NewsClick

NewsClick
  • English
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • हमारे लेख
  • हमारे वीडियो
search
menu
image/svg+xml
  • सारे लेख
  • न्यूज़क्लिक लेख
  • सारे वीडियो
  • न्यूज़क्लिक वीडियो
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • विज्ञान
  • संस्कृति
  • भारत
  • अंतरराष्ट्रीय
  • अफ्रीका
  • लैटिन अमेरिका
  • फिलिस्तीन
  • नेपाल
  • पाकिस्तान
  • श्री लंका
  • अमेरिका
  • एशिया के बाकी
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें
सब्सक्राइब करें
हमारा अनुसरण करो Facebook - Newsclick Twitter - Newsclick RSS - Newsclick
close menu
भारत
राजनीति
क्या मायने हैं नौकरशाह अरविंद शर्मा के यूपी की राजनीति में आने के?
सियासी गलियारों में शर्मा के अचानक नौकरी छोड़कर राजनीति में प्रवेश, को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 से पहले “राजनीतिक सर्जिकल स्ट्राइक” की तरह देखा जा रहा है। 
असद रिज़वी
20 Jan 2021
arvind
यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह (बाएं) और डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा (दाएं) के साथ मध्य में पूर्व आईएएस अरविंद कुमार शर्मा। फोटो साभार : पत्रिका

मौसम का मिज़ाज भले ठंडा हो, लेकिन पूर्व आईएएस अरविंद कुमार शर्मा के भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सदस्यता ग्रहण करते ही, उत्तर प्रदेश में पार्टी की आंतरिक राजनीति गरमा गई है।

सियासी गलियारों में शर्मा के अचानक नौकरी छोड़कर राजनीति में प्रवेश, को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 से पहले  “राजनीतिक सर्जिकल स्ट्राइक” की तरह देखा जा रहा है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के प्रस्तावित लखनऊ दौरे ने पार्टी में हलचल को और भी तेज़ कर दिया है।

उत्तर प्रदेश के मऊ गोहना तहसील से सम्बंध रखने वाले शर्मा, प्रधानमंत्री मोदी के काफ़ी क़रीबी माने जाते हैं। जब मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे, उस समय 1988 बैच के आईएएस शर्मा मुख्यमंत्री कार्यालय में कार्यरत थे। इसी लिए कहा जा रहा है कि, शर्मा प्रधानमंत्री मोदी की ‘गुजरात प्रयोगशाला’ का ही ‘ब्रांड’ हैं।

हालाँकि शर्मा के अचानक शामिल होने के कारण पर पार्टी में कोई औपचारिक रूप से बोलने को तैयार नहीं है। शर्मा 14 जनवरी को पार्टी में आये और 18 जनवरी को उन्होंने 28 जनवरी को होने वाले एमएलसी चुनाव के लिए पर्चा भर दिया। विधानसभा में बीजेपी का पूर्ण बहुमत होने के कारण उनकी जीत भी निश्चित मानी जा रही है।

सियासत के जानकर कहते हैं कि,एक वरिष्ठ आईएएस जो केंद्र में सचिव के पद पर कार्यरत हो, उसका प्रशासनिक सेवा से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेना, केवल विधान परिषद का सदस्य बनने के लिए नहीं हो सकता है। इसके पीछे कोई बड़ी राजनीति है। लेकिन मोदी युग में पार्टी की बातें ज़्यादा बाहर नहीं आती है, इस लिए सिर्फ़ सूत्रों से ख़बरें मिल रही हैं।

शर्मा को पार्टी में लाने का गणित

प्रदेश बीजेपी में चर्चा है कि शर्मा को, पूर्वांचल के ‘भूमिहार समाज’ में पार्टी का चेहरा बना कर पेश किया जा सकता है। क्यूँकि भूमिहार समाज का नेतृत्व करने वाले मनोज सिन्हा को जम्मू-कश्मीर में जिम्मेदारी मिलने बाद से प्रदेश में पार्टी के पास इस समाज का कोई बड़ा नेता नहीं है।

हालाँकि सियासत के जानकार मानते हैं की पूर्व आईएएस शर्मा की सरकार और पार्टी दोनों में अहम भूमिका रहेगी। हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी ने, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ हुई मुलाक़ात के दौरान इस बात का इशारा भी दे दिया था। यही वजह है कि शर्मा सियासत में आने के बाद से पार्टी के कई क़द्दावर नेताओ को अपनी कुर्सी ख़तरे में नज़र आ रही है।

पार्टी के सूत्र कहते हैं कि उत्तर प्रदेश सरकार में फ़रवरी में मंत्रिमंडल का विस्तार किया जायेगा। जिसके बाद शर्मा को मंत्रिमंडल में किसी पड़े पद पर जगह मिलेगी। माना यह जा रहा है कि मोदी के क़रीबी पूर्व आईएएस शर्मा को उप मुख्यमंत्री से कम का पद नहीं मिलेगा। ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अधीन मार्च 2017 में उप मुख्यमंत्री बने   डॉ. दिनेश शर्मा और केशव प्रसाद मौर्या में से किसी एक का पद बदला जा सकता है।

चर्चा इस बात पर ज़्यादा हो रही है कि, उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा को विधान परिषद का सभापति बनाया जायेगा। बता दें कि 30 जनवरी को उत्तर प्रदेश विधान परिषद के 12 सदस्यों की सदस्यता समाप्त हो रही है, जिसमें सभापति रमेश यादव भी हैं।

उल्लेखनीय है कि 29 जुलाई 2017 को समाजवादी पार्टी के दो एमएलसी, बुक्कल नवाब, यशवंत सिंह और बहुजन समाज पार्टी के एमएलसी ठाकुर जयवीर ने इस्तीफ़ा दे दिया था। जिससे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके दोनो उप मुख्यमंत्री आसानी से विधान परिषद के सदस्य हो गये थे।

उत्तर प्रदेश की सियासत पर नज़र रखने वाले मानते हैं कि डॉ. दिनेश शर्मा जो लखनऊ के मेयर और लखनऊ विश्वविद्यालय में कामर्स के प्रोफ़ेसर रहे हैं, को उप मुख्यमंत्री पद से हटाकर सभापति बनाने की संभावना ज़्यादा है। जबकि केशव प्रसाद मौर्य की कुर्सी ज़्यादा सुरक्षित है। क्यूँकि वह प्रदेश के ओबीसी समाज में पार्टी के मज़बूत नेता है।

क्या ज़िम्मेदारी मिल सकती है शर्मा को

अरविंद कुमार शर्मा को बड़ा पद मिलेगा, लेकिन उनको क्या ज़िम्मेदारी मिलेगी इस पर सब से भी चर्चा है। पार्टी के एक नेता ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि शर्मा को  गृहमंत्री, वित्त और कार्मिक और नियुक्ति जैसे महत्वपूर्ण विभाग मिल सकते हैं। 

इस समय मुख्यमंत्री योगी के पास 26 से अधिक विभागों की ज़िम्मेदारी है। जिसमें गृहमंत्री और कार्मिक और नियुक्ति जैसे महत्वपूर्ण विभाग भी है। वित्त मंत्रालय का कार्यभार पार्टी के वरिष्ठ नेता सुरेश कुमार खन्ना के पास है। लेकिन अगर मुख्यमंत्री से गृहमंत्री और कार्मिक और नियुक्ति लिया जाता है तो, सियासी समीक्षको के अनुसार, योगी लिये बड़ा सियासी झटका होगा।

जेपी नड्डा का लखनऊ दौरा

अभी यह अटकलें चल ही रही थीं कि उत्तर प्रदेश सरकार और सत्ताधारी बीजेपी में क्या होने वाला है। ऐसे में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के लखनऊ दौरे की ख़बर ने अटकलों का बाज़ार और गर्म कर दिया है। नड्डा 22-23 जनवरी को लखनऊ के दौरे पर आ रहे हैं। अपने दौरे के दौरान वह योगी सरकार के काम-काज का फीडबैक लेंगे। सूत्रों के अनुसार पार्टी अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश सरकार और पार्टी में, 2022 चुनाव के मद्देनज़र होने वाले संभावित, फेर-बदल पर, पार्टी आला कमान का फ़ैसला भी प्रदेश के नेताओ को सुना सकते हैं।

योगी का कार्यकाल मूल्यांकन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार का मूल्यांकन राजनीति के जानकार दो हिस्सों में कर रहे हैं। एक है “शासन” (गवर्नन्स) और दूसरा है “हिन्दुत्व”।

कहा जा रहा है कि संघ, हिन्दुत्व को लेकर योगी से संतुष्ट है। क्यूँकि योगी ने हाल में ही, अंतरधार्मिक विवाह रोकने के लिये ‘उत्‍तर प्रदेश विधि विरूद्ध धर्म संपविर्तन प्रतिषेध अध्‍यादेश, 2020’  बनाया, सीएए के आंदोलन को कुचलने की हर मुमकिन कोशिश की और असहमति की आवाज़ों को भी कमज़ोर करने का प्रयास किया।

इसके अलावा योगी द्वारा सामाजिक ध्रुवीकरण करने वाले भाषण भी संघ को रास आते हैं। यही वजह है की उनकी कुर्सी को सुरक्षित माना जा रहा है।

जबकि उनके विरोधी मानते हैं की वह एक कुशल शासक नहीं हैं। पार्टी के अंदर से बाहर तक उनके विरुद्ध आवाज़ें उठती रही हैं। स्वयं बीजेपी के 100 से अधिक विधायकों ने,18 दिसंबर 2019, को शीतकालीन सत्र के पहले ही दिन, योगी सरकार के ख़िलाफ़ धरना दिया था।

राजनीतिक विश्लेषक इस बात को भी रेखांखित करते हैं कि गोरखपुर में बीआरडी मेडिकल कॉलेज (2017) का हादसा जिसमें 60 से अधिक बच्चों की मौत हो गई थी, सोनभद्र में 17 जुलाई 2019,को हुआ क़त्लेआम, जिसमें ‘गोंड’ जाति के 10 लोगों की हत्या हुई और हाल में ही हुए ‘हाथरस कांड’ ने योगी सरकार को साख को ख़राब किया और इसके लिए मुख्यमंत्री ने सड़क से सदन तक विरोध का सामना किया। जिसका नकारात्मक असर पार्टी की छवि पर भी पड़ा है।

क्या कहते हैं सियासी समीक्षक

सियासत के जानकार कहते हैं कि पूर्व आईएएस शर्मा के बीजेपी में आने से सबसे ज़्यादा नुक़सान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को हो सकता है। टाइम्स ऑफ इंडिया के वरिष्ठ संपादक रह चुके अतुल चंद्रा कहते हैं कि इस बात में कोई संदेह नहीं की योगी आरएसएस के पसंदीदा मुख्यमंत्री हैं। यही वजह है की बीआरडी मेडिकल कॉलेज और हाथरस हादसे के बाद भी उनका पद सुरक्षित है।

अतुल चंद्रा के अनुसार 2022 चुनाव से पहले, शर्मा को उत्तर प्रदेश भेजकर, बीजेपी केंद्रीय प्रतिनिधित्व योगी का सियासी क़द कम करना चाहता है। ऐसा इसलिए भी है कि योगी अभी केंद्र की राजनीति की तरफ़ रुख़ ना करें।

वहीं उत्तर प्रदेश की राजनीति पर नज़र रखने वाले कहते हैं कि बीजेपी के केंद्रीय प्रतिनिधित्व को योगी के विरुद्ध शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। वरिष्ठ पत्रकार और बीबीसी में बतौर ब्यूरो चीफ़ रहे रामदत्त त्रिपाठी कहते हैं कि उनको सूत्रों से मालूम हुआ कि पार्टी आलाकमान से योगी के विरोधियों ने शिकायत की है, कि विकास के लिए किया जा रहा कोई भी काम ज़मीन पर नज़र नहीं आ रहा है। जिसकी वजह से विधायकों से लेकर कार्यकर्ताओं तक में नाराज़गी है। बीजेपी के आला नेताओ से भी कहा गया है कि अगर हालात न सुधरे तो कार्यकर्ता चुनाव से पहले घर भी बैठ सकते हैं, जिससे बड़ा राजनीतिक नुक़सान होगा।

रामदत्त त्रिपाठी कहते हैं, कि उत्तर प्रदेश सरकार में क्या बदलाव होगा यह तो जेपी नड्डा के दौरे के बाद साफ़ होगा। लेकिन योगी की ही पार्टी में ऊपर बैठे लोग यह नहीं चाहते हैं कि हिंदुत्व की राजनीति में योगी उनसे आगे निकाल जाए और निकट भविष्य में केंद्र की राजनीति में उनकी भूमिका हो।

arvind sharma
Utter pradesh
Yogi Adityanath
politics of up
manoj sinha
bhumihar samaj
RSS
naredra modi

Trending

सरकार से युवाओं को रोज़गार देने की मांग, कोरोना अपडेट और अन्य
किसान आंदोलन : किसानों के हौसले बुलंद , आंदोलन का बदलती तस्वीर
बावल: प्रदर्शन करतीं`महिलाओं की वेतन वृद्धि की मांग और शोषक कंपनी प्रशासन
अपने ही इतिहास से शापित एक असहाय राजनीतिज्ञ का सच बोलना
ग्राउंड रिपोर्ट: नाराज़गी और मलाल के बीच राजस्थान के किसान लंबी लड़ाई के लिए तैयार
महिलाओं को सड़क हादसों के बाद आर्थिक और सामाजिक चुनौतियों का सामना करना पड़ता है!

Related Stories

yogi nitish
शशि कुमार झा
यूपी-बिहार बजट: वादे हैं, वादों का क्या!
24 February 2021
पिछले दिनों पेश देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के 5वें और अंतिम पूर्ण बजट और राजनीतिक लिहाज से सबसे सक्रिय राज्यों में से एक बिहार
महिलाओं के शोषण
सोनिया यादव
यूपी से एमपी तक महिलाओं के शोषण-उत्पीड़न की कहानी एक सी क्यों लगती है?
20 February 2021
“भोपाल रेप पीड़िता एक महीने बाद भी न्याय से कोसों दूर है क्योंकि भाजपा हमेशा पीड़िता को ही रेप का ज़िम्मेदार ठहराती है और कार्यवाही में ढील देत
राम मंदिर
नीलांजन मुखोपाध्याय
क्यों राम मंदिर के लिए चंदा अभियान चलाने का तरीक़ा चिंताजनक है
19 February 2021
"विश्वास के मामले में किसी तरह का दबाव नहीं होना चाहिए!" कुरान की यह पंक्ति अक्सर उद्धरित की जाती है। यह एक सार्वभौमिक सत्य है, जिसपर कोई भी धर्म स

Pagination

  • Next page ››

बाकी खबरें

  • Daily Round-up Newsclick
    न्यूज़क्लिक टीम
    सरकार से युवाओं को रोज़गार देने की मांग, कोरोना अपडेट और अन्य
    25 Feb 2021
    आज के डेली राउंड अप में चर्चा करेंगे सोशल और डिजिटल मीडिया को रेगुलेट करने के लिए केंद्र सरकार ने जारी किए नियम, छात्र और अध्यापक आज ऑनलाइन आंदोलन चला रहे हैं जिसमें वो सरकार से युवाओं को रोज़गार…
  • किसान आंदोलन : किसानों के हौसले बुलंद , आंदोलन का बदलती तस्वीर
    न्यूज़क्लिक टीम
    किसान आंदोलन : किसानों के हौसले बुलंद , आंदोलन का बदलती तस्वीर
    25 Feb 2021
    किसान आंदोलन अपने तीसरे माह में प्रवेश कर गया है। ये आंदोलन दिल्ली की सीमाओं पर भीषण ठंड में शुरू हुआ था जो अब धीरे धीरे गर्मी के मौसम में प्रवेश कर रहा है लेकिन किसानों के हौसले आज भी बुलंद हैं।
  • प्रयोगशाला में विकसित मिनिएचर मस्तिष्क कर रहा है वास्तविक जीवन की स्थितियों की नकल
    संदीपन तालुकदार
    प्रयोगशाला में विकसित मिनिएचर मस्तिष्क कर रहा है वास्तविक जीवन की स्थितियों की नकल
    25 Feb 2021
    यूसीएलए और स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय की शोधकर्ताओं की एक टीम ने इंसानी स्टेम कोशिकाओं से एक साल से (20 महीने) अधिक समय से एक मस्तिष्क कृत्रिम अंग को विकसित किया है और पाया है कि स्टेम-कोशिका से…
  • ssc
    न्यूज़क्लिक रिपोर्ट
    एसएफआई-डीवाईएफआई ने कर्मचारी चयन आयोग को परीक्षाओं में अनियमिताओं पर सौंपा ज्ञापन!
    25 Feb 2021
    गत वर्ष जानकारी दी थी कि करीब एक लाख से अधिक रिक्तियां सुरक्षा बलों की हैं जबकि 2018 में उत्तीर्ण हजारों उम्मीदवारों को अभी तक नियुक्त नहीं किया गया है।
  • rojgar
    अभिषेक पाठक
    ट्वीट-रूपी सैलाब के साथ छात्रों का हल्ला बोल!
    25 Feb 2021
    बढ़ती बेरोज़गारी, घटती वेकैंसी, कम वेकैंसी की भर्ती में भी चयन आयोगों का गैरज़िम्मेदाराना रवैय्या, सालों-साल का विलंब और ऐसे ही अन्य तमाम मुद्दों पर छात्रों ने ट्विटर के माध्यम से अपना आक्रोश दर्ज कराया।
  • Load More
सब्सक्राइब करें
हमसे जुडे
हमारे बारे में
हमसे संपर्क करें