Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019: क्या भारत 1983 और 2011 का परिणाम दोहरा पाएगा?

भारतीय क्रिकेट टीम 1983 में कपिल देव की कप्तानी में और 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में विश्व कप जीती थी।
World Cup
फोटो साभार: ICC

भारत का सबसे पैसे वाला खेल आईपीएल भी ख़त्म, देश का महापर्व लोक सभा चुनाव भी ख़त्म, अब सभी की निगाहें क्रिकेट के महापर्व ‘2019 क्रिकेट वर्ल्ड कप’ पर हैं। दिलचस्पी यह देखने में होगी कि क्या इस बार भी भारत 1983 और 2011 वाली रणनिति दोहरा सकता है या नहीं!

भारतीय क्रिकेट टीम 1983 में कपिल देव की कप्तानी में और 2011 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में विश्व कप जीती थी।  

इंग्लैंड में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए कोहली के कप्तानी में टीम इंडिया 22 मई को इंग्लैंड के लिए रवाना हुई। उन 15 की टीम में केदार जाधव भी नज़र आये। हाल में ही ख़त्म हुए आईपीएल के प्लेऑफ़ में चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से फ़ील्डिंग करते वक़्त केदार जाधव चोटिल हो गये थे जिसकी वजह से बाक़ी के मैच वो नहीं खेल पाए थे। इस वजह से भारतीय क्रिकेट टीम पर ख़तरा मंडराने लगा था। लेकिन अब वे चोट से उभर चुके हैं और बाक़ी टीम के साथ वो भी इंग्लैंड पहुँच चुके हैं। 

इंग्लैंड जाने से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने प्रेस कोन्फ़्रेंस में कहा, “यह सबसे चुनौतीपूर्ण विश्व कप है, कोई भी टीम किसी भी टीम को निराश कर सकती है। टीम को बहुत जल्दी अनुकूलित करना होगा।” उन्होंने आगे कहा, “हम विश्व कप में सभी तरह के स्कोर की उम्मीद करते हैं, लेकिन भविष्यवाणियों को देखते हुए कुछ उच्च स्कोरिंग मैच भी हो सकते हैं।”
 
भारतीय खिलाड़ियों के आईपीएल में अच्छे प्रदर्शन से विराट कोहली बेहद ख़ुश नज़र आ रहे थे। उन्होंने कहा, “आईपीएल के दौरान टीम के सभी गेंदबाज़ 50 ओवरों के क्रिकेट के मैदान में होने के लिए ख़ुद को गेंदबाज़ी के नशे में झोंक चुके थे। और हमने लोगों को गेंदबाज़ी करते देखा। चार ओवर की गेंदबाज़ी के बाद भी कोई थका हुआ नहीं दिख रहा था। वे सभी तंदरुस्त नज़र आ रहे थे।"
 
भारतीय टीम को देखा जाए तो काफ़ी मज़बूत नज़र आ रही है। भारतीय खिलाड़ियों का इस बीते हुए आईपीएल में काफ़ी अच्छा प्रदर्शन रहा है। इस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम से तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह काफ़ी महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी ब्रेट ली ने इस वर्ल्ड कप के 3 सबसे तेज़ गेंदबाज़ में से बुमराह को भी चुना है। उन्होंने टिप्पणी करते हुए कहा, "क्या शानदार गेंदबाज़ है। उसे एक अच्छा रिकॉर्ड, अद्भुत यॉर्कर और अच्छी गति मिली है।" आईसीसी गेंदबाज़ रैंकिंग के मुताबिक़ एकदिवसीय क्रिकेट में जसप्रीत बुमराह रैंक नंबर एक पर हैं। 
 
दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज़ विराट कोहली भी अपनी बातों से भारतीय जनता को आशा दिला रहे हैं कि 2011 का परिणाम फिर से दोहराया जा सकता है बस फ़र्क़ ये रहेगा कि उस समय महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में भारत वर्ल्ड कप जीती थी और इस बार कोहली के टीम के कप्तान हैं।
 
जीत की आशा सही भी हो सकती है क्योंकि भारतीय टीम के पास एकदिवसीय क्रिकेट में विश्व नंबर एक और दो स्थान वाले बल्लेबाज़, विराट कोहली और रोहित शर्मा भी हैं और गेंदबाज़ी में विश्व के नंबर एक के गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह भी हैं। यह ही नहीं भारत के पास शिखर धवन जैसे दिग्गज़ बल्लेबाज़ हैं और साथ ही साथ सबसे अनुभवी खिलाड़ी और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी मौजूद हैं। इनके अलावा आल राउंडर केदार जाधव और हिट मैन हार्दिक पंड्या का भी साथ रहेगा।  
 
एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में इंग्लैंड के बाद दूसरे स्थान पर भारतीय टीम कला दिखाने को तैयार है। उनके सामने बड़ी चुनौती देने वाला मेज़बान देश इंग्लैंड और 2015 वर्ल्ड कप का चैंपियन ऑस्ट्रेलिया है।
 
वर्ल्ड कप 2019 के भारतीय टीम पर एक नज़र:

विराट कोहली (कप्तान)
रोहित शर्मा (उप कप्तान)
शिखर धवन
महेंद्र सिंह धोनी (विकेट कीपर)
रविन्द्र जडेजा 
केदार जाधव
दिनेश कार्तिक (विकेट कीपर)
हार्दिक पंड्या 
के.एल. राहुल
विजय शंकर
मोहम्मद शमी 
कुलदीप यादव 
जसप्रीत बुमराह 
यूज़्वेंद्र चहल 
भुवनेश्वर कुमार 
 
विश्व कप की शुरुआत 30 मई को लन्दन में इंग्लैंड और दक्षिण अफ़्रीका के बीच मैच के साथ शुरू होगी।
भारतीय टीम अपना वर्ल्ड कप का पहला मैच दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ़ 5 जून को खेलेगा। लेकिन उससे पहले विश्व कप की तैयारी करते हुए 2 अभ्यास मैच भी खेलेगा। पहला आज यानी 25 मई को न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ और दूसरा 28 मई को बांग्लादेश के ख़िलाफ़।
 
भारत के सभी मैच दिन में ही होंगे और भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से शुरू होंगे।  

भारत कुल 9 मैच खेलेगा और फिर देखना ये होगा की 9 जुलाई को होने वाले सेमी फ़ाइनल तक अपना रास्ता बना सकता है या नहीं। 
9 जुलाई को पहला सेमी फ़ानल मेनचेस्टर में खेला जायेगा और दूसरा सेमी फ़ाइनल 11 जुलाई को बर्मिंघम में खेला जायेगा। 
 
2019 क्रिकेट वर्ल्ड कप का फ़ाइनल 14 जुलाई को लन्दन के लॉर्ड्स स्टेडियम में होगा। 
 
भारतीय टीम के मैचों की सूचि: 

दिनांक बनाम समय (भारतीय समयानुसार) जगह
05 जून  दक्षिण अफ्रीका दोपहर 3 बजे साउथएम्पटन
09 जून ऑस्ट्रेलिया दोपहर 3 बजे लन्दन
13 जून न्यूज़ीलैंड दोपहर 3 बजे नाटिंघम
16 जून पाकिस्तान दोपहर 3 बजे मेनचेस्टर
22 जून अफ़ग़ानिस्तान दोपहर 3 बजे साउथएम्पटन
27 जून वेस्ट इंडीज दोपहर 3 बजे मेनचेस्टर
30 जून इंग्लैंड दोपहर 3 बजे बिर्मिंघम
02 जुलाई बांग्लादेश दोपहर 3 बजे बिर्मिंघम
06 जुलाई श्रीलंका दोपहर 3 बजे लीड्स

23 मई के साथ ही देश का महापर्व चुनाव का समाप्त हुआ और जनता ने अपना फ़ैसला दे दिया। अब देखना यह होगा कि इस बार विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम विश्व कप अपने नाम कर पाती है या नहीं।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest