Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

मध्यप्रदेश : EOW ने 3800 करोड़ रुपये के ''बुंदेलखंड पैकेज घोटाले'' में जांच शुरू की

जांच रिपोर्ट में पता चला कि टनों पत्थरों की ढुलाई स्कूटरों से की गई। सिर्फ दो हफ्ते में ही सैकड़ों बकरियों की मौत हो गई। कागजों पर बने तालाब गायब हैं। इसके अलावा भी कई अनियमित्ताएं सामने आईं।
Scam

भोपाल : शुक्रवार को मध्यप्रदेश आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने 3800 करोड़ रुपये के बुंदेलखंड पैकेज में हुए घोटाले में 2 प्राथमिक जांच शुरू की हैं। यह पैकेज मनमोहन सिंह सरकार द्वारा 2009 में सूखे से निपटने के लिए राज्य में बुंदेलखंड के 6 जिलों को आवंटित किया गया था। EOW डॉयरेक्टर सुशोवन बनर्जी ने बताया कि सागर यूनिट ने अनियमित्ताओं के मामले में स्वत: संज्ञान लेकर जांच शुरू की है। इसके तहत अधिकारियों, ठेकेदारों और फॉरेस्ट इनजीनियरिंग सर्विस डिपार्टमेंट के कुछ कर्मचारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है।

बनर्जी के मुताबिक़, ''यह जांच बहुआयामी होगी, जिसमें कई सरकारी अधिकारियों के खिलाफ़ मामले दर्ज किए जाएंगे। जल्द ही दस्तावेज़ और सबूत इकट्ठे किए जाएंगे और एफआईआर दाख़िल होगी।'' बनर्जी ने यह भी कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार के वक्त निर्देशों के बावजूद मामला दर्ज न किए जाने की भी जांच होगी। 2009 में कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने सूखे की मार झेल रहे बुंदेलखंड क्षेत्र के लिए 7,266 करोड़ रुपये के राहत पैकेज की जोरदार पैरवी की थी।

इसका मक़सद बुंदेलखंड के 13 जिलों में जल संकट का खात्मा करना था। इनमें से 6 जिले मध्यप्रदेश में हैं। मध्यप्रदेश के इन जिलों में छत्तरपुर को 918 करोड़ रुपये, सागर को 840 करोड़ रुपये, दमोह को 619 करोड़ रुपये, टीकमगढ़ को 503 करोड़ रुपये, पन्ना को 414 करोड़ रुपये और दतिया को 331 करोड़ रुपये दिए गए थे। बाकी सात जिले उत्तरप्रदेश में हैं। लेकिन योजना के तहत जारी किया गया पैसा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया।

अगर 2012 में टीकमगढ़ के रहने वाले आरटीआई एक्टिविस्ट पवन घुवारा ने आवाज नहीं उठाई होती तो इस घोटाले का पता भी नहीं चलता। उन्हें गाड़ियों की संख्या और उनके रजिस्ट्रेशन नंबर में गड़बड़झालों के बाद घोटाले का शक हुआ था। घुवारा के आवाज उठाने के बाद, मनमोहन सिंह की केंद्र सरकार ने एक 3 सदस्यों वाले जांच दल को पन्ना भेजा था। इसी से घोटाले का पर्दाफाश हुआ था। घोटाले में पन्ना के वन विभाग ने मोटरसाइकिल, स्कूटर, कार और जीपों को जेसीबी और ट्रैक्टर बताया था।2014 में घुवारा की याचिका पर सुनवाई करते हुए जबलपुर हाईकोर्ट ने बुंदेलखंड पैकेज के तहत मध्यप्रदेश को आवंटित पैसे की जांच का निर्देश दिया था।

घुवारा अब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव हैं। उन्होंने बताया, ''मैं राहुल गांधी से मिला और उन्हें इसके बारे में बताया। 2019 में राहुल गांधी ने कमलनाथ जी से इस मामले में जांच करवाने की अपील की। दिग्विजय सिंह ने भी मुद्दे को उठाया था।''

स्कूटरों पर लादा गया टनों पत्थर?

कथित घोटाले में प्रमाणित और हस्ताक्षरित दस्तावेज़ों के ज़रिए पता चलता है कि कि पांच टन पत्थरों को स्कूटरों पर ढोया गया। इनमें यह भी बताया गया कि महज़ दो हफ्ते में इलाके की सैकड़ों बकरियों की मौत हो गई।2015 में तत्कालीन मुख्य सचिव ने ''मुख्य तकनीकी परीक्षण विभाग'' से घोटाले की जांच करने के लिए कहा। यह जांच 2017 तक चली, जिसके बाद इसे सामान्य प्रशासन विभाग को भेज दिया गया। विभाग ने मामले में कार्रवाई की अनुशंसा की, लेकिन इसके बावजूद की कोई कदम नहीं उठाए गए।

350 स्टॉप डैम गायब: सरकारी जांच

सागर में किसानों को महज़ दो हफ्ते में सैकड़ों बकरियां बांट दी गईं। इन बकरियों को किसानों की बकरियों के ''मरने'' के बदले दिया गया था। घुवारा कहते हैं, ''वाकई वो बकरियां कभी दुनिया में थी या नहीं, कोई नहीं जानता''। सूत्रों का कहना है कि EOW जांच सागर से शुरू करेगा। राज्य सरकार को संबंधित 6 जिलों में 350 स्टॉप-डैम नदारद मिले हैं। नल जल योजना के तहत दिए गए 1,296 पानी के टैंकों में से 1,000 हैं ही नहीं। घुवारा का आरोप है कि ''निधि को पशुपालन विभाग के अधिकारियों ने खुद के खातों में ज़मा कर लिया।''

जांच दल ने उत्तरी और दक्षिणी पन्ना वन क्षेत्रों के डिवीज़नल फॉरेस्ट ऑफिसर्स (DFOs) समेत कई अधिकारियों को समन जारी किया है। उत्तरी पन्ना वन क्षेत्र को 2009 से 2011 के बीच, बुंदेलखंड पैकेज के तहत वन क्षेत्रों में जल संरक्षण के लिए 12 करोड़ रुपये दिए गए। इसके तहत 82 तालाबों और 251 रिसाव टैंको का निर्माण किया जाना था। शिकायतकर्ता के मुताबिक़, वन और प्रशासनिक अमले के कुछ अधिकारियों ने आपराधिक षणयंत्र करते हुए इस पैसे के बड़े हिस्से का गबन कर लिया।

जब घुवारा ने पंजीकृत नंबरों के आधार पर जेसीबी मशीनों की खोज शुरू की, तो वह हैरान रह गए। सरकारी दस्तावेज़ों में जिन रजिस्ट्रेशन नंबरों को जेसीबी का बताया गया था, दरअसल वह नंबर कार, जीप और स्कूटरों के थे। कई रजिस्ट्रेशन नंबर तो आरटीओ ऑफिस में दर्ज भी नहीं थे। कई मामलों में चेक के बजाए नगद भुगतान किया गया।

घुवारा इन सभी दस्तावेज़ों के साथ हाईकोर्ट पहुंचे। तब मुख्य न्यायाधीश जस्टिस अजय खानविलकर और जस्टिस संजय यादव की बेंच ने मुख्य सचिव को मामले में जांच कर रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा। घुवारा ने जो दस्तावेज़ जमा किए, वो बताते हैं कि जिन नंबरों के तहत दोपहिया वाहनों को दर्ज किया गया था, उन्हीं के ज़रिेए कई ट्रक निर्माण सामग्री को पहुंचाया गया।
 
मुख्य तकनीकी परीक्षण विभाग की जांच में सामने आए अहम तथ्य

- सागर जिले में 40.17 करोड़ रुपये की कीमत के 84 बांध बनाए गए। छत्तरपुर जिले में 29.77 करोड़ रुपये के 85 बांध बने, वहीं टीकमगढ़ जिले में 20.88 करोड़ रुपये से 65 बांध बनाए गए। दमोह में 18.55 करोड़ रुपये से 53 बांध, पन्ना में 15.78 करोड़ रुपये से 35 और दतिया में 11.98 करोड़ रुपये से 28 बांधों का निर्माण हुआ।

- इन सभी बांधों की कुल कीमत 210 करोड़ रुपये थी। आरोप है कि इन बांधों का सत्तर फ़ीसदी काम घटिया निर्माण सामग्री से पूरा किया गया। बांध बनाने के लिए मूल डिज़ाइन का पालन नहीं हुआ और बांध के नियमों का उल्लंघन करने वाले ठेके दिए गए।

- वन विभाग ने गिट्टी और दूसरी निर्माण सामग्री को पहुंचाने के लिए मोटरसाइकिलों और स्कूटरों का उपयोग किया। कई जगह एक तालाब की खुदाई हुई, लेकिन दो तालाबों का भुगतान किया गया।

- पन्ना जिले में 9 जल परियोजनाओं के आकस्मिक निरीक्षण से भारी भ्रष्टाचार का खुलासा हुआ है।

- 23 गाड़ियां, जिन्हें ट्रैक्टर और जेसीबी मशीन बताया गया था, वे मोटरसाईकिल, स्कूटर, ऑटो रिक्शा और कार निकलीं।

- 9 जल परियोजनाओं में से पांच का कभी निर्माण ही नहीं हुआ, जबकि इसके लिए जरूरी पैसे का भुगतान हो गया।

- कई साल पहले मर चुके व्यक्ति के नाम पर वाउचर्स के ज़रिए भुगतान कर दिया गया।

- सामग्री खरीदने के नियमों का उल्लंघन हुआ।

- जिन मोटरगाड़ियों से ट्रांसपोर्ट किया गया, उनके रजिस्ट्रेशन नंबर को रिकॉर्ड किए बिना ही भुगतान कर दिया गया।

- टीकमगढ़, दमोह, छत्तरपुर और दतिया जिलों में करीब 60 फ़ीसदी पैसे का गबन किया गया।

अंग्रेजी में लिखा मूल आलेख आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर पढ़ सकते हैं।

MP: EOW Begins Probe in 3800-crore ‘Bundelkhand Package Scam’

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest