Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

'निज़ामुद्दीन मरकज़ः कोरोना पीड़ित को ही गुनहगार बनाने का घिनौना खेल'

खोज़ ख़बर के इस एपिसोड में वरिष्ठ पत्रकार भाषा सिंह ने बताया कि कोरोना पर भी सांप्रदायिक खेल खेलने के पीछे असली मकसद है सरकारों की नाकामी को छुपाना। ग़रीबों के बाद अब मुसलमानों को एक नया दुश्नम बनाकर नफ़रत का कारोबार चल रहा है।

खोज़ ख़बर के इस एपिसोड में वरिष्ठ पत्रकार भाषा सिंह ने बताया कि कोरोना पर भी सांप्रदायिक खेल खेलने के पीछे असली मकसद है सरकारों की नाकामी को छुपाना। ग़रीबों के बाद अब मुसलमानों को एक नया दुश्नम बनाकर नफ़रत का कारोबार चल रहा है। इंसानियत को शर्मसार करने वाले इस दुष्प्रचार में मीडिया का एक बड़ा हिस्सा लिप्त है, वह चिंताजनक है। साथ ही कोरोना लॉकडॉउन से 24 घंटे पहले मीडिया मालिकों संपादकों से वीडियो कॉन्फ्रेंस करके `पॉजिटिव ख़बरें' छापने पर रज़ामंदी करवाना--असल रिपोर्टिंग और ख़बरों पर कुठाराघात है।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest