Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

निजीकरण के खिलाफ बीईएमएल कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

निजीकरण के खिलाफ बीईएमएल कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (बीईएमएल लिमिटेड) के सैकड़ों कर्मचारियों ने 9 और 10 अगस्त 2017 को नई दिल्ली में जंतर मंतर पर रक्षा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम का निजीकरण करने के केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ दो दिवसीय प्रदर्शन का आयोजन किया।

इस धरने का आयोजन बीईएमएल कर्मचारी संघ और ऑफिसर्स गिल्ड द्वारा किया गया था जो कंपनी के 9000 कर्मचारियों की संख्या का प्रतिनिधित्व करता है।

सरकार ने बीईएमएल के 26% शेयरों को रणनीतिक खरीदार को बेचने का अक्टूबर 2016 में कैबिनेट कमेटी की एक बैठक में निर्णय लिया कि रणनीतिक खरीदार को प्रबंधन नियंत्रण स्थानांतरित कर दिया जाएगा।

बीईएमएल की संपत्ति करीब 50,000 करोड़ रुपए से ज्यादा है। ये एक मिनी रत्न कंपनी है जो रक्षा, खनन और रेलवे उपकरण बनाती है।  

कंपनी अपने शुरु से ही लाभकारी कंपनी रही है। पिछले दस वर्षों में अकेले 1141.36 करोड़ रुपए बीईएमएल मुनाफा कमाया।

1990 के दशक के आरम्भ से केंद्रीय सरकारें एक के बाद एक सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (पीएसयू) का निजीकरण करना शुरू कर दी थी।

बीईएमएल का निजीकरण करने का फैसला इसी क्रम में एक कदम आगे जाता है - यह पहली बार है कि रक्षा क्षेत्र के पीएसयू को निजी क्षेत्र के हाथों बेचा जा रहा है। यह निर्णय राष्ट्रीय सुरक्षा और आत्मनिर्भरता के लिए खतरों से भरा होने की आशंका है।

विरोध प्रदर्शनकर्ताओं द्वारा एक प्रेस वक्तव्य में कहा गया कि बीईएमएल मेट्रो और रेल डिब्बों के निर्माण में अग्रणी है, और इसके निजीकरण के साथ, बड़े पैमाने पर शहरी परिवहन क्षेत्र के उभरते बाजार में निजी कंपनियों के लिए लाभ का केंद्र हो जाएगा। इसमें कहा गया कि "विस्तारित खनन उद्योग में निजी कंपनियों के निहित स्वार्थ की जांच बीईएमएल की मौजूदगी से की जा रही है। रक्षा निविदाओं में निजी भागीदारी बढ़ने के साथ, बीईएमएल निजी कंपनियों के लिए रुकावट बन गया है। यही कारण है कि भारत सरकार के इस कदम के जरिए निजी लॉबी बीईएमएल के स्वामित्व पैटर्न को बदलने के लिए रातोंरात काम कर रही है।"

बैंगलोर, मैसूर, पलक्कड़ और कोलार गोल्ड फील्ड के बीईएमएल कर्मचारियों ने जंतर मंतर पर दो दिवसीय धरना में भाग लिया। उनमें से कई ने न्यूज़क्लिक को बताया कि बीईएमएल का निजीकरण भी पिछले कई निजीकरण सौदों की तर्ज में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के लिए होगा।

सीआईटीयू के महासचिव तपन सेन, लोकसभा सांसद एमबी राजेश, पी.के.श्रीमथी, डॉ ए संपत, पी के बिजू (केरल से सभी सीपीएम सांसद), सीएस पुट्टाराजू (जेडीयू सांसद, मांड्या, कर्नाटक) जोयस जॉर्ज (स्वतंत्र सांसद, इडूक्की केरल)  ने प्रदर्शनकारी कर्मचारियों के साथ एकजुटता में धरना को संबोधित किया। एमबी राजेश ने 4 अगस्त को लोकसभा में इस मुद्दे को उठाया था।

 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest