Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

कोलंबिया : सोशल लीडर व शांति समझौते के हस्ताक्षरकर्ताओं की हत्या 2021 में भी जारी

इस वर्ष के पिछले तीन दिनों में दो सोशल लीडर और एफ़एआरसी गुरिल्ला ग्रुप के शांति समझौते के दो हस्ताक्षरकर्ताओं की कोलंबिया में हत्या की गई।
कोलंबिया

कोलंबिया में मानवीय त्रासदी 2021 में भी जारी है। इस देश में इस वर्ष के पिछले तीन दिनों में दो सोशल लीडर, रिवॉल्यूशनरी आर्म्ड फोर्सेस ऑफ कोलंबिया (एफएआरसी) गुरिल्ला ग्रुप के दो पूर्व-लड़ाके और एक पूर्व-लड़ाका के परिवार के एक सदस्य की हत्या कर दी गई।

वर्ष 2016 में क्यूबा के हवाना में पूर्व सरकार के साथ हस्ताक्षर किए गए शांति समझौतों के हिस्से के रूप में गुरिल्ला ग्रुप के निरस्त्रीकरण के बाद उभरे कॉमन अल्टरनेटिव रिवोल्यूशनरी फोर्सेस (एफएआरसी) राजनीतिक दल ने 3 जनवरी को पूर्व गुरिल्ला लड़ाके डुवान आर्लेड गालिंडेज़ नाडिया की हत्या की निंदा की।

डुवान गालिंडेज की हत्या काकेडा डिपार्टमेंट में कार्टाजेना डेल चेरा नगरपालिका में 2 जनवरी की रात को की गई थी। उन्हें एक रेस्तरां के बाहर एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा गोली मार दी गई थी और अस्पताल ले जाते समय उनकी मृत्यु हो गई। शांति समझौते पर हस्ताक्षर करने के बाद से मारे गए पूर्व एफएआरसी लड़ाकों का आंकड़ा डुवान की हत्या के साथ 251 तक पहुंच गया।

इससे पहले 1 जनवरी को एफएआरसी पार्टी ने शांति समझौते के हस्ताक्षरकर्ता योलांडा ज़बाला माजो और उनकी बहन रीना ज़बाला की हत्या की निंदा की।

योलांडा और उनकी बहन की हत्या एंटिओक्विया डिपार्टमेंट में ब्रिसेनो नगरपालिक में 1 जनवरी को तड़के हत्या कर दी गई थी। सुबह 4 बजे अज्ञात हथियारबंद लोग उनके घर में घुस गए इन बहनों को जबरदस्ती ले गए और बाद में उनकी हत्या कर दी।

इसी दिन 1 जनवरी को सोशल लीडर गेरार्डो लियोन को मेटा डिपार्टमेंट में प्यूर्टो गैटान नगरपालिका में हथियारबंद बदमाशों द्वारा मार दिया गया था। गेरार्डो लियोन शिक्षक थें और कोलंबियाई फेडरेशन ऑफ एजुकेशन वर्कर्स (एफईसीओडीई) के सदस्य थें।

इसके अलावा 1 जनवरी को फिर एक अन्य सोशल लीडर, शिक्षक और एफईसीओडीई के सदस्य डिएगो बेटनकोर्ट हिगुएरा को कैसनारे डिपार्टमेंट में योपाल नगरपालिका में मार दिया गया था।

गेरार्डो लियोन और डिएगो बेटनकोर्ट की हत्या के साथ 2021 में दो सोशल लीडर और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं की हत्या हो चुकी है।

इंस्टीट्यूट ऑफ डेवलपमेंट एंड पीस स्टडीज (आईएनडीईपीएजेड) के अनुसार पिछले साल 2020 में 310 पर्यावरणविदों, मानवाधिकार कार्यकर्ताओं, किसान और सोशल लीडर और एफएआरसी के 64 पूर्व लड़ाके मारे गए।

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest