लिए काम करेगा।


पार्टियों के विलय ने उम्मीद जताई कि पहली बार नेपाल 1990 में संसदीय लोकतंत्र बनने के बाद से, सरकार पूरी पांच साल की अवधि के लिए शासन करने में सक्षम होगी।


दिसंबर में यह वामपंथी गठबंधन सत्ता में आया था, जिसमें पहले उपलब्धियों पर निर्माण के कई प्रगतिशील उपायों का वादा किया गया था। उत्तरार्द्ध में महिलाओं के लिए सभी सरकारी निकायों में कम से कम 33% सीटें आरक्षित करना और भूमि सुधार शामिल है। गठबंधन ने मजदूर वर्ग और हाशिए वाले समुदायों के अधिकारों को आगे बढ़ाने की प्रतिज्ञा की, प्रति व्यक्ति आय केवल 862 डॉलर प्रति वर्ष से 5,000 डॉलर प्रति वर्ष और चुनाव के दौरान 'आदर्शता के माध्यम से समृद्धि' लाने के लिए इसी तरह के अन्य उपायों को करेगी  ।

ढाका, बांग्लादेश में पीपुल्स मूवमेंट एंड ऑर्गनाइजेशन की एशियाई असेंबली के दौरान न्यूज़क्लिक के साथ चर्चा में देश के पूर्व प्रधान मंत्री माधव कुमार नेपाल ने कहा, "नेपाल में कम्युनिस्ट पार्टियां जनता के संघर्ष की अगुआ हैं" ।

विलय नेपाल की राजनीति में एक नए युग को चिह्नित करने की संभावना है और एकजुट करने वाली ताकतों में एक महत्वपूर्ण कदम होगा जो नवउदार नीतियों के खिलाफ  जनहित  को वैकल्पिक रूप पेश करेगा।

 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest