Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

नौकरियाँ ही नौकरियाँ! बस करने वाला चाहिए

मोदी जी बता बता कर, समझा समझा कर थक गये कि नौकरियों की कमी नहीं है, बहुत नौकरियाँ हैं, बस करनेवाले चाहिए। पर हम मानने के लिए तैयार ही नहीं हैं। बस एन एस एस ओ ने कहा और हमने मान लिया कि नौकरी कम हैं, बेरोजगारी पिछले पैंतालीस साल में सबसे ऊंचे स्तर पर है।
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर। (साभार : topsy.one)

नौकरियाँ तो बहुत हैं। यह तो लोगों की नज़र का ही खोट है कि उन्हें नौकरियाँ दिखाई ही नहीं देतीं। और न जाने यह पता नहीं कौन सी संस्था है एन एस एस ओ (NSSO) जिसने कह दिया कि नौकरी कम हैं, बेरोजगारी पिछले पैंतालीस साल में सबसे ऊंचे स्तर पर है, और हमने मान लिया। मोदी जी बता बता कर, समझा समझा कर थक गये कि नौकरियों की कमी नहीं है, बहुत नौकरियाँ हैं, बस करनेवाले चाहिए। पर हम मानने के लिए तैयार ही नहीं हैं। बस एन एस एस ओ ने कहा और हमने मान लिया। पहले कभी इस संस्था का नाम भी सुना था। नहीं सुना था न! क्या ऐसे ही कोई कुछ भी कहेगा और हम मान लेंगे। मोदी जी को तो हम सालों से जानते हैं न। जब मोदी जी ने कह दिया कि बेरोजगारी नहीं है तो नहीं है, बस सौ बातों की एक बात।

tirchi najar after change new.png

जो लोग एन एस एस ओ की रिपोर्ट को ठीक मान रहे हैं और उसको लेकर शोर मचा रहे हैं, उन्हें पता ही नहीं है कि मोदी जी के शासन काल में कितनी सारी नयी तरह की नौकरियाँ निकली हैं। ऐसी नौकरियाँ भी हैं जिनके लिए कोई खास तरह की योग्यता की जरूरत नहीं है। यहाँ तक कि स्कूली शिक्षा की भी नहीं।

सबसे पहले तो बात करते हैं गौरक्षक की नौकरी की। ये वो लोग हैं जो गौ माता की रक्षा करते हैं और उसके बहाने कुछ भी कर सकते हैं। इस नौकरी को करने के लिए किसी योग्यता की आवश्यकता नहीं है। इस नौकरी का पढ़ाई लिखाई से भी कोई संबंध नहीं है। पर अगर आप बजरंग दल, हिन्दू महासभा, विश्व हिंदू परिषद जैसी किसी चीज से संबंधित हैं तो यह विशेष योग्यता हो सकती है। पर हाँ, एक योग्यता अवश्य होनी चाहिए, कि आप हिंदू अवश्य हों। अन्य धर्म के लोगों के लिए यह नौकरी नहीं है। गौरक्षक की नौकरी के लिए गौभक्त होना नहीं, दिखना आवश्यक है। और आपको अफवाह फैलाने का काम भी अच्छी तरह से आना चाहिए। दूसरे धर्म के लोगों से घृणा करते हों, यह भी आवश्यक है। विधर्मी लोगों के खाने में झांकने की क्षमता एक गौरक्षक को बेहतर गौरक्षक बनाती है। गौरक्षक को इतना समझदार तो होना ही चाहिए कि वह किसी भी ट्रक-टैम्पो को देखते ही समझ जाये कि इसमें गौ वंश लदा है या नहीं। साथ ही ड्राइवर या सवारियों को देखते ही बता दे कि यह ट्रक कत्लखाने जा रहा हैं या नहीं। जो गौरक्षक यह पता चलते ही मानव हत्या पर उतर आए और दंगा फैला सके, उसका भविष्य इस फील्ड में बहुत उज्ज्वल रहता है। 

अगर आप को कुछ भी नहीं आता हो, सिर्फ गाली दे सकते हों। या फिर कुछ और आने के साथ-साथ गाली गलौज भी आती हो, तो फिर आपको शासक दल के आई टी सेल में नौकरी मिल सकती है। सुना जाता है कि वहां पर आपको आठ-दस हजार से लेकर लाखों रुपये प्रति माह की तनख्वाह मिल सकती है। भाजपा की आई टी सेल में नौकरी न मिलने पर आप विरोधी दलों के आइ टी सेल में नौकरी पा सकते हैं। स्कोप वहां भी काफी है भले ही सैलरी कम हो सकती है। फेक न्यूज बनाना, व्हाट्सऐप ग्रुप पर झूठ फैलाना, ट्रोल करना आदि इस नौकरी में प्रमुख कार्य हैं।

यदि आप थोड़ा बहुत रोमांटिक किस्म के हैं तो भी आपके लिए आपके मन मुताबिक रोजगार की गारंटी है। शैक्षणिक योग्यता का यहां भी कोई महत्व नहीं है और न ही कोई जातिगत रिजर्वेशन है। पर धार्मिक रिजर्वेशन अवश्य है। इस श्रेणी में विशेष रूप से दो नौकरियाँ आती हैं। पहली एंटी रोमियो स्कवॉड की और दूसरी लव जिहाद विरोधी फोर्स। 

एंटी रोमियो स्कवॉड के लिए बस आपकी आँखें इतनी तेज होनी चाहिए कि आप एक स्त्री-पुरूष, लड़की-लड़के के जोड़े को दूर से ही पहचान सकें। फिर भले ही वे भाई-बहन हों या पति-पत्नी, एंटी रोमियो स्कवॉड के सदस्यों का काम है कि वे चालू हो जायें। लव जिहाद विरोधी फोर्स में नौकरी के लिए अधिक सजग होना पड़ता है। काम उनका भी एंटी रोमियो स्कवॉड जैसा ही है पर उससे कहीं ज्यादा अधिक मुश्किल है। लव जिहाद विरोधी फोर्स को लड़का-लड़की का धर्म का भी ध्यान रखना पड़ता है। अगर लड़का दूसरे धर्म का हो और लड़की हिंदू, तो फोर्स की बन आती है। फिर लव जिहाद विरोधी फोर्स के लोग कुछ भी कर सकते हैं। यहां तक कि दंगा भी भड़का सकते हैं। दंगा भड़काने की उनकी यह प्रतिभा बहुआयामी हो सकती है और  कहीं और भी काम आ सकती है।

यद्यपि आई टी सैल की नौकरी को छोड़ कर बाकी सभी नौकरियाँ आमतौर पर अवैतनिक हैं पर प्रतिभाशाली लोग सब जगह कमाई कर लेते हैं। वैसे भी ये नौकरियाँ राष्ट्र-भक्ति कहलाती हैं। और राष्ट्र-भक्ति के रोजगार में पैसा मिले या न मिले, सब चलता है।  ये रोजगार पकौड़े बनाने, बीडी़-सिगरेट पान की दुकान या पंक्चर लगाने जैसे रोजगारों से अलग हैं कयोंकि इनमें लागत कोई नहीं आती है, बस मुनाफा ही मुनाफा है। इसके अलावा इन रोजगारों को शासकीय संरक्षण भी प्राप्त है जो पकौड़े बनाने, बीडी़-सिगरेट पान की दुकान या पंक्चर लगाने जैसे रोजगारों को नहीं मिलता।

नोट : अगर मोदी जी दुबारा प्रधानमंत्री बन पाये तो इसी तरह की और भी नई नई नौकरियाँ लोगों को बहुतायत में मिलेंगी और देश से जल्द ही बची खुची बेरोजगारी भी दूर हो जायेगी।

(लेखक पेशे से चिकित्सक हैं।)

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest