Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

"आम लोगों और पार्टियों पर नहीं प्रदेश सरकार पर हो हत्या का मुकदमा"

राजधानी लखनऊ में सीपीएम राज्य मुख्यालय पर भेजे गए नोटिस में आरोप लगाया गया है कि CAA के विरोध में हुए प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा के लिए पार्टी के नेता और कार्यकर्ता ज़िम्मेदार हैं।
lucknow protest

भारत की कम्युनिस्ट पार्टी- मार्क्सवादी (सीपीएम) को प्रशासन द्वारा एक नोटिस देकर 19 दिसंबर को लखनऊ में हुई हिंसा का दोषी बताया गया है। वामपंथी नेताओं का कहना है कि सरकार इस तरह की नोटिस देकर लोकतांत्रिक ढंग से उठने वाली असहमति की आवाज़ों को दबाना चाहती है।

राजधानी लखनऊ में 10 विधानसभा मार्ग पर स्थित सीपीएम राज्य मुख्यालय पर भेजे गए नोटिस में प्रशासन द्वारा आरोप लगाया गया है कि नागरिकता संशोधन क़ानून के विरोध में हुए प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा के लिए पार्टी के नेता और कार्यकर्ता ज़िम्मेदार हैं। नगर मजिस्ट्रेट के कार्यालय द्वारा भेजे गए नोटिस में पार्टी नेताओ से प्रश्न किया गया है कि जब उन्हें मालूम था कि लखनऊ में 19 दिसंबर को धारा 144 लगी हुई थी, तो उन के पार्टी कार्यकर्ता नागरिकता संशोधन क़ानून के विरोध में प्रदर्शन करने क्यों निकले थे?

e30f01a4-6281-4d22-b64d-c179cdc26192.jpg

पार्टी के राज्य सचिव छोटेलाल पाल को संबोधित प्रशासन द्वारा भेजे नोटिस में आरोप लगाया गया है कि पार्टी के नेताओं के उकसाने से ही राजधानी में हिंसा भड़की।राजधानी लखनऊ में 19 दिसंबर हुई आगज़नी और सरकारी व ग़ैर सरकारी संपत्ति के नुक़सान के लिए भी सरकारी नोटिस में पार्टी को ही ज़िम्मेदार ठहराया गया है। बता दें कि सीपीएम को यह नोटिस सीआरपीसी की धारा 149 के तहत दिया गया है।

वामपंथी दलों ने सीपीएम को प्रशासन द्वारा दिए गए नोटिस की निंदा की है।सीपीएम ने प्रशासन द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को निराधार बताया है। पार्टी के सचिव छोटेलाल पाल का कहना है कि 19 दिसंबर को सभी वामपंथी दलों द्वारा संयुक्त रूप से नागरिकता संशोधन क़ानून के विरोध में सारे भारत में प्रदर्शन का आह्वान किया गया था।

इसी के तहत सीपीएम कार्यकर्ताओं ने लखनऊ में हुए प्रदर्शन में लोकतांत्रिक ढंग से हिस्सा लिया था। लेकिन पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा किसी भी हिंसक कार्रवाई में हिस्सा नहीं लिया गया।छोटेलाल के अनुसार पुलिस-प्रशासन बिना द्वारा बिना किसी आधार और सुबूत के आरोप लगा रहा है। उन्होंने कहा कि वास्तविकता यह है कि प्रशासन सरकार के इशारे पर उस के राजनीतिक विरोधियों को निशाना बना रहा है।

सीपीएम की वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद सुभाषिनी अली ने भी पार्टी को नोटिस दिए जाने की निंदा की है। सुभाषिनी अली कहती हैं कि उत्तर प्रदेश में ‘अंधेर नगरी चौपट राज’ चल रहा है। उनके अनुसार यह इतिहास में पहली बार हो रहा है कि किसी पार्टी को लोकतांत्रिक ढंग से किए गए विरोध प्रदर्शन के लिए नोटिस भेजा गया है। सुभाषिनी ने बताया कि पार्टी द्वारा नोटिस का जवाब प्रशासन को दे दिया गया है।

वामपंथी दल सीपीआई ने कहा है कि सीपीएम नोटिस देना, योगी आदित्यनाथ सरकार के तानाशाही रवैये को दर्शाता है। सीपीआई नेता अतुल कुमार अंजान ने न्यूज़क्लिक के लिए बताया कि न सिर्फ़ लखनऊ में बल्कि प्रदेश के दूसरे भागों में भी वामपंथियों को भाजपा सरकार द्वारा निशाना बनाया जा रहा है। अतुल कुमार अंजान के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में क़रीब 67 वामपंथी जेल में बंद हैं।

सीपीआई नेता ने कहा जिनको जेलों में बंद किया गया है उनके ख़िलाफ़ हिंसा का कोई भी सुबुत पुलिस-प्रशासन के पास नहीं है। उन्होंने ने आरोप लगया प्रदेश सरकार बदले की भावना से कार्रवाई कर रही है।

अतुल कुमार अंजान ने कहा कि आम लोगों और दूसरी पार्टियों पर मुक़दमा चलाए जाने और उनको नोटिस देने के बदले स्वयं प्रदेश सरकार पर शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर रहे 18 लोगों की हत्या किए जाने का मुक़दमा चलाया जाना चाहिए है। क्योंकि मीडिया द्वारा जो तस्वीरें सामने आयी है उसमें साफ़ दिख रहा है कि उत्तर प्रदेश पुलिस प्रदर्शनकारियों पर बल प्रयोग कर रही है और गोलियां चला रही है।

सीपीआई (एमएल) का कहना है कि कोई क़ानून लोकतांत्रिक देश में नागरिकों को संवैधानिक ढंग से प्रदर्शन करने से नहीं रोक सकता है। इस तरह की कार्रवाइयों से भविष्य में उठने वाली असहमति की आवाज़ों को दबाया भी नहीं जा सकता है। पार्टी के नेता रमेश सिंह सेंगर ने बताया कि 19 दिसंबर से पहले ही उन के ऊपर प्रशासन का दबाव था कि वह स्वयं और उनकी पार्टी के कार्यकर्ता नागरिकता संशोधन क़ानून के विरोध में परिवर्तन चौक,लखनऊ पर होने वाले प्रदर्शन में शामिल न हो। उन्होंने बताया कि इसके लिए 19 दिसंबर से पहले क़रीब तीन बार पार्टी के मुख्यालय पर पुलिस भी आयी थी।

रमेश सिंह सेंगर ने बताया कि विरोध प्रदर्शन के दिन पुलिस ने ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) के दो छात्रों को हिरासत में ले लिया था। लेकिन सुबूत न होने के आधार पर दोनों को उसी रात छोड़ दिया गया। परंतु देर रात लिखी गई एफ़आइआर में आइसा को नाम फिर से शामिल कर लिया गया है।

उन्होंने कहा कि अब प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार मनमाने ढंग से दमन का चक्र चला रही है। बेगुनाह प्रदर्शनकारियों पर गोलियां चलायी जा रही हैं और उनको जेल भेजा जा रहा है। रमेश सिंह सेंगर कहते हैं कि भाजपा सरकार पुलिस द्वारा दमन करके विपक्ष की असहमति की आवाज़ को नहीं दबा सकती है। इस दमन से किसी को कोई भय नहीं है और भविष्य में होने वाले आंदोलनों पर इस का कोई प्रभाव भी नहीं पड़ेगा

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest