Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कश्मीर में हिंसा जारी है

कश्मीर में जारी हिंसा को ख़त्म करने के लिए कोई राजनीतिक प्रयास नहीं हो रहा है। सारा ज़ोर इस पर है कि सेना बंदूक का इस्तेमाल ज़्यादा-से-ज़्यादा करे।
सांकेतिक तस्वीर

भारत के हिस्से वाले जम्मू-कश्मीर में हिंसा और रक्तपात जारी है। इस हिंसा के शिकार नागरिकविद्रोही (मिलिटेंट) और सुरक्षा बल तीनों हैं। कश्मीर घाटी में 21 जनवरी से 24 जनवरी 2019 के बीच सुरक्षा बलों से तीन अलग-अलग ‘मुठभेड़’ में कुल नौ विद्रोही मारे जा चुके हैं। मारे गये विद्रोहियों की शवयात्राओं में जो भारी भीड़ उमड़ती हैउस दौरान भी सुरक्षा बलों के साथ झड़प व संघर्ष की घटनाएं होती हैं। मुठभेड़ स्थलों पर स्थानीय नागरिक विद्रोहियों के पक्ष में तो उतरते ही हैं, विद्रोहियों के जनाजे में जिस बड़े पैमाने पर लोग शामिल होते हैंवह राज्य व केंद्र सरकारों से उनके पूरे अलगाव को दिखाता है।

kashmir4.jpg

यहां यह बता देना ज़रूरी है कि जम्मू-कश्मीर सरकार ने हर विद्रोही की श्रेणी तय कर रखी है (एबीसी आदि)। मारे गये विद्रोही परउसकी श्रेणी के हिसाब से, नक़द इनामप्रोत्साहन राशि व तरक़्क़ी तय हैजो संबंधित पुलिस/सुरक्षा बल को मिलती है। इसीलिए सुरक्षा बलों का सारा ज़ोर विद्रोही को ज़िंदा पकड़ने पर नहीं, उसे मार डालने पर रहता है। अंतहीन ख़ूनख़राबा जारी रहता है।

कुछ दिन पहले सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ की कवरेज करने गये प्रेस फ़ोटोग्राफ़रों पर पेलेट बंदूकों से गोलियां चला दींजिससे कुछ फ़ोटोग्राफ़र घायल हो गये। गनीमत है कि आंखों में गोलियां नहीं लगींहालांकि सर को निशाना बना कर ही गोलियां चलायी गयी थीं। फ़ोटोग्राफ़रों का कहना है कि सुरक्षा बल साफ़ देख रहे थे कि हम प्रेस फ़ोटोग्राफ़र हैंहमारे हाथों में कैमरे हैंइसके बावजूद उन्होंने हमें निशाना बना कर गोलियां चलायीं।

कश्मीर के प्रति भारत सरकार के दमनकारी व आधिपत्यवादी तौर-तरीक़े के विरोध में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी शाह फ़ैसल ने पिछले दिनों अपनी नौकरी से इस्तीफ़ा दे दिया। कश्मीर कैडर के अधिकारी शाह फ़ैसल 2008 की सिविल सेवा परीक्षा में पूरे देश में टॉप करने वाले पहले कश्मीरी नौजवान थे। तब उन्हें ‘कश्मीर का नया चेहरा’ के तौर पर ख़ूब प्रचारित किया गया था और उन्हें कश्मीरी युवा के लिए रोल मॉडल बताया गया था। दस साल बीतते-न-बीतते चीज़ें कहां पहुंच गयीं!

भारत के हिस्से वाले जम्मू-कश्मीर में वर्ष 2018 में भयानक हिंसा हुई। इस हिंसा के बारे में ग़ायब हुए व्यक्तियों के माता-पिता के संगठन (एपीडीपीः एसोसिएशन ऑफ़ पैरेंट्स ऑफ़ डिसअपियर्ड पर्संस) और जम्मू-कश्मीर नागरिक समाज गठबंधन (जेकेसीसीएसः जे-के कोअलिशन ऑफ़ सिविल सोसाइटी) ने जो आंकड़े जारी किये हैंवे भयावह और डरावने हैं। इससे पता चलता है कि कश्मीर में जारी हिंसा को ख़त्म करने के लिए कोई राजनीतिक प्रयास नहीं हो रहा है। सारा ज़ोर इस पर है कि सेना बंदूक का इस्तेमाल ज़्यादा-से-ज़्यादा करे। इस हिंसा को इस अनुपात में भी देखिये कि 2011 की जनगणना के मुताबिक जम्मू-कश्मीर की कुल आबादी 1 करोड़ 25 लाख है।

kashmir2.jpg

इन दोनों संगठनों द्वारा जारी किये गये आंकड़ों के अनुसारवर्ष 2018 जम्मू-कश्मीर के लिए दस साल में सबसे ज़्यादा घातक रहाः कुल 586 लोग मारे गये—267 विद्रोही160 नागरिक और 159 सशस्त्र बल। (जब ‘सशस्त्र बल’ की बात की जाती हैतो उसका मतलब होता हैसेनाअर्द्धसैनिक बल और राज्य पुलिस।) 2018 में जो 160 नागरिक मारे गयेउनमें 71 भारत के सशस्त्र बलों के हाथों मारे गये29 सीमापार से गोलाबारी में मारे गये29 अज्ञात बंदूकधारियों के हाथों मारे गये,18 को विद्रोहियों ने मार दिया10 लोग विस्फोटों में मारे गयेएक व्यक्ति ईंट-पत्थर की चोट से मराएक को सुरक्षा गार्ड ने मार दियाऔर एक की बलात्कार के बाद हत्या कर दी गयी। 2008-2018 के दौरान 4059 हत्याएं दर्ज़ की गयीं : 1890 विद्रोही1081 नागरिक1088 सशस्त्र बल।

2018 में जम्मू-कश्मीर में भारतीय सशस्त्र बलों के 20 कर्मचारियों ने आत्महत्या कर ली—यह एक दशक में सबसे ज़्यादा है। पिछले साल मारे गये 267 विद्रोहियों की संख्या भी एक दशक में सबसे ज़्यादा है। 2018 में 31 बच्चे मारे गये—यह भी एक दशक में सबसे ज़्यादा है। पिछले साल 108 बार इंटरनेट सेवाएं रोकी गयीं।

कश्मीर से अक्सर ख़बर आती है कि सेना व अन्य सुरक्षा बलों ने इन-इन इलाक़ों में घेरो-और-तलाशी-लो-अभियान चलायाऔर इस दौरान या मुठभेड़ के दौरान इतने घरों को नुकसान पहुंचा या उन्हें उड़ा दिया गया या ध्वस्त कर दिया गया। एपीडीपी और जेकेसीसीएस के अनुसार2018 में 274 बार घेरो-तलाशी अभियान चला। इस साल नागरिकों के मकानों को नुकसान पहुंचने के 120 मामले सामने आये। इनमें से 34 मकानों को पूरी तरह जला दिया गया था और 94 मकानों को आंशिक नुकसान हुआ था।

(लेखक वरिष्ठ कवि और राजनीतिक विश्लेषक हैं। ये उनके निजी विचार हैं।)

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest