Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

अमेरिका ने बढ़ते विरोध के बीच अपने सैनिकों को स्थानांतरित करने का फैसला किया

हालांकि आधिकारिक तौर पर नहीं कहा गया है लेकिन इस क्षेत्र में इराकी विद्रोहियों की मजबूत उपस्थिति के मद्देनज़र अमेरिकी सैनिकों को सुरक्षित शिविरों में स्थानांतरित करना महत्वपूर्ण कारणों में से एक माना जाता है।
अमेरिका ने बढ़ते विरोध के बीच अपने सैनिकों को स्थानांतरित करने का फैसला किया
Image courtesy: bbc

अमेरिका ने इराक में तीन प्रमुख ठिकानों को खाली करने और उन्हें इराकी सेना को सौंपने का फैसला सोमवार 16 मार्च को किया है। अमेरिकी सेना इन ठिकानों को छोड़ देगी और अपने सैनिकों शेष पांच ठिकानों पर स्थानांतरित कर देगी। तीन ठिकानों की पहचान इराक-सीरिया सीमा के पास अल-क़इम, क़ायरा एयरफ़ील्ड वेस्ट और किरकुक के रूप में की गई है।

प्रेस टीवी के अनुसार इराकी सेना ने आधिकारिक तौर पर अमेरिकी सैनिकों को देश छोड़ने के लिए कहा है और शनिवार 14 मार्च को की गई कई पॉपुलर मोबलाइजेशन फोर्सेज (पीएमएफ) या हसद अल-शाबी शिविरों पर अमेरिकी हमलों की निंदा की है।

पीएमएफ शिविरों पर हमले ताजी शिविर पर हुए हमलों के बाद किए गए थे जिसमें 3 विदेशी सैनिकों की मौत हो गई थी। इराकी सेना द्वारा जारी बयान के अनुसार अमेरिकी सैनिकों पर हमले सरकार की अनुमति के बिना इराक के अंदर हमले करने के क्षमा योग्य नहीं हो सकते।

यूएस सेक्रेट्री ऑफ स्टेट माइक पोम्पिओ ने पहले किसी भी हमले का बदला लेने के अपने अधिकारों का दावा किया है। हालांकि, शिविरों से सैनिकों को वापस लेने का सोमवार का निर्णय इराक में अमेरिकी सैनिकों की सुरक्षा को लेकर बढ़ती चिंताओं का संकेत है।

अमेरिका द्वारा 3 जनवरी को कमांडर अबू मेहदी अल-मुहांदिस की हत्या के बाद पीएमएफ ने कई मौकों पर अमेरिकी सैनिकों को देश छोड़ने के लिए कहा है।

5 जनवरी को इराकी संसद में एक प्रस्ताव पारित किया गया था जिसमें सभी विदेशी सैनिकों को देश छोड़ने के लिए कहा गया था।

अमेरिका और अन्य विदेशी सैनिकों ने तब से अपने ठिकानों पर कई रॉकेट हमलों का सामना किया और इन हमलों में कई सैनिक मारे गए और घायल हुए।

अमेरिका ने वर्ष 2003 में इराक पर आक्रमण किया और बड़ी संख्या में अपने सैनिकों को वहां तैनात किया। हालांकि बाद में अधिकांश सैनिकों को वापस बुला लिया गया था लेकिन उनकी उपस्थिति को 2014 में इस्लामिक स्टेट या आईएसआईएस के उदय के बाद बढ़ा दिया गया। देश में इस समय लगभग 5200 अमेरिकी सैनिक हैं। 2017 में इस्लामिक स्टेट की हार के बाद से इराक में सैनिकों की उपस्थिति एक प्रमुख राजनीतिक मुद्दा बन गया है।

 साभार : पीपल्स डिस्पैच

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest