Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कोलकाता : वामपंथी दलों ने जहांगीरपुरी में बुलडोज़र चलने और बढ़ती सांप्रदायिकता के ख़िलाफ़ निकाला मार्च

नेताओं ने चेतावनी दी कि अगर बीजेपी-आरएसएस की ताक़त बढ़ी तो वह देश को हिन्दू राष्ट्र बना देंगे जहां अल्पसंख्यकों के साथ दोयम दर्जे के नागरिक जैसा बर्ताव किया जाएगा।
Kolkata

भीषण गर्मी के बावजूद, देश में बढ़ती सांप्रदायिकता, विशेष रूप से रामनवमी समारोह के दौरान कुछ सप्ताह पहले सांप्रदायिक हिंसा की घटनाओं के विरोध में, विभिन्न वाम दलों के बैनर तले सैकड़ों लोगों ने शहर में मार्च निकाला।

रैली में शामिल हुए कोननगर के एक शिक्षक नबीन अदवा ने कहा, "हाल ही में पश्चिम बंगाल और पूरे देश में जो घटनाएं हुई हैं, वे संकुचित लोकतांत्रिक स्थानों के संकेत हैं। रामनवमी समारोह पश्चिम बंगाल में काफी असामान्य हैं। वर्तमान में, दोनों सत्ताधारी दल राज्य में और केंद्र में सत्ताधारी दल इन घिनौने समारोहों को आयोजित करने के लिए हाथ पकड़ रहे हैं। हम दुर्गा और काली जैसी मातृ मूर्तियों की पूजा करते हैं। अन्य समुदायों के लोग उत्सव में शामिल होते हैं। कट्टर दक्षिणपंथी ताकतें और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) हैं राज्य को उत्तर प्रदेश या कुछ अन्य उत्तर भारतीय राज्यों जैसे हिंदुत्व क्षेत्र में बदलने के लिए रात भर काम कर रहे हैं।"

यह रैली पार्क सर्कस के रामलीला मैदान से शुरू हुई, मुख्य मुख्य सड़कों को पार करते हुए राजा बाजार चौराहे पर समाप्त हुई। लगभग दो किलोमीटर की पैदल यात्रा में सांप्रदायिक सद्भाव और संवैधानिक मूल्यों की वकालत करने वाले संदेशों के साथ झंडे और बैनर देखे गए।

वाम मोर्चा के अध्यक्ष विमान बसु, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) (CPI (M)) के राज्य सचिव एमडी सलीम, CPI (M) के कुलीन ब्यूरो सदस्य सूर्यकांत मिश्रा, CPI के राज्य सचिव स्वपन बनर्जी, रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (RSP) के राष्ट्रीय सचिव मनोज कार्यक्रम में भट्टाचार्य, फॉरवर्ड ब्लॉक के अध्यक्ष नरेन चट्टोपाध्याय और कई अन्य नेता मौजूद थे।

सभा को संबोधित करते हुए सलीम ने कहा कि दिल्ली के जहांगीरपुरी में बुलडोजर का इस्तेमाल कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने न सिर्फ कुछ घर गिराए हैं बल्कि देश के संविधान को भी तोड़ा है.

सलीम की बात को दोहराते हुए बसु ने कहा कि जहांगीरपुरी कांड में बीजेपी ने संविधान के मूल सिद्धांतों को ठेस पहुंचाई है।

उन्होंने कहा, "हम इस रैली के माध्यम से राज्य और देश में सांप्रदायिक शांति बनाए रखने की अपील कर रहे हैं।"

अन्य वामपंथी दलों के नेताओं ने भी बैठक के दौरान लोगों को आगाह करते हुए कहा कि अगर भाजपा-आरएसएस बलों ने अपना रास्ता तय किया, तो वे भारत को एक हिंदू राष्ट्र में बदल देंगे, जहां अल्पसंख्यकों को दोयम दर्जे का नागरिक माना जाएगा।

इस लेख को मूल अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Kolkata: Left Parties March Against Rising Communalism, Jahangirpuri Demolition

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest