Skip to main content
xआप एक स्वतंत्र और सवाल पूछने वाले मीडिया के हक़दार हैं। हमें आप जैसे पाठक चाहिए। स्वतंत्र और बेबाक मीडिया का समर्थन करें।

पहलू खान मॉब लिंचिंग मामले में छह आरोपी बरी

अपर लोक अभियोजक योगेंद्र सिंह खटाणा ने अलवर के अतिरिक्त सत्र न्यायालय (संख्या एक) के बाहर संवाददाताओं को बताया, ‘‘अदालत ने छह आरोपियों को संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया है।’’
pehlu khan

जयपुर : अलवर की एक अदालत ने बहुचर्चित पहलू खान भीड़ हत्या (मॉब लिंचिंग) मामले में छह आरोपियों को बुधवार को बरी कर दिया।

अदालत ने आरोपियों को संदेह का लाभ देते हुए बरी किया है।

अपर लोक अभियोजक योगेंद्र सिंह खटाणा ने अलवर के अतिरिक्त सत्र न्यायालय (संख्या एक) के बाहर संवाददाताओं को बताया, ‘‘अदालत ने छह आरोपियों को संदेह का लाभ देते हुए बरी कर दिया है।’’

उन्होंने कहा,‘‘फैसले की प्रति अभी हमें नहीं मिली है। फैसले का अध्ययन करने के बाद हम अपील करेंगे।’’

उल्लेखनीय है कि इस मामले में कुल नौ आरोपियों में तीन नाबालिग हैं, जिनका मामला किशोर न्यायालय में चल रहा है।

यह घटना दो साल पहले की है, जब खान एक अप्रैल 2017 को जयपुर से दो गाय खरीद कर जा रहे थे तभी बहरोड़ में भीड़ ने गो तस्करी के शक में उन्हें रोक लिया। खान और उसके दो बेटों की भीड़ ने पिटाई की। तीन अप्रैल को इलाज के दौरान अस्पताल में खान की मौत हो गयी।


आपको बता दें कि इस मामले में गवाही से रोकने के लिए गवाहों पर हमले भी हुए। सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सभी गवाहों को सुरक्षा की मांग करते हुए यह भी माँग की कि केस को बहरोड़ से हटा कर जयपुर या दिल्ली में स्थानांतरित कर दिया जाए।

इसे पढ़ें : पहलू खान मामले के गवाहों पर जानलेवा हमला, सुरक्षा की मांग 

आपको ये भी बता दें राजस्थान पुलिस ने पहलू खान के खिलाफ गोतस्करी के मामले में चार्जशीट दायर की। इस चार्जशीट में पहलू के साथ उनके दोनों बेटों इरशाद और आरिफ को भी नामजद किया गया है। नई चार्जशीट जिसमें पहलू खान पर मरणोपरांत आरोप लगाया गया है, यह पिछले वर्ष 30 दिसंबर को तैयार की गई थी। इस दौरान राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बन चुकी थी।


इसे भी पढ़ें : अलवर लिंचिंग: बीजेपी राज में मारे गए पहलू खान कांग्रेस राज में गो-तस्कर बने


(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

 

अपने टेलीग्राम ऐप पर जनवादी नज़रिये से ताज़ा ख़बरें, समसामयिक मामलों की चर्चा और विश्लेषण, प्रतिरोध, आंदोलन और अन्य विश्लेषणात्मक वीडियो प्राप्त करें। न्यूज़क्लिक के टेलीग्राम चैनल की सदस्यता लें और हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित हर न्यूज़ स्टोरी का रीयल-टाइम अपडेट प्राप्त करें।

टेलीग्राम पर न्यूज़क्लिक को सब्सक्राइब करें

Latest