Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

मुंबई रेल रोको: अप्रेंटिस छात्रों ने की रेलवे में नौकरी की माँग

इस मुद्दे पर महाराष्ट्र DYFI (Democratic Youth Federation of India) की सचिव प्रीति शेखर का कहना है कि 20% का ये प्रावधान ही छात्रों के गुस्से का कारण है I
rail roko

मंगलवार 20 मार्च को रेलवे में स्थाई नौकरियों की माँग करते हुए 3000 अप्रेंटिस छात्रों ने मुंबई सेंट्रल रेल पटरी को जाम कर दिया I ये माटुंगा और छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के बीच की रेल लाइन है I

इस वजह से काफी घंटों तक लोकल ट्रेनों की आवाजाही रुक गयी थी I रेलवे विभाग के आश्वासन दिए जाने के बाद छात्रों ने अपना ये आन्दोलन वापस ले लिया I इस दौरान पुलिस ने रेल पटरियों से छात्रों का हटाने के लिए उनपर लाठी चार्ज किया I

रेल मंत्री पियूष गोयल ने अपने बयान में कहा कि रेलवे में 20% पद अप्रेंटिस छात्रों के लिए ही आरक्षित हैं I उन्होंने कहा “हमने अप्रेंटिस एक्ट के अंतर्गत 20% पदों को आरक्षित किया हुआ है I जिन भी लोगों ने अप्रेंटिस का कोर्स ख़तम किया है उनके लिए आयु सीमा में भी ढिलाई बरती जा रही है I”

पर प्रदर्शनकारी 20% के इस कोटे को ख़तम करने की माँग कर रहे हैं और ये कह रहे हैं कि सभी अपरेंटिस छात्रों को नौकरी मिले I

उनका कहना है कि रेलवे विभाग उन्हें सीधे ही विभिन्न पदों पर नौकरी दे क्योंकि उन्होंने अप्रेंटिस के कोर्स के दौरान पहले ही बहुत सी परीक्षाएं दी हैं और उन्हें काम का अनुभव भी है I

इस मुद्दे पर महाराष्ट्र DYFI (Democratic Youth Federation of India) की सचिव प्रीति शेखर का कहना है कि 20% का ये प्रावधान ही छात्रों के गुस्से का कारण है I

उन्होंने कहा “अप्रेंटिस बनने के लिए छात्रों को 3 से 4 साल तक रेलवे वर्कशॉप्स में काम करना होता है  और वो भी बहुत ही कम पैसों में I 1998 तक उन्हें उनकी काबलियत के हिसाब से रेलवे में काम मिल जाया करता था I लेकिन अब अप्रेंटिस के लिए इस 20% के कोटे के नियम से हज़ारों छात्र बेरोज़गार रह जायेंगे I”

इस साल की शुरुवात में भारतीय रेलवे ने ग्रुप सी (असिस्टेंट लोको पायलट और टेकनिकल पद) के लिए 26,502 पदों के लिए एप्लिकेशन निकली थीं और ग्रुप डी (ट्रैकमैंन, हेल्पर, गेटमैंन और पॉइंट्समैंन ) के लिए 62907 एप्लीकेशन निकली थी I इन्हें भरने की आखिरी तरीख 31 मार्च तय की गयी थी I

इससे पहले पिछले 4 सालों से अप्रेंटिस अपने घरवालों के साथ देश भर में विरोध प्रदर्शन कर रहे थे I उनकी माँग है कि रेलवे में निजीकरण को ख़तम किया जाए, रेलवे में कम होते पदों को बढाया जाए और खाली पदों पर अप्रेंटिस छात्रों को नियुक्त किया जाए I

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest