Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

मलावी : कोरोना संकट के दौरान चिकित्सा कर्मियों का पीपीई की कमी और काम की बदतर स्थिति को लेकर प्रदर्शन

दक्षिणी अफ़्रीकी देश मलावी में Covid-19 के संक्रमण से दो लोगों की मौत हो गई है वहीं अब तक 16 मामले सामने आए हैं। यहां 21 दिनों के लिए 18 अप्रैल से राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई है।
मलावी

मलावी के डॉक्टर और अन्य चिकित्सा कर्मियों ने कोरोनावायरस के संक्रमण से ख़ुद की सुरक्षा के लिए मिलने वाले पर्याप्त सुरक्षात्मक उपायों को मुहैया कराने में सरकार की विफलता के चलते 14 अप्रैल को विरोध प्रदर्शन किया है। ये विरोध प्रदर्शन मलावी की वाणिज्यिक राजधानी ब्लैंटायर में किया गया था। प्रदर्शनकारियों ने अपनी कामकाजी स्थितियों में सुधार के लिए उपाय तलाशने में सरकार की विफलता की भी निंदा की।

कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के ख़िलाफ़ लड़ाई लड़ने वाले मेडिकल स्टाफ को अब "फ्रंटलाइन वर्कर्स" के रूप में जाना जाता है लेकिन वे मरीज़ों का इलाज करते समय संक्रमण से अपनी सुरक्षा के लिए पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विप्मेंट (पीपीई) की कमी का सामना कर रहे हैं।

नर्स, डॉक्टर और अन्य मेडिकल स्टाफ काम करने की अनुकूल स्थिति और पर्याप्त पीपीई की मांग को लेकर सप्ताह के अंतिम दिन हड़ताल किया था। सरकार ने उन्हें आश्वासन दिया था और इस पर नेशनल ऑर्गनाइजेशन ऑफ नर्स एंड मिडवाइव्स ने अपने सदस्यों से हड़ताल ख़त्म करने और सोमवार 13 अप्रैल को काम पर लौटने को कहा था।

हालांकि, सोशल मीडिया पर उपलब्ध वीडियो फुटेज में देखा जा सकता है कि यूनिफॉर्म पहने डॉक्टर और नर्स विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं और हाथ में प्लेकार्ड लिए हुए हैं जिसमें लिखा है, "वी आर नॉट गोइंग ऑन सुसाइड मिशन" (हम आत्महत्या की मिशन पर नहीं जा रहे हैं) और "मलावी गवर्नमेंट प्रोटेक्ट अस वी विल प्रोटेक्ट यू" (मलावी सरकार हमारी रक्षा करे तो हम आपकी रक्षा करेंगे)। ये प्रदर्शन ब्लैंटायर्स क्वीन एलिजाबेथ सेंट्रल अस्पताल के बाहर मंगलवार 14 अप्रैल को किए गए।

दक्षिणी अफ्रीका के मलावी में अब तक Covid-19 संक्रमण के 16 मामले सामने आए हैं। संक्रमण के कारण देश में दो लोगों की मौत हो गई है। यहां पहला मामला 2 अप्रैल को सामने आया था। केवल ब्लैंटायर में ही देश में कुल सामने आए मामलों का आधा है। अधिकांश संक्रमित लोग विदेश से लौटे हैं।

द गार्डियन की 9 अप्रैल को प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार संक्रमण के पहले मामले के बाद फैली अफवाहों के कारण निगरानी करने वाले समूह ने 'ब्लडसकर’ के संदेह में 9 लोगों को मार दिया जिसमेंं मेडिकल स्टाफ भी शामिल थें।

इस बीच, मलावी के राष्ट्रपति पीटर मुथारिका ने मंगलवार 14 अप्रैल को 21 दिनों के पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की। ये लॉकडाउन 18 अप्रैल से शुरू होगा। उन्होंने अपने देशवासियों को आंके गए 50000 लोगों की मौत की बड़ी तबाही से बचने के लिए इन प्रतिबंधों का पालन करने की चेतावनी दी है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest