Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कर्णाटक चुनावों के लिए माकपा ने 19 उम्मीदवारों की सूचि जारी की

माकपा जिन सीटों पर चुनाव नहीं लड़ रही, उन सीटों के लिए निर्धारित उसकी चुनावी रणनीति से कांग्रेस और जद(एस) के भाजपा विरोधी उम्मीदवारों को ज़रूर फ़ायदा होगाI
CPIM

कर्णाटक में 12 मई को होने वाले चुनावों में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) (माकपा) कुल 224 सीटों में से 19 पर चुनाव लड़ेगीI इन 19 उम्मीदवारों की सूचि जारी कर दी गयी हैI पार्टी ने कहा है कि बाकि सीटों पर उसके कैडर बीजेपी को हराने के लिए ‘सबसे मज़बूत’ प्रत्याशी का समर्थन करेंगेI

माकपा के केंद्रीय कमेटी के सदस्य और कर्णाटक के सचिव जीवी श्रीरामा रेड्डी ने कहा कि उन्नीस में से हमारे सत्रह उम्मीदवार युवा हैं और पार्टी के सभी प्रत्याशियों में चुनाव जीतने का क्षमता रखते हैंI न्यूज़क्लिक से बातचीत के दौरान श्रीरामा रेड्डी ने बताया कि पिछले पाँच सालों में पार्टी ने जो जन-संघर्ष किये हैं उनसे पार्टी को अपना जनाधार विकसित करने का मौका मिला हैI पार्टी की और उससे जुड़े तमाम संगठनों की सदस्यता बढ़ी हैI

माकपा के राज्य में कार्य का विवरण देते हुए रेड्डी ने कहा कि उन्होंने किसानों, मज़दूरों, औरतों तथा साम्प्रदायिकता के खतरे से जुड़े मुद्दों पर कई आन्दोलन किये और केंद्र तथा राज्य दोनों सरकारों पर दबाव बनायाI उन्होंने बताया कि, ‘इस साल 30 जनवरी को, माकपा ने अन्य संगठनो के साथ मिलकर सांप्रदायिक सद्भाव के लिए बढ़ते खतरों को उजागर करने के लिए राज्य के सभी ज़िलों में ‘ह्यूमन चैन फॉर हारमनी’ (सद्भाव के लिए मानव श्रंखला) बनायीI इस कार्यक्रम में लगभग 2 लाख लोगों ने हिस्सा लिया’I

भगवा पार्टी के विषय में बात करते हुए रेड्डी ने कहा कि राज्य के वोटर भाजपा को गंभीरता से नहीं लेंगेI उन्होंने कहा कि, ‘कर्णाटक में भाजपा का सांप्रदायिक ध्रुवीकरण की रणनीति का पर्दाफाश हो चुका है और वोटर उनका प्रचार को गंभीरता से नहीं लेगी’I

श्रीरामा रेड्डी खुद चिक्काबल्लापुर ज़िले की बग्पल्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगेI वे इसी सीट से 1994 और 2004 में चुनाव जीत चुके हैंI मार्च में माकपा ने एक रैली का आयोजन किया जिसमें हज़ारों लोगों ने हिस्सेदारी कीI 2013 के पिछले चुनावों में माकपा 16 सीटों पर चुनाव लड़ी और सभी पर हार गयी, उसे एक प्रतिशत से भी कम वोट मिले थेI

कर्णाटक चुनावों के लिए अपनी रणनीति की घोषणा से पहले अभी हाल ही में माकपा की केंद्रीय कमेटी की मीटिंग दिल्ली में हुईI पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा कि पार्टी का मुख्य उद्देश्य भाजपा को हराना हैI येचुरी ने कहा कि, ‘हम जिन सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं उनके आलावा दूसरी सीटों पर हमने उस उम्मीदवार को समर्थन देने का फ़ैसला किया है जो भाजपा को हराने की स्थिति में होI जिन सीटों पर हम चुनाव नहीं लड़ रहे वहाँ हमारी प्राथमिकता भाजपा और सांप्रदायिक ताकतों को हराना है’I  

माकपा जिन 19 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, वो इन ज़िलों में हैं- चिक्काबल्लापुर, गुलबर्गा, साउथ केनरा, कोप्पला, बैंगलोर साउथ, बैंगलोर नॉर्थ, उडिपी, कोलार, बेल्लारी, उत्तारा कन्नड़ा और गडगI माकपा ने अपने प्रचार को ‘सद्भाव के साथ प्रगति’ के विचार पर आधारित किया हैI

माकपा जिन सीटों पर चुनाव नहीं लड़ रही, उन सीटों के लिए निर्धारित उसकी चुनावी रणनीति से कांग्रेस और जद(एस) के भाजपा विरोधी उम्मीदवारों को ज़रूर फ़ायदा होगाI

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest