Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कुंभ 2019 : श्रद्धालु पूछ रहे हैं, कहां हैं सरकार की बहुप्रचारित सुविधाएं?

शौचालयों में पानी नहीं है। महिलाओं को स्नान के बाद कपड़े बदलने के उचित जगह नहीं मिल रही। और शिकायत निवारण के लिए भी कोई नहीं। कुंभ मेले में शामिल होने वाले कई लोगों ने इस तरह की शिकायतें की हैं।
कुंभ 2019
Image Coutesy: The Sentinel

विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक स्नान पर्व- कुंभ- उत्तर प्रदेश में गंगा, यमुना और पौराणिक सरस्वती नदी के संगम पर शुरू हुआ है, जिसे सभी हिंदू पवित्र मानते हैं। संगम में डुबकी लगाने के लिए बड़ी संख्या में भक्त उमड़ पड़े हैं, लेकिन अब प्रयागराज के नाम से पहचाने जाने वाले इलाहाबाद के विशाल मेला मैदान में सुविधाओं की कमी के कारण भक्त लोग निराश लौट रहे हैं।

इस धार्मिक आयोजन को सफल बनाने के लिए, उत्तर प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की अगुई वाली सरकार विभिन्न योजनाओं पर 4,236 करोड़ रुपये खर्च कर रही है, सुविधाओं का उन्नयन और इस आधार पर व्यवस्थाएं तैयार की जा रही हैं, जिसमें रैन बसेरा (रात्रि प्रवास तंबू) और शौचालय शामिल हैं।

पहला शाही स्नान प्रयागराज के संगम में गत 15 जनवरी को आयोजित किया गया था और देश और दुनिया के विभिन्न हिस्सों के 2.5 करोड़ से अधिक लोग उस दिन नदी के तट पर इकट्ठा हुए थे, लेकिन अधिकांश मेला मैदान में मूलभूत सुविधाओं के अभाव से निराश थे।

इस जमावड़े को देखने के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका से आई 25 वर्षीया रोजा एल मार्क का कहना है कि वह इस कार्यक्रम में भाग लेने को लेकर वास्तव में काफी उत्साहित थीं, लेकिन लगता है कि सरकार ने इस त्योहार के प्रति लापरवाही कर रही है, क्योंकि मेला मैदान में शायद ही कोई सुविधा मौजूद है और शिकायत निवारण के लिए कोई नहीं है।

“मैं अपने कुछ दोस्तों के साथ यहां आयी थी। हमने एक तम्बू बुक किया था, लेकिन देखो क्या झेलना पड़ा? दिन के समय शौचालय में पानी नहीं था। अगले दिन सुबह पानी आया। वह व्यक्ति, जो कमोबेश डेरे का केयरटेकर था, हमें भरोसा दिलाता रहा कि पानी की आपूर्ति जल्द ही शुरू हो जाएगी, लेकिन जब हमारे सामने एक वरिष्ठ अधिकारी ने उसका अपमान किया तो वह भी शर्मिंदा हो गया। उसने आखिरकार हमें दो बोतल पानी दिया, जिसे उसने खुद के लिए स्टॉक किया था।”

रोजा, जो भगवान शिव की भक्त हैं, आगे शिकायत करती हैं कि वह अगले दिन सुबह 6 बजे नदी में स्नान करने गईं थीं, लेकिन उन्हें तब बड़ी निराशा का सामना करना पड़ा जब उन्हें अपने कपड़े बदलने के लिए कोई जगह नहीं मिली।

रोजा ने बताया “स्नान करने के बाद, मुझे कपड़े बदलने की अस्थायी व्यवस्था भी नहीं मिली। मैं भारत में लगातार आती रही हूं और मैंने वाराणसी में इन सुविधाओ के साथ घाटों को देखा है, लेकिन यहां के अधिकारियों और सरकार ने कुछ नहीं किया है। शुक्र है कि अच्छे भारतीयों का एक समूह था, जिन्होंने एक छोटा सा घेरा बनाकर हमारी मदद की

उन्होंने कहा, "मैं समझती हूं कि यह एक बहुत बड़ा अवसर है और हर चीज की व्यवस्था करना संभव नहीं है, लेकिन महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों के बारे में तो सोचना चाहिए।"

29 वर्षीय, ललित वर्मा, जो एक इंजीनियर है, जो लखनऊ से बस में बैठकर कुंभ गए थे, उनका कहना है कि उकी बस को कार्यक्रम स्थल से आठ किलोमीटर पहले ही रोक दिया गया था और सुबह-सुबह कोई शटल सेवा भी नहीं चल रही थी।

ललित ने बताया “मुझे पाँच किलोमीटर से अधिक चलना पड़ा और मेला स्थल पर पहुँचने से पहले ही मेरी ऊर्जा खत्म हो गई थी। मैं किसी तरह से कार्यक्रम स्थल पर पहुँच गया, लेकिन बड़ी समस्या तब आई जब पता चला कि वहाँ स्थापित कोई भी शौचालय काम का नहीं था। कोई सफाई कर्मचारी नहीं था कुछ शौचालयों में सीट नहीं थी और कुछ का उपयोग करने बेहद मुश्किल था क्योंकि वे बहुत गंदे थे। इसलिए, मुझे एक अच्छे शौचालय का उपयोग करने के लिए सिविल लाइंस में पांच किलोमीटर दूर जाना पड़ा” वे कहते हैं कि दिन के समय शटल बस सेवा खोज पाने के लिए वह काफी भाग्यशाली रहे

एसडीएम कुंभ, राजीव राय से जब भक्तों को होने वाली समस्याओं के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि सुधारात्मक उपाय किए जा रहे हैं और दो या तीन दिनों के भीतर सबकुछ ठीक हो जाएगा।

“मैं स्वीकार करता हूं कि पहले शाही स्नान पर सुविधाओं में कुछ खामियां थीं और हमने तुरंत इस पर काम करना शुरू कर दिया है। हम शौचालय और अन्य सेवाओं के ठेकेदारों को बदलने पर भी विचार कर रहे हैं। परिवहन विभाग को इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रात के समय बसों को चलाने के लिए भी निर्देशित किया गया है।

यह ध्यान देने की बात है कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार और कुंभ मेला प्राधिकरण का दावा है कि उन्होंने अस्थायी टेंट शहर में 1.22 लाख से अधिक शौचालय स्थापित किए हैं और इस पर एक विशाल बजट खर्च किया गया है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest