Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

ईजिप्ट : कोविड-19 संक्रमण के एक दिन में सबसे ज़्यादा मामले

अपर्याप्त सुरक्षा उपायों की शिकायतों के बीच देश में नाइट कर्फ़्यू और हिस्सों में लॉकडाउन लागू करने का निर्णय लिया गया है।
ईजिप्ट

16 अप्रैल को ईजिप्ट में एक दिन में कोरोना संक्रमण के झांसे ज़्यादा मामले दर्ज किए गए। देश के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार गरुवार को सबसे ज़्यादा 168 नए मामले सामने आये हैं, जिससे अब कुल मामलों की संख्या 2673 और मौतों की संख्या 196 हो गई है।

ईजिप्ट ने पहले ही स्कूल-कॉलेज, बड़ी प्रार्थना सभा, खेल आयोजनों को बंद कर के देश में पार्शियल लॉकडाउन लागू कर दिया है। यहाँ 10 घंटे का देशव्यापी नाइट कर्फ़्यू भी लागू किया गया है।

प्रधानमंत्री मुस्तफ़ा मदबौली ने गुरुवार को ऐलान किया कि देश में सोमवार को शाम-ए-निसिम के मौक़े पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ को रोकने के लिए सार्वजनिक परिवहन को बंद कर दिया जाएगा।

देश में ग़रीबी दर 32% है और लॉकडाउन की वजह से दिहाड़ी पर काम करने वाले मज़दूरों को काफ़ी परेशानी हुई है। सरकार द्वारा मज़दूरों को 500 इजिप्शियन पाउंड मिलने की सरकारी योजना में भ्रष्टाचार की भी ख़बरें सामने आई हैं। केयर, शिक्षा और टूरिज़्म इंडस्ट्री और अन्य उद्योगों में महिलाओं की संख्या बहुमत में हैं, और वे अपने भविष्य को लेकर परेशान हैं।

इसी दौरान सरकारी एहरामऑनलाइन ने जानकारी दी कि ईजिप्ट की संसद आपातकाल क़ानून में संशोधन कर के राष्ट्रपति अब्देल फ़तह अल-सीसी को कोरोना महामारी से लड़ने के किये अतिरिक्त शक्तियां देने की फ़िराक में है।

अखबार ने जनकारी दी कि आने वाले शनिवार को राष्ट्रपति की आपातकाल शक्तियों में संशोधन होंगे जिसके तहत वे "लॉकडाउन लागू करने, नागरिकों को आर्थिक और अन्य मदद पहुंचाने, मेडिकल को रिसर्च को आर्थिक मदद देने, जर्जर अर्थव्यवस्था उद्योग को आर्थिक और अन्य समर्थन देने, कुछ टैक्स का भुगतान आगे बढ़ाने और स्कूल या अन्य युवा संस्थानों को फ़ील्ड हॉस्पिटल बनाने में सक्षम हो जाएंगे।"

रिपोर्ट के अनुसार संसद कानून में देरी करने या व्यापार के लिए कर और सामाजिक बीमा के भुगतान में छूट प्रदान करने के लिए एक कानून पर विचार करेगी, बशर्ते वे अपने श्रमिकों को आग न दें। पेंशन कानून में 80% तक मूल्य बढ़ाने के लिए कुछ बोनस जोड़ने के लिए भी संशोधन किया जाएगा।

अनुमान है कि ईजिप्ट में कोरोना वायरस महामारी की वजह से आर्थिक संकट आ सकता है। यहाँ का टूरिज़्म और सूज़ कैनाल रिवेन्यू पूरी तरह ख़त्म हो जाएगा। इसपर GCC और अन्य उद्योगों में काम करने वाले नागरिकों की तरफ़ से प्रेषण की कमी का भी प्रभाव पड़ेगा। यह तीनों उद्योग देश की 15%  जीडीपी में योगदान देते हैं

साभार : पीपल्स डिस्पैच

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest